Month: July 2022

पैगम्बर मौहम्मद मुस्तफा से सच्ची मोहब्बत ही सफलता की कुंजी -सज्जादानशीं , सालाना उर्स ए पाक का समापन   ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को  सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह एवं हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह के  दो दिवसीय उर्स ए पाक बडे ही धुमधाम से समापन हो गया. सुबह सात बजे से नौ बजे तक तक पैगम्बर मौहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के मुए मुबारक की जियारत मुरीदीन जायरीन को करायी गयी।पूरा खानका परिसर  मुरीदीन से भड़ा पड़ा था.दस बजे दिन से खानका परिसर  मे महफिले शमा व कब्बाली का हुआ.जलसे का संचालन मौलाना साजिद रजा ने किया. उर्स ए पाक व जलसे की सदारत कर रहे खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि पैगम्बर मौहम्मद मुस्तफा से सच्ची मोहब्बत ही सफलता […]

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर गरैया गांव के पास हाइवा ने ऑटो में मारा धक्का, 10 लोग घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

 – नवगछिया स्टेशन से अपने अपने घर के लिए ऑटो से रवाना हुए थे लोग नवगछिया प्रतिनिधि – परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव के पास एक हाइवा के धक्के से ऑटो पर सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सबों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घायलों में सन्हौला थाना के कैलकापुर के नवीन तांती की पत्नी 40 वर्षीय रेखा देवी, कहलगांव घोघा निवासी मटकू तांती की 36 वर्षीय पत्नी कंचन देवी, कंचन देवी का तीन वर्षीय पुत्र सोही कुमार, पुत्री 12 वर्षीय सीमा कूमारी, गौराडीह थाना के कैलकापुर निवासी42 वर्षीय प्रदीप तांती, सन्हौला के महादेवपुर निवासी 51 वर्षीय पगो तांती, उसकी 48 वर्षीय पत्नी गया देवी, सबौर के ममलखा निवासी हरी तांती की […]

वज्रपात से हुई मौत मामले में पुलिस ने शव का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के लछमिनियां बहियार में हुए वज्रपात से हुई मौत मामले में पुलिस ने मृतक छोटी परवत्ता निवासी दिनेश मंडल के शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है. बुधवार को दोपहर बाद तक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. मृतक के परिजन बासुकी मंडल, जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल और गुलशन कुमार ने बताया कि मृतक का परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है. सरकार से मुआवजे की मांग की गयी है. DESK 04

पिकअप वैन ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में मारा धक्का, छः स्कूली बच्चे और एक अभिभावक घायक, सबों की स्थिति गंभीर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो में जबरदस्त धक्का दे मारा, घटना में नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के छः बच्चे और एक अभिभावक घायल हो गए. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद सबों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. सभी घायल बच्चे और एक अभिभावक रंगरा के मंदरौनी गांव के हैं. घायलों में पंकज कुमार की पुत्री शालिनी कुमारी, अनिकेत कुमार के पुत्र आरव सिंह, रजनीश कुमार के पुत्र राज सिंह, अभिषेक कुमार की पुत्री आरोही कुमारी, कोमल कुमारी, रमन कुमार की पुत्री सिद्धि कुमारी और अभिभावक 62 वर्षीय अजय कुमार […]

हर घर तिरंगा अभियान के लिए नगर भाजपा ने की बैठक ||GS NEWS

दीपावली 2021नारायणपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर की बैठक राजेंद्र कॉलोनी में कौशल जैसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष भाजपा नवगछिया विनोद कुमार मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव उपस्थित हुए. बैठक में 3 अगस्त से 12 अगस्त तक पन्ना प्रमुख अभियान चलाकर पूरे नगर क्षेत्र में बनाने हेतु बैठक तिथि तय की गई. इसके लिए बैठक इंचार्ज भी बनाया गया. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने का भी अभियान चलेगा. राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में होने वाले कार्यक्रम 28 एवं 29 जुलाई पर विस्तृत चर्चा हुई. भाजपा कार्यालय नवगछिया में इससे संबंधित एक वजह से कल […]

47600 वृक्षारोपण किया जायेगा  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :- प्रखंड के ग्यारह पंचायत में  जिलाधिकारी के आदेशानुसार  27 व 28 जुलाई को सभी पंचायत में मनरेगा के तहत कुल 47600 वृक्षारोपण किया जायेगा.बुधवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार के नेतृत्व में जयपुर चुहर पूरब में वृक्षारोपण पोखर किनारे किया गया.बीडीओ ने बताया कि सभी अंचलाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व मनरेगा के पदाधिकारी के . नेतृत्व में सभी पंचायत में वृक्षारोपण किया जायेगा.वही मध्य विद्यालय बलहा पूरब का निरीक्षण किया जिसमें पठन पाठन संतोषजनक पाया लेकिन साफ सफाई को लेकर शिक्षक को फटकार लगाया. पीडीएस दुकान तीन का भी निरीक्षण किया गया.गुरूवार को डीडीसी नारायणपुर प्रखंड का निरीक्षण करेगी. DESK 04

एसपी ने किया विभिन्न थानों के कांडों का रिव्यू अनुसंधानकर्त्ता के साथ अलग -अलग, दिये कई आवश्यक निर्देश ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

गोपालपुर ,नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार की दोपहर को गोपालपुर थाना में रंगरा, इस्माइलपुर, परबत्ता, महिला व एससी एसटी थाना के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्त्ता के साथ विभिन्न कांडों का रिव्यू किया तथा अनुसंधानकर्त्ता को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने रंगरा ओपीध्यक्ष से एनएच 31 पर हुए स्कूली बच्चों के ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी ली तथा सभी थानाध्यकों को ओवरलोड वाहनों की धर -पकड करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूली वाहन पर विशेष नजर रखने का निर्देश थानाध्यकों को दिया तथा अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुँचाने की व्यवस्था करें. बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ने गोपालपुर थाना में विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ […]