Month: July 2022

आजाद हिंद मोर्चा ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिया एक दिवसीय धरना || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

साधोपुर में पुलिस के द्वारा मारपीट की घटना व नवगछिया उपकारा में कैदी के आत्महत्या के विरोध में आजाद हिंद मोर्चाा ने अनुमंडल कार्यलय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व अजाद हिंद मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव कर रहे थे। खरीक थाना के माररडीह निवासी सन्नी ऋषिदेव की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले की जांच किया जाए। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाए। मृतक के परिवार के आश्रीतों को 50 लाख रूपये का मुआवज दिया जाए। मृतक सन्नी ऋषिदेव के निर्दोष परिवार वालों को खरीक थाना के मामले से मुक्त करे। नो जुलाई को साधोपुर गांव में 14 वर्षीय छात्र राजीव की गोली लगने की घटना की सीबीआई जांच कराई जाए। घायल छात्र का इलाज सरकार […]

भारतीय जनता पार्टी इस्माइलपुर प्रखंड की बैठक आयोजित ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया इस्माइलपुर प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल उपस्थित हुए। बैठक में सभी पांचों पंचायतों में तीन अगस्त से पांच अगस्त के बीच बैठक कर पन्ना प्रमुख बनाने का निर्णय लिया गया। पार्टी द्वारा निर्देशित कार्य पर विस्तृत चर्चा हुई। संयुक्त मोर्चा की होने वाली कार्यक्रम 28 जुलाई को भाजपा कार्यालय नवगछिया में एक बजे से होने वाली बैठक में. इस्माइलपुर से भी मोर्चा एवं सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता जाएंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा डॉक्टर स्वराज विद्वान मुख्य अतिथि के रूप में गोपालपुर विधानसभा में 29 जुलाई तक प्रवास कार्यक्रम […]

Noimg

बाबा भूतनाथ के वेश में नवगछिया का विशाल मचाया धूम, जमकर झूमे कांवरिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कहते हैं कि जब लगन हो भक्ति का और मन में हो शिव की आराधना तो कोई कुछ भी करने को तैयार रहता है नवगछिया का एक युवा जो हमेशा रचनात्मक कार्य में अपना स्थान रखता हैं । युवा विशाल गुप्ता सावन के सोमवारी पर चर्चा में है प्रत्येक सोमवारी के पूर्व रविवार को ही अपने टीम के साथ बाबा बैधनाथ धाम के मार्गों पर कांवरियों का मनोरंजन और उन में जोश भरने हेतु अपनी टीम के साथ पहुंच जाता है और अपने भूतनाथ वेश में आने के बाद टीम के कलाकारों को तैयार करता है और बाबा भूतनाथ की पूरी टीम कांवरियों के साथ जमकर ठुमके लगाते हैं । बाबा भूतनाथ को नाचते देख हर कांवरिया भी भक्तिमय माहौल […]

शाहिद रजा बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सलीम परवेज ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इस बाबत पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि शाहिद रजा को पुनः जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नवगछिया का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. शाहिद रजा ने जिलाध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा,बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुबोध साह व जितेंद्र साहू, जिला महासचिव भवेश यादव, शिवशंकर चौधरी, पुष्पक सिंह व प्रिंस पटेल,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल,खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो,बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष […]

अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी को जहान्वी गंगा द्वारा गंगा महाअरती ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी अजगैबीनाथ मंदिर घाट और नमामी गंगे घाट मे जहान्वी गंगा महाआरती के तत्वावधान में गंगा महाआरती का आयोजन संजीव झा के नेतृत्व में गुलशन झा,शिवम् चौधरी,देव कुमार मिश्र अजगैबीनाथ घाट और कृष्णा मिश्रा,शुभम चौधरी,रजनीश झा नमामी गंगे घाट में किया गया साथ ही संकल्प मिलन झा और नवीन झा ने नमामी गंगे घाट पर सुलतानगंज विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी के पिता केशव महतो एंव माता किरण देवी के द्वारा संकल्प कराया गया ।और सिढ़ी घाट पर बोल बंम के द्वारा गंगा महाआरती का संकल्प कराये गये।,इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, सीओ.शंभू शरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू,एनडीए कार्यकर्ता गौतम सिन्हा, डॉ अलका चौधरी, संजय मंडल, मिथलेश […]

अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी पर नमामि गंगे घाट पर मुम्बई के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी को पर्यटन विभाग द्वारा नमामि गंगे घाट पर मुम्बई के कलाकार रंजीत कुमार सोनी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये।जिसमें मुम्बई के कलाकार रंजीत कुमार सोनी ने एक से एक भक्ति गीत महाकाल कि गीत गाने पर कांवडिया सहित स्थानीय लोगों ने भी गानों कि भजन सुनते हुये डुमके लगाते देखे गये। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल के पहुचने पर मुम्बई के कलाकार रंजीत कुमार सोनी के गाने सुनते हुये सम्मानित किये।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय, वीडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, विकास कुमार कर्ण ,नवीन कुमार बन्नी ,गौतम सिन्हा, प्रेम प्रभा सिन्हा, रानी देवी,मिथलेश कुमार,संजय मंडल,चंदन कुमार सहित इत्यादि एनडीए कार्यकर्ता एंव ग्रामीण […]

भागलपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोलॉजिकल सोसाइटी के द्वारा महिलाओं के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अबॉर्शन के नए लॉ एवं नए तरीकों के बारे में दी गई जानकारी, शहर की कई क्षेत्रों की महिलाएं थी कार्यक्रम में मौजूद भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। अभी भी ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र अबॉर्शन को गंदी नजरों से देखा जाता है ।इसी विषय को लेकर आज अबॉर्शन के नए लॉ एवं नए तरीकों के लिए भागलपुर ऑब्सटेट्रिक गाइनोलॉजिकल सोसाइटी के द्वारा एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के स्थानीय होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य महिलाएं मौजूद थीं। बताते चलें कि पहले जमाने में लोग अबॉर्शन को गलत निगाहों से देखा करते थे परंतु आज के समय में इस नियमों में कई फेरबदल हुए हैं और इसके प्रति कानून भी काफी लचीला हुआ […]

कई लूट व छीनतई की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस की तत्परता से पकड़ाए दो अपराधी, कई कांडों की संलिप्तता को स्वीकारा भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। भागलपुर ,बांका, खगड़िया, मुंगेर ,नवगछिया में लगातार अपराधी अपने अपराध को अंजाम दे रहे थे ।तभी पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई और अपराधियों को अपने गिरफ्त में लिया ।बताते चलें कि 08 जुलाई को शाहकुण्ड थाना अन्तर्गत शाहकुण्ड- अगरपुर मुख्य पथ पर हाईस्कूल अम्बा तथा चांदन पुल के पास अपराधकर्मियों के द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार याक्तियों के साथ एक प्लेटिना तथा अपाची गोटरसाईकिल , मोबाईल , टैब एवं 6300 रूपया आदि लूट की घटना किया गया था , इसके अलावा बाथ थाना अन्तर्गत रसीदपुर चौक के पास 14 मई को पैशन प्रो मोटरसाईकिल लूट लिया गया, अकबरनगर थाना अन्तर्गत अपाची मोटरसाईकिल , टैब एवं […]

सावन की दूसरी सोमवारी पर अजगैविनाथ धाम गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सावन महीने का आज दूसरा सोमवार है। इसको लेकर भागलपुर के सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाने वाले कावड़िया श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। अहले सुबह से ही प्रसिद्ध अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट के नवनिर्मित सीढ़ी घाट पर देश के अलग-अलग जगहों और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और भूटान से बड़ी संख्या में शिव भक्त गंगा स्नान कर कांवड़ में गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए | 2 वर्ष के बाद आयोजित होने वाले कावर यात्रा को लेकर उत्साहित श्रद्धालुओं ने क्या कहा देखिए ….. DESK 04

सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भगवान शिव के अतिप्रिय श्रावण मास की आज दूसरी सोमवारी है। इसको लेकर सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे अजगैबीनाथ धाम मन्दिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। बोल बम का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु जलार्पण के लिए मन्दिर पहुँच रहे हैं। पिछले सोमवार से मन्दिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने पहुंचे उत्साहित श्रद्धालु क्या कर रहे हैं हम आपको सुनाते हैं …बाइट टू बाइट: श्रद्धालु DESK 04