Month: July 2022

भागलपुर में आई ट्रिपल सी के माध्यम से शहर में सीसीटीवी और ट्रैफिक लाइट जल्द लगेंगे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सीसीटीवी कैमरे की मदद से अब भागलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर रखी जाएगी नजर भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत आई ट्रिपल सी के माध्यम से शहर में सीसीटीवी और ट्रैफिक लाइट लगना हुआ है सुनिश्चित। अच्छी यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से यह काम शहर मे करवाया जा रहा है। आपको बतादें की ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरे की मदद से अब भागलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। इसकी जानकारी भागलपुर के नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि अब आई ट्रिपल सी के माध्यम से जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे वह नंबर रीड करेगी और चालान ऑटोमेटिक कट हो जाएगा। इसका […]

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर का निरीक्षण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी शैक्षणिक सुविधा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं पर भी की चर्चा भागलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण करने साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव लोकेश कुमार पहुंचे भागलपुर। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी भागलपुर के शैक्षणिक गतिविधि एवं मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारियां ली और कई बिंदुओं पर वार्ता की गई। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सचिव लोकेश कुमार ने पॉलिटेक्निक के शैक्षणिक गुणवत्ता में और सुधार करने एवं मूलभूत सुविधाओं पर भी और विस्तार करने की बात कही, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यहां के छात्रों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में अच्छे गुणवत्ता के साथ शिक्षा दी जा रही है। इसे और बेहतर करने की जरूरत है, उसे भी जल्द किया जाएगा । […]

अजगैबीनाथ धाम मे सावन आमवस्या को लेकर लाखों कांवडियों ने गंगा स्नान कर जल भर कर बोलबम के जयकारों के साथ देवघर हुये रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास के आमवस्या को लेकर कांवडियों की भीड उमड पडी हैं।सुबह से ही अजगैबीनाथ गंगा घाट मे बिहार, झारखंड ,पक्षिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के कांवडिया उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करते हुये।बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये पैदल ,बस यात्रा,एंव.निजीवाहनो से देवघर बोल बम के नारों के जयकारे लगाते हुये।बैधनाथ धाम के लिये निकल पडे हैं। वहीं हेप्पी जबलपुर से आये कांवडिया नीलम सोनी सहित अन्य कांवडिया ने अजगैबीनाथ गंगा घाट कि व्यवस्था अच्छी बताते हुये कहा कि अजगैबीनाथ धाम आने से बाबा भोलेनाथ कि अनुभूति मिलती हैं।सारे कष्ट यहां आकर दुर हो जाते हैं।बाबा भोलेनाथ को हर वर्ष गंगा जल चढाने आते हैं हम सभी भक्तों कि सारी मनोकामनाएं […]

भागलपुर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जीरो माइल थाना के आस पास अतिक्रमण किए हुए जमीन को कराया जाएगा मुक्त ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने जीरो माइल थाना के आस पास स्थल का किया गया निरीक्षण अतिक्रमण करने वाले को कराया जाएगा खाली।वही हम आपको बता दे की जीरोमाइल थाना के पास चौराहा होने और सड़क के जप्त गाड़ीयो को सड़क के किनारे रखने के कारण गाड़ी को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना परता है।वही हम आपको बतादे की सड़क बहुत सकरा होने के कारण कभी भी किसी समय बड़ी घटना हो सकती है।वही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की जीरोमाइल चौराहा पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। इसको देखकर प्लान बनाकर जाम से निजात दिलाने की बात कही गई है। DESK 04

धरहरा 14 नंबर रोड पर अनाज लदे पिकअप का पहिया ब्लास्ट, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया  – धरहरा 14 नंबर रोड पर अनाज लदे पिकअप का पहिया ब्लास्ट कर जाने के बाद चालक ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बड़ी घटना को टाल दिया है. मालूम हो कि चालक ने स्कूली बच्चों से भरे एक टोटो से महज दस फीट दूर ही पिक अप को नियंत्रित कर लिया. जानकारी मिली है कि पिकअप वैन काफी रफ्तार में मकंदपुर चौक की ओर से आ रही थी. इसी बीच पिकअप वैन का पिछला चक्का एकाएक ब्लास्ट कर गया. स्थानीय लोगों को लगा कि अब पिकअप और टोटो की जबरदस्त टक्कर हो जाएगी लेकिन समय रहते चालक ने वैन को नियंत्रित कर लिया. स्थानीय लोगों ने चालक की सराहना की है. DESK 04

नवगछिया के मधुसुदनपुर बैसी में बिस्कूट बेचने वाले को दबिया से काटकर कर दिया गंभीर रूप से जख्मी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र के मधुसुदनपुर बैसी में पीपल पेड़ के पास बिस्कूट बेचने वालों को दबिया से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया हैं। घायल जहांगीरपुर बैसी निवासी मु. हाफिज इम्तियाज हैं। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। हाफिज इम्तियाज बेहोशी के हालत में हैं। चेहरे, सर व शरीर के कई हिस्सों में दबिया से कटा हुआ गहरा जख्म हैं। शरीर पर लाठी से चोट के निशान हैं। अपराधियों ने मारपीट कर उसे सड़क पर फेक दिया था। उस रास्ते से गुजर रहे टेम्पो वालों ने इसकी सूचना जहांगीरपुर गांव के लोगों को दिया। सूचना पाकर गांव […]

गोपालपुर के डुमरिया मध्य विद्यालय में बेंच डेक्स व अन्य सामग्री नहीं रहने से छात्रों एवं अभिवावकों ने किया हंगामा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया स्थित मध्य विद्यालय बेंच डेक्स व अन्य सामग्री नहीं रहने से छात्रों एवं अभिवावकों ने हंगामा किया। ग्रामीण चंदेश्वरी मंडल, रामप्रसाद, विशो शर्मा, कुंदन कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा छह से लेकर आठ वर्ग तक की पढ़ाई होती हैं। छात्र एवं छात्राओं के बैठने के लिए बेंच डेक्स की व्यवस्था नहीं हैं। विद्यालय में साफ सफाई भी ठीक नहीं हैं। चापानल के पास पानी जमा रहता हैं। सड़ा हुआ पानी बदबु देता हैं। वहीं शिक्षक भी दबी जुबान में कहते हैं शिक्षक के बैठने के लिए भी विद्यालय में कुर्सी नहीं हैं। श्यामपट्ट पर लिखने के चोक तक नहीं हैं। छात्रों के बीच बराबर मारपीट होते रहता हैं। शिक्षकों का छात्रों पर नियंत्रण नहीं […]

नीरा के आड़ में समूह से जुड़े सदस्य ने शराब और तारी बेचना कर दिया शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सफलता जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड अंतर्गत जीविका के द्वारा बीरबन्ना में पारस नीरा उत्पादक समूह बनाया गया था। जहां नीरा संग्रह बिक्री केंद्र शुरू हुआ था। लेकिन नीरा के आड़ में इस समूह से जुड़े सदस्य ने शराब और तारी बेचना शुरू कर दिया। इसलिए लगातार दो महीने में इसके परिवार से चार सदस्य को उत्पाद विभाग में गिरफ्तार करके जेल भी भेजा। लगातार उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के कारण नीरा संग्रह बिक्री केंद्र की छवि खराब हो गई क्योंकि इसके यहां शराब और तारी बिक रहा था। यूं तो बीरबन्ना चौक पर खुलेआम मनमाने दाम पर पुलिस को ठेंगा दिखाकर तारी बेचा जा रहा है।लेकिन आज तक पुलिस के द्वारा क्यों नहीं कार्रवाई […]

खरीक प्रखंड के डीलरों ने उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं करने को लेकर नवगछिया SDO को दिया आवेदन

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रखंड के डीलरों ने उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं करने को नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र पाल को सामूहिक रूप से आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि किरासन तेल का विभागीय स्तर से मूल्य में भारी वृद्धि होने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं किया जा रहा है। जिसके हमलोग भी किराशन तेल का उठाव करने में सक्षम नहीं हैं।इसलिए हमलोगों का जुलाई माह का आवंटन नहीं किया जाय। आवेदन में डीलर संघ का प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार समेत महेश लाल, हरि किशोर राजपाल, रामविलास राय, अजय कुमार रजक, सुबोध यादव, सुचित्रा कुमारी सहित बड़ी संख्या में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के डीलरों के हस्ताक्षर थे। DESK 04