Month: July 2022

पारस खेमका बने मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष और राज चौधरी सचिव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया, बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया एवं अन्य अधिकारीगण की मौजूदगी में रविवार को नवगछिया शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ. जिसका नेतृत्व नवगछिया शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष विकाश चिरानिया और निवर्तमान सचिव चेतन मुनका द्वारा किया गया. जिसमें अध्य्क्ष पद के लिए पारस खेमका और सचिव राज चौधरी के साथ साथ कोषाध्यक्ष राहुल यादुका को चुना गया. जहां नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि हम इस दायित्व को पूरी निष्ठा से ग्रहण कर अपनी शाखा को पूरी मजबूती से ऊपर उठाने का कार्य करेगे. वहीं मौके पर मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने इन नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाईयां और शुभकामनाएं दीं. DESK 04

अंगिका बोलबम गीतों के वीडियो एलबम का किया गया लोकार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के म्यूजिक वर्ल्ड में सोमवार को “जोगिया डम – डम डमरू बजाबै छै” नामक अंगिका बोलबम गीतों का लोकार्पण किया गया. एलबम में दिलीप छैला बिहारी, ममता माही, निशांत राज, शक्ति सिंह ने आवाज दी है जबकि एलबम के संगीतकार, निर्देशक उमेश कुमार हैं. वीडियो में अभिनेता अजेश साहू, कविता राजवंशी, प्रभात कुमार समेत अन्य ने काम किया है. निर्माता गुलशन राजा हैं और उक्त एलबम का निर्माण गुलशन राजा फिल्म्स के बैनरतले किया गया है. लोकार्पण समारोह में गुलशन राजा ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभा को सामने लाना उनका एक मात्र मकसद है, इस कार्य मे उनकी टीम निरंतर लगी हुई है. इस अवसर पर लेखक आरके राजू, आदित्य रत्नम, उमेश कुमार, निधि, अजेश साहू […]

मुख्य अभियंता ने गंगा एवं कोसी नदी के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष के साथ किया ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर  – नवगछिया अनुमंडल के गंगा एवं कोसी नदी के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने फ्लड  फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई राजीव कुमार चौरसिया के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने इस्माइलपुर – बिंद टोली तटबंध एवं अन्य कटाव स्थलों का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को नदी के विपरीत बालू की कटिंग कराने का निर्देश दिया. मुख्य अभियंता ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में अभी वृद्धि होना बाकी है. जलस्तर में वृद्धि होने पर बाढ के पानी का दबाव तटबंध एवं स्तरों पर नहीं पडे. इसलिये  मजदूरों से सुबह – शाम बालू कटिंग कराने का निर्देश दिया .उन्होंने बताया कि जहांगीरपुर बैसी […]

सहोडी के मोनू अपहरण मामले में एसपी से लगाया न्याय की गुहार  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोडी निवासी संगीता देवी पति विश्वनाथ प्रताप सिंह के 13वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के अपहरण के सात दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मोनू का पता नही लगा पाई है. जिसको लेकर सोमवार को संगीता देवी ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन सौंप कर मोनू की सकुशल बरामदगी कराने की गुहार लगाया है। अपने आवेदन में  बताया है की 19जुलाई को मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया गया है.जिसको झंडापुर ओपी में  कांड संख्या 402/22में दर्ज कराया गया है.लेकिन सात दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मेरे पुत्र का पता नही लगा पाई है. जिस कारण केस के नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे है और धमकी दिया जा […]

सावन की दूसरी  सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब ,हर- हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं दूसरी  सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे।शिवभक्तों ने इस दौरान मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी एवं नन्दी महराज को जल अर्पित किया. वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,रुपेश कुमार रूप ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी, डब्लू राय ,विक्की चौधरी,मुकेश झा ने बताया की यहां पच्चीस   हजार डाकबम सहित अस्सी हजार  शिवभक्तों ने महादेव को जल चढ़ाया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम […]

विक्रमशिला सेतु पथ पर खगड़ा गांव के पास अनियंत्रित हाइवा ने कांवरिया को रौंदा, एक की मौत, एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को किया गिरफ्तार नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर सोमवार को अहले सुबह खगड़ा गांव के पास एक अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत हो गयी जबकि एक घायल है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हाइवा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक नवगछिया के गौशाला रोड निवासी चाय दुकानदार 36 वर्षीय दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ शंभु गुप्ता है. जबकि गौशाला रोड निवासी अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागज भागलपुर में चल रहा है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शंभु गुप्ता अपने दोस्तों के साथ रविवार को देर रात जाह्नवी चौक के लिये […]

अनुमंडल कारा में संदेहास्पद मौत और सधोपुर गोली कांड के विरोध में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया स्टेशन से जूलूस निकाल कर अनुमंडल परिसर में दिया धरना न्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष – राजेन्द्र यादव नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कारा में माररडीह के विचाराधीन बंदी के कथित संदेहास्पद मौत और साधोपुर गोली कांड के विरोध में आजाद हिंद मोर्चा के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव कर रहे थे. कार्यक्रम में सधोपुर और माररडीह के ग्रामीणों के अलावा कई समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी देखी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत नवगछिया स्टेशन परिसर से एक जुलूस निकाल कर शुरू किया गया. जुलूस नवगछिया बाजार, थाना रोड और मकंदपुर चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंची, जहां जुलूस धरना सभा मे तब्दील हो […]

नवगछिया : गंगा घाट से जल भर कर जलाभिषेक करनें आ रहे श्रद्धालु को हाईवा ने रौंदा, एक की मौत, एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर सड़क दुर्घटना में जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक नवगछिया थाना के मिल्की गोशाला निवासी शंभु कुमार उर्फ दिलीप हैं। बताया गया कि सोमवार की तड़के सुबह शंभु कुमार अपने 15 साथियों के साथ महादेव घाट गांगा नदी से जल भर कर नवगछिया के गोशाला रोड स्थित शिव मंदिर जल चढ़ाने जा रहा था। अनियत्रित हाइवा ने सामने से टक्कर मार दिया। जिससे की शंभु कुमार की मौके पर रही मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल मिल्की गोशाला निवासी अजीत कुमार हैं। घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव […]

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर रेल यात्रियों और आम लोगों के बीच चलाया जागरुकता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज स्थित फोर बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को नवगछिया स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर रेल यात्रियों और आम लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व तुषार कांत झा ने किया। इस अभियान में तीन दर्जन से अधिक कैडेट्स शामिल थे। जिन्होंने आरपीएफ कर्मियों के साथ रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में भी भाग लिया। जिसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार कर रहे थे। मौके पर नवगछिया स्टेशन के अधीक्षक एनके तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश चंद्रा एवं अन्य रेलकर्मी भी मौजूद थे DESK 04

मड़वा धाम जल चढ़ाने जा रहें श्रद्धालु को ट्रक नें मारा ठोकर, हालत नाजुक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर थाना के झंडापुर ओपीक्षेत्र एनएच 31 मड़वा के समीप सोमवार को सुबह सावन की दूसरी सोमवारी पर मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर जल चढ़ाने जाने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार श्रद्धालु को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में झंडापुर बाजार के वस्त्र व्यवसाई पवन डोकानिया और पंकज चौधरी शामिल है।जानकारी के अनुसार पंकज और पवन दोनो मित्र सावन की दूसरी सोमवारी पर मोटरसाइकिल से मड़वा जल चढ़ाने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दूसरे ट्रक का ओवरटेक कर आगे निकलने के होड़ में मोटरसाइकिल सवार को सामने से धक्का मार दिया। बताया जा रहा है हादसे में पीछे बैठे पवन डोकानिया गंभीर रूप से घायल […]