Month: July 2022

नवगछिया में मनाया गया सामाजिक न्याय दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार) के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के मौके पर मंगलवार को नवगछिया के बिहारी धर्मशाला में बहुजन दावेदारी सम्मेलन आयोजित हुआ. इस मौके पर चर्चित बहुजन बुद्धिजीवी डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि वर्ण-जाति के आधार पर बहुजन अन्याय व वंचना के शिकार हुए हैं और अभी भी वह जारी है. इस अन्याय व वंचना को खत्म करने का सवाल ही सामाजिक न्याय का सवाल है. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद सामाजिक न्याय पर हमलों और सामाजिक न्याय के मोर्चे पर हासिल उपलब्धिओं को खत्म करने का नया दौर शुरु हुआ है. पटना से आए बहुजन […]

रंगरा में बीजेपी की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा के दुर्गा मंदिर प्रांगण में भाजपा रंगरा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा हुई और बूथ कमिटी के साथ साथ पन्ना प्रमुखों को बनाने पर विशेष जोर दिया गया. कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष बरूण सिंह की अध्यक्षता में हुई जबकि मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आदरणीय अनिल कुमार यादव जी थे. इसके अलावा उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र, महामंत्री मिथिलेश कुमार, किसान मोर्चा के जिला मंत्री हिमंशु ठाकुर, हरिबललभ झा, सुधांशु मिश्र, आशीष ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर और भाजपा के बहुत सारे कार्यकर्त्ता मौजूद थे. DESK 04

डीआरएम ने किया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर भी की चर्चा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान 1 सप्ताह का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में शहीदो एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को बताया गया साथ ही साथ लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए नाटक गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई 1 सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के समस्त समीक्षात्मक बैठक को लेकर डीआरएम ने कई अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम के कई बिंदुओं पर वार्ता की साथ ही. साथ भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए भी कई बिंदुओं पर उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली चाहे वह यात्रियों को टिकट कटाने में परेशानी साफ-सफाई शौचालय एवं […]

याराना भक्त मंडल कल निकालेगी कावड़ यात्रा, सैकड़ों की संख्या में कांवरिया भागलपुर से जल भरकर बासुकीनाथ धाम जलाभिषेक करने निकलेंगे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।याराना भक्त मंडल की कावड़ यात्रा भागलपुर से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी साथ ही साथ महाआरती ,कावर शोभा यात्रा, मां गंगा को अविरल निर्मल बनाने, स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने, विश्वशांति जन कल्याण की कामना हेतु यह यात्रा निकाली जा रही है ।इस कावड़ यात्रा में सैकड़ों कांवरिया शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं । वही आज याराना भक्त मंडल की कावर यात्रा को लेकर स्थानीय गोकुल गार्डन खर्मांचक में एक प्रेस वार्ता रखी गई और इस कल निकलने वाले भव्य कावड़ यात्रा की जानकारी दी गई ।प्रेसवार्ता में अमित कनोडिया मंडली महंत, अश्विनी जोशी मोंटी मंडली संरक्षक , जॉनी संथालिया मंडल संरक्षक के अलावे कई कार्यकर्ता शामिल थे । वही मीडिया […]

एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिहपुर थाना पुलिस का हाथ खाली ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

इसको लेकर नवगछिया पुलिस अधिक्षक सहित नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया आवेदन भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस पिछले एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नही ढूंढ सका मोनू कुमार और मोनू कुमार के अपहरणकर्ता को जी हां नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना पुलिस के द्वारा पिछले एक सप्ताह से अपहरित मोनू कुमार का अभी बिहपुर पुलिस का हाथ खाली है।वही इस मामले को लेकर सहोरी वाशी पीरित माता संगीता देवी और पिता विश्वनाथ प्रसाद सिंह लगातार जिला स्तर के पदाधिकारी नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित नवगछिया पुलिस अधिक्षक को भी. पुलिस के द्वारा ढीली रवैए की शिकायत की लेकिन उस शिकायत के बाद भी छेत्रीय पुलिस अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा वही […]

अनुमंडल कारा में संदेहास्पद मौत और सधोपुर गोली कांड के विरोध में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया स्टेशन से जूलूस निकाल कर अनुमंडल परिसर में दिया धरनान्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष – राजेन्द्र यादव भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। नवगछिया अनुमंडल कारा में माररडीह के विचाराधीन बंदी के कथित संदेहास्पद मौत और साधोपुर गोली कांड के विरोध में आजाद हिंद मोर्चा के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव कर रहे थे. कार्यक्रम में सधोपुर और माररडीह के ग्रामीणों के अलावा कई समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी देखी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत नवगछिया स्टेशन परिसर से एक जुलूस निकाल कर शुरू किया गया. जुलूस नवगछिया बाजार, थाना रोड और मकंदपुर चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंची, जहां जुलूस धरना सभा मे तब्दील हो […]

तीन बच्ची को नई जिंदगी देने वाले विनीत राय को डीआईजी विवेकानंद ने किया सम्मानित ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर| बीते दिनों कहलगांव स्थित गंगा घाट में चार बच्ची स्नान कर रही थी, अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगी, तभी विनीत राय ने उसे देख लिया और अपनी जान को जोखिम में डालकर तीन बच्ची को बचा लिया, जबिक एक बच्ची गंगा में डूब गई, जोखिम भरा कार्य करते हुए साहस का परिचय देते हुए विनीत ने जो कार्य किया उसके लिए भागलपुर के प्रक्षेत्र डीआईजी विवेकानंद ने उसे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, वही फरिश्ता सम्मान सर्टिफिकेट देकर हौसला को बुलंद किया, आपको बता दें कि विनीत राय ने तीन बच्ची की को नई जिंदगी दे दिया है, जिसको लेकर परिवार वाले ने भी विनीत का आभार व्यक्त किया है, वहीं भागलपुर प्रक्षेत्र डीआईजी […]

फणीश्वर नाथ रेणु की तीसरी कसम के नायक हीरामन तो अब नहीं है, लेकिन उनके पुत्र के रिश्तेदार ने तीसरी कसम फिल्म की यादें ताजा कर दी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एक युवक धरती मैया के छाती पर अपनी मां को खेत चौरस करने वाले चौकी पर बिठा खेत को कर रहा चौरस भागलपुर/निभाष मोदी सीमांचल से उपजी रेणु की “तीसरी कसम” के नायक हीरामन तो अब नहीं हैं लेकिन, उनके पुत्र के रिश्तेदार ने भागलपुर प्रमंडल के बल्लीकित्ता गांव में तीसरी कसम भी तोड़ दी है। बिना बारिश के आषाढ़ गुजरने और सावन के बीतते देख धरती मैया के छाती पर अपनी माँ को बिठा खेत को चौरस करने लगा। दरअसल धान रोपाई का वक्त निकल रहा है। धान का बिचड़ा तो तैयार है, लेकिन उस उम्मीद में की शायद सावन जम के बरसे। खेत को धान रोपाई के लिए तैयार कर रहे हैं। हिरामन के घर बैल भी नहीं […]