Month: July 2022

नवगछिया के एक गाँव में घास काटने गयी महिला के साथ युवक ने किया बलात्कार ||GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घास काटने गयी एक 44 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही युवक द्वारा जबरन बलात्कार कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का कहना है घटना के दौरान पहले उसने खूब विरोध किया लेकिन युवक ने एक न मानी और उसके साथ कुकर्म किया. महिला ने कहा कि सोमावार को शाम सात बजे उसे छोड़ा गया. वह घर पर गुम शुम थी, जब नौ बजे उसके पति आये तो उसने पूरी बात बतायी. महिला ने कहा कि युवक ने उसे धमकी दी है कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी तो पूरे परिवार को जान मार देंगे. महिला का इलाज मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. मामले […]

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स  ए पाक शुरू,अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर के खानकाह  ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे मंगलवार को सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह एवं हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक का आगाज हो गया.सुबह में कुरानखानी व शाम में खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी के द्वारा मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया गया.उसके  बाद शानदार जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें औलमाए कराम व शायरे इस्लाम शिरकत किया.उर्स ए पाक में भागलपुर समेत राज्य के विभिन्न  जिलो से बडी संख्या मे जायरीन मुरीदीन पहुचें है. मजार शरीफ पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी, गुलपोशी ,फुलपोशी व नियाज फातिहा कर अमन चैन की […]

कारगिल में पाक घुसपैठियों को खदडते हुए शहीद हुए थे तिरासी के लाल हवलदार रतन सिंह ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कारगिल में पाक घुसपैठियों को खदडते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गाँव के अमर शहीद हवलदार रतन सिंह दो जुलाई को शहीद हो गये थे. हवलदार रतन सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1959 को भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के तिरासी गाँव में माता स्व स्नेहलता व पिता स्व केदार प्रसाद सिंह के घर पर हुआ था. हवलदार रतन सिंह पाँच भाई बहनें में सबसे बडे थे. प्राथमिक शिक्षा गाँव में तथा मैट्रिक की शिक्षा ननिहाल में प्राप्त किया. 28 फरवरी 1979 ई को बिहार रेजिमेंट केन्द्र से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार में पदस्थापित किये गये थे. इस दौरान उन्होंने सोमालिया में भाग लिया तथा सराहनीय कार्य किया. अपनी सेवा काल के दौरान मुख्यालय 42 पैदल बिग्रेड तथा […]

ट्रेक्टर के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया जीरो माइल के पास हॉटल बंजारा के पास मंगलवार को अहले सुबह एक अज्ञात ट्रेक्टर के चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर बिहार पुलिस की 112 सेवा में लगी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर किया गया. घायल युवकों में नारायणपुर के गनौल निवासी मो अबुजर और नारायणपुर निवासी मो अरमान है. घायल अवस्था में मो अबुजर ने बताया कि वे लोग एक जरूरी काम से नवगछिया बाजार जा रहे थे, पीछे से आ रहे एक […]

कारगिल दिवस पर निकाला गया जुलूस  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में बलहा से बापू द्वार चौक मधुरापुर तक नगर मंत्री मधुर मिलन नायक के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे. कहा कि आज का यह दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करने व उनके ऊपर गर्व करने का दिन है जिन्होंने हंसते हंसते भारत मां की सुरक्षा में अपने प्राणों का. बलिदान कर दिया. ऐसे निडर ,बहादुर एवं साहसी भारतीय सैनिकों को सत सत नमन है जिन्होंने कारगिल की चोटी को पाकिस्तानी आतंकवादियों से […]