Month: July 2022

जरलाही में अवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर भू माफियाओं की नजर, करा रहे थे घेराबंदी, ग्रामीणों के हल्ला बोल पर भू माफिया दबे पाव भागे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत जरलाही के समीप तकरीबन 1965 में बनी स्वास्थ्य केंद्र जो एक गैर सरकारी संस्थान है, यह संस्थान होम्योपैथिक हॉस्पिटल के रूप में कार्य कर रही थी, यहां के लोगों का कहना है यह हरिजन कोटा के तहत स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है, वही उन लोगों का कहना है जमीन दान करता का नाम कपूरी बाबू जो मायागंज के मूल निवासी हैं पेशे से चिकित्सक हैं उनकी यह जमीन है। इस जमीन को भू माफियाओं के द्वारा जबरन बेचे जाने और उसके कैंपस को घेराबंदी करने के दौरान ग्रामीणों से काफी झड़प हुई, ग्रामीण जब काफी आक्रोशित हो गए तब जाकर भूमाफिया दबे पांव वहां से फरार हुए बताया जा रहा है भू माफियाओं में कन्हैया राय, […]

विश्वविद्यालय में लगातार नौवे दिन भी रहा तालाबंदी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी एक तरफ जहां छात्र राजद ने कुलपति का पोस्टर चिपका कर किया विरोध प्रदर्शन वहीं दूसरी तरफ बहुजन स्टूडेंट यूनियन बिहार के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर जताया विरोध भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लगातार नौवें दिन भी तालाबंदी का दौर जारी रहा। बीते दिनों कुछ छात्र संगठनों ने प्रति कुलपति के आवास पर वार्ता के दौरान प्रति कुलपति पर मोबिल छिड़ककर विरोध प्रदर्शन किया था। आज छात्र राजद के कार्यकर्ता कुलपति हनुमान पांडे का जगह-जगह पोस्टर चिपका कर उन्हें ढूंढते हुए प्रदर्शन करते दिखे । वहीं दूसरी ओर बहुजन स्टूडेंट यूनियन बिहार के द्वारा कुलपति का पुतला फूंका गया ।बताते चलें कि छात्र राजद के कार्यकर्ताओं का कहना है हम लोगों ने लगातार नौवें दिन विश्वविद्यालय में तालाबंदी […]

सावन के दुसरे सोमवारी को कृष्णा डाक बम अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर बैधनाथ धाम के लिये हुये रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी को कृष्णा डाक कांवडिया पहुची।वहीं कृष्णा डाक कांवडिया ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करते हुये बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये उत्तरवाहिनी गंगाजल लेकर देवघर बाबा धाम के निकल पडे।कृष्णा डाक बम को देखने के.लिए शहर सहित कांवडियों भीड उमडी पडी। कई लोगों ने माता कृष्णा बम कहते प्रमाण कर आर्शीवाद लिये।आपको बताते चले कि कृष्णा बम कि उम्र.80 वर्ष हो चुकी हैं।वो.80 वर्ष होने.पर भी 105 किलोमीटर कि कांवर यात्रा मात्र 24 घंटे के अंदर पहुचर अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैद्यनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढाते हैं। कोरोना महामारी मे दो वर्ष श्रावणी मेला नहीं लगने पर नहीं पहुची थी।इस बार श्रावणी मेला का […]

कल 26 जुलाई को नवगछिया आ रहे मुकेश सहनी, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में करेंगें शिरकत

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया NH 31 के समीप प्रेसीडेन्सी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के वार्षिकोत्सव 2022 समारोह का आयोजन कल 26 जुलाई को होगा । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम में शिरकत करने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए नवगछिया निवासी भूतपूर्व वायु सैनिक सह चेयरमैन प्रेसीडेन्सी इंटरनेशनल स्कूल के सुरेंद्र कुमार सुमन नें बताया कि विद्यालय का भूमि पूजन एवं विद्यालय का स्थापना 26 जुलाई को हुआ था । इस दिन वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर […]

सावन की दूसरी सोमवारी पर भागलपुर व भागलपुर के आसपास सभी शिवालयों में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़ ,श्रद्धालुओं ने किए पूजा अर्चना व जलाभिषेक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।सावन मास की दूसरी सोमवारी के अवसर पर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा ।सुबह से देर शाम तक शिवालय गुलजार रहे। शिवालयों की सजावट व प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई थी । सभी शिवालयों में बज रहे सावन के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। महिलाओं ने सोमवारी का विशेष व्रत रखा है। सोमवारी को लेकर स्थानीय बुढ़ानाथ मंदिर ,शिव शक्ति मंदिर, मनासकामना नाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर के अलावे दर्जनों शिवालयों में प्रातः काल से ही पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का ताता सा लगा रहा। DESK 04

सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर मे शिव कि पुजा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ. धाम मे सावन.के दुसरे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने शिवलिंगपुजा अर्चना किये।बोल बम के जयकारों से अजगैबीनाथ हुये गुंजयमान।आपको बताते चलें कि दुसरे सोमवारी को शिव भक्त अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग जल चढाने के शिव भक्तों कि भीड पहुचने लगी हैं।साथ ही बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवडिया भी अजगैबीनाथ धाम पहुचकर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के नारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम के लिये निकल पडे हैं। ऐसी मान्यता हैं कि सावन मास मे प्रत्येक सोमवार को बाबा भोलेनाथ को जल चढाने से शिव भक्तों कि सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।वहीं कांवडिया मुजफ्फरपुर के अजय कुमार ने […]

संवेदक द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र समर्पित कर फर्जी तरीके से सरकारी राजस्व को प्राप्त करने हेतु फर्जीवाड़ा || GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

बाढ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने अभियंता प्रमुख के निर्देश पर विभाग के ठेकेदार मेसर्स बृजनंदन सिंह, ग्राम अनैठ(मिल्की),पोस्ट -नवादा, आरा भोजपुर बिहार के विरुद्ध स्वामित्व मद में काटी गई कुल राशि मो एक करोड छत्तीस लाख सैंतीस लाख छह सौ रुपये की वापसी हेतु स्वामित्व स्वच्छता प्रमाण पत्र जो कि जिला खनन कार्यालय शेखपुरा द्वारा निर्गत के आधार पर माननीय उच्च न्यायलय पटना के सीडब्लूजेसी नंबर -11894/2021 दायर किया गया।संवेदक द्वारा उपलब्ध कराये गये स्वामित्व स्वच्छता प्रमाण की जांच निदेशक खान एवं भूतत्त्व विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा कराये जाने पर संवेदक द्वारा कराया गया स्वामित्व प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। संवेदक मेसर्स बृजनंदन सिंह द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र समर्पित कर फर्जी तरीके से […]

कोसी दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनोज सिंह को पुलिस ने मधेपुरा से किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

वर्ष 2000 में खरीक स्टेशन पर रेल पुलिस से 6 राइफल की लूट, झंडापुर के किसान कपली राय का अपहरण कर हत्या करने, भवनपुरा के किसान कारों सिंह के पुत्र की निर्मम हत्या मामले समेत आधा दर्जन से अधिक संगीन गैर जमानती मामलों में आरोपित गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मनोज सिंह और खरीक पुलिस खरीक :_कोसी दियारा क्षेत्र का अपराधिक गिरोह का सरगना कुख्यात मनोज सिंह उर्फ मंजू सिंह को खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के खूब बढ़िया से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अपराधी मनोज सिंह कई संगीन मामलों में पुलिस का वांछित रहा है.2000 ई.में खरीक रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस से राइफलों की लूट मामले में वांछित अपराधी रहा है. इस संदर्भ […]