July 28, 2022
खरीक प्रखंड के डीलरों ने उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं करने को लेकर नवगछिया SDO को दिया आवेदन
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04खरीक प्रखंड के डीलरों ने उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं करने को नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र पाल को सामूहिक रूप से आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि किरासन तेल का विभागीय स्तर से मूल्य में भारी वृद्धि होने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं किया जा रहा है। जिसके हमलोग भी किराशन तेल का उठाव करने में सक्षम नहीं हैं।इसलिए हमलोगों का जुलाई माह का आवंटन नहीं किया जाय। आवेदन में डीलर संघ का प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार समेत महेश लाल, हरि किशोर राजपाल, रामविलास राय, अजय कुमार रजक, सुबोध यादव, सुचित्रा कुमारी सहित बड़ी संख्या में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के डीलरों के हस्ताक्षर थे। DESK 04