Month: August 2022

केंद्रीय विद्यालय दीप्तिनगर कहलगांव की 18 वर्षीय लड़की ने पंखे से झूल कर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभास मोदी भागलपुर के कहलगांव दीप्ति नगर केंद्रीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा कल शाम पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताते चलें कि उनके पिता कहलगांव में कॉन्ट्रैक्ट पर एनटीपीसी में मजदूरी का काम करते हैं। उसकी 18 वर्षीय बेटी विनीता कुमारी दीप्ति नगर कहलगांव एनटीपीसी में 12 वी की पढ़ाई कर रही थी, वह ट्यूशन से आई और घर के दरवाजे को बंद कर पंखे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । यह तब पता चला जब उसके भाई ने दरवाजे में जोर-जोर से आवाज दिया और अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब वह खिड़की से झांक कर देखा तो उसकी बहन पंखे से लटकी हुई मिली।युवती का घर […]

मोबाइल पर हुआ प्यार, नशेड़ी प्रेमी नें उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के कहलगांव से दिल दहला देने वाला एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां कहलगांव पूरब टोला के बाबूराम की 18 वर्षीय पुत्री नैना देवी का शव वहीं कहलगांव के मुसहरी टोली के रहने वाले मोहम्मद सज्जाद के घर से बरामद हुआ हैं । नैना का शव मो. सज्जाद के घर के चौकी के नीचे अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला, जिसमें नैना को गला दबाकर मारा गया है, वहीं उनकी मां का कहना है मेरी बेटी को पहले जहर खिलाया गया उसके बाद गला दबाकर मारा गया, यह हम लोगों को तब पता चला जब कचरा चुनने वाली मेरे घर जाकर कहती है आपकी बेटी को बेरहमी से मारा गया है। फिर हम सभी मो. सज्जाद के घर […]

निर्माता शमीम अख़्तर व निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की 2 हिंदी फिल्मों का पीवीआर में हुआ भव्य मुहूर्त || GS NEWS

उपलब्धिबिहारBarun Kumar Babul0

चीफ गेस्ट विशेष ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री ने दीं प्रोड्यूसर डायरेक्टर व पूरी टीम को शुभकामनाएं निर्माता शमीम अख़्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की दो अन्टाइटल्ड हिंदी फिल्मों का भव्य मुहूर्त मुम्बई के पीवीआर सिनेमा में किया गया। इसके चीफ गेस्ट विशेष ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री और धर्मेश कुमार तिवारी (चेयरमैन यूपी सिविल सेक्रेट्रिएट) थे। रौशनी मूवीज़ के बैनर तले बन रही इन दोनों फिल्मों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष अतिथि के रूप में अजय मिश्रा (उन्नाव), राजकुमार सिंह (लखनऊ) और ओमपाल सिंह यादव (दिल्ली) भी उपस्थित थे। यहां मीडिया की भी भारी संख्या मौजूद थी। सभी मेहमानों ने प्रोड्यूसर शमीम अख्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत को दोनों फिल्मों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। फ़िल्म के […]

एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत || GS NEWS

उपलब्धिखेल कूदखेल खिलाड़ीBarun Kumar Babul0

भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पे बड़े गर्मजोशी के साथ हुआ, आपको बता दें अभिषेक का चयन एशिया कप के लिए हुआ है, जो दुबई स्टेडियम के कंमेंट्री करते नज़र आयेंगे| अभिषेक ने बताया उसके लिए यह सबसे बड़ा लम्हा होगा एवम् सभी लोगों को शुक्रिया कहा , इस मौके पर दर्जनों लोगों ने फूल माला पहनाकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कराया जहाँ से वे दुबई को फ़्लाइट पकरेंगे, इस स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की, इस मौके पर समाजसेवी गौतम यादव, प्रोफेसर विभांशु मंडल, कवि पिंटू यादव , सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉक्टर अनंत विक्रम, डॉ राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह क्रिकेटर अनुराग कश्यप, […]

राजद ने पंचायत अध्यक्ष किया मनोनीत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : सोमवार को प्रखंड में राजद सांगठनिक चुनाव 2022-2025 के लिए निर्वाचन पदाधिकारी छतीश कुमार यादव ,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चंदा देबी तथा निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा के उपस्थिति में सर्वसम्मति से    सिंहपुर पश्चिम से अमरनाथ मिश्रा, सिंहपुर पूरब से लक्ष्मी कांत शर्मा, भवानीपुर से मनीष सहनी, रायपुर से लालविहारी शर्मा,नगरपारा पूरब से बंमशंकर साह को राजद पंचायत अध्यक्ष  मनोनीत किया. इस मौके पर युवा राजद  प्रखंड अध्यक्ष वंशराज यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव प्रमोद शर्मा,नवल शर्मा, श्रीकांत शर्मा, पुर्व पंचायत अध्यक्ष नंदन मंडल, बालेश्वर मंडल, रामभरोस पंडित,दीपक शर्मा, सदानंद सहनी, नारायण ततमा, प्रकाश रविदास,ओशमान वेठा एवं सभी राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । DESK 04

युवक को पीटकर अधमरा करने का नामजद आरोपी धराया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने रविवार की रात प्रखंड के बभनगामा में छापेमारी कर अमरपुर के युवक पुरुषोत्तम कुमार (25वर्ष ) को नींबू चोरी का आरोप लगाकर पीटकर अधमरा करने के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने गिरफ्तार आरोपी नरेश सिंह है. जिसे सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस घटना के बाबत अमरपुर वार्ड नंबर 5 निवासी राजीव सनगही उर्फ बुचो सनगही ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. जिसमें उसने बभनगामा के शिबो सिंह, ब्रजेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, अमलेश सिंह, नीरज सिंह, नरेश सिंह को नामजद किया है. आरोप में बताया है की उपरोक्त नामजदों ने मेरे पुत्र पर नींबू चोरी […]

औलियाबाद में घर में घुसकर किया जान मारने का प्रयास, महिला ने दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के औलियाबाद निवासी महिला गीता देवी ने घर में घुसकर जान मारने का आरोप लगाते हुये झंडापुर ओपी थाने में आवेदन दिया है.जिसमें चार अज्ञात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया है की 16अगस्त को रात के एक बजे मैं अपने पांच बेटी और एक बेटा के साथ घर में सो रही थी. अचानक चार लोग मेरे घर में घुस आये और जान मारने की नियत से मेरा गला दबाने लगे और नाक तकिया रखकर दबाने लगा. जब मैने हल्ला किअय तो मेरी सभी बेटी काजल,आंचल व आरती सभी जग गई.तब जाकर चोर भाग किया. मैने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस एकबार जांच में गई थी. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया आवेदन […]

बीडीओ व सीओ ने 18 किलो प्लास्टिक को किया जब्त ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार में सोमवार को एकल उपयोग प्लास्टिक को लेकर छापेमारी चार दुकान में बीडीओ हरीमोहन कुमार व सीओ अजय सरकार ने अंचल गार्ड के साथ कर 18 किलोग्राम प्लास्टिक बरामद किया.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि एक किलो  गरीब शाह,एक किलो ललन कुमार,तेरह किलो सजल कुमार व एक किलो निकेश कुमार के  दुकान से मिला चारों  खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल से अनुमति लेकर कारवाई की जाएगी. उन्होंने बताया एकल उपयोग प्लास्टिक को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ.जो दुकान में प्लास्टिक बेचना कानूनन अपराध है. DESK 04

मटकाफोङ प्रतियोगिता में पहली ही प्रयास में  मनोहरपुर टीम विजेता बना, फिर मूर्ति का विसर्जन हुआ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में जन्माष्टमी महोत्सव का सोमवार की शाम समापन हो गया.समापन से पहले मटकाफोङ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें मनोहरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर व नारायणपुर गांव का टीम ने भाग लिया. जिसमें मनोहरपुर की टीम पहले ही प्रयास में  मटकाफोङने में सफल हुए.आयोजन समिति ने बताया कि मुख्य अतिथि  रंगड़ा प्रखंड के प्रमुख ने विजेता टीम को पांच हजार रूपया देकर प्रोत्साहित किया. फिर मधुरापुर बाजार स्थित गंगा घाट पर  वृंदावन बिहारी लाल की जय ,हाथी धोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की के नारे के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया गया.इससे पहले श्री कृष्ण प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली गया.प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने बताया कि यहाँ पर पुराने जमाने […]