Month: August 2022

लूट के आरोपी गुलशन की तलाश में दियारा में सघन छापेमारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में सोनवर्षा गंगा दियारा में लूट के आरोपी के छुपे हुये होने की सूचना पर सघन छापेमारी किया गया। पुलिस ने दिनभर रामनगर और सोनवर्षा दियारा में खाक छानी. हालांकि पुलिस को सफलता नही मिली.बदमाश भागने में सफल रहा है.पुलिस के इस कार्रवाई में पीएसआई उमाशंकर भी शामिल थे. पुलिस के द्वारा सोनवर्षा गंगा दियारे लगातार छापेमारी कर रही है.इस कार्रवाई से  किसानों ने राहत का सांस लिया है.बदमाशों द्वारा किसानों को तंग करने की सूचना भी मिली थी. बदमाशों के छुपाने के हर संभव ठिकाने पर छापेमारी किया.किसानों से बदमाशों की सूचना देने को कहा और निर्भीक होकर खेती किसानी करने को कहा. DESK 04

अग्निपथ योजना के प्रर्दशन से सनसनी,रहा शांतिपूर्ण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर छात्रों के द्वारा अग्निपथ योजना के सनसनी होने पर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद रहे.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि एसपी सुशांत कुमार सरोज के आदेशानुसार सुबह से ही हमलोग भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्टेशन पर मुस्तैद रहें लेकिन किसी भी प्रकार का छात्र के द्वारा  हलचल नहीं देखा गया. मौके पर भवानीपुर पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार सिंह ,सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. DESK 04

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रथम संस्था  द्वारा चलाये जा रहे 89 वां ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता खेलेगा बिहार- पढ़ेगा बिहार जिला समन्यवयक राहुल कुमार मानव, एवं अतिरिक्त प्रभार बीईईओ नीतेश्वर कुमार पाण्डे के अध्यक्षता मे प्रखंड नारायणपुर बीआर सी में हुआ. जिसमें प्रखंड के 34 तालिमी मरकज  शिक्षा सेवक के 1414 बच्चे क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया.शिक्षा सेवक अली राजा,ऐजाजुल हक, निकहतप्रवीण,अकरम,नकीर ,शमशाद ,इज़हार, इमरान,राजीव, फिरोज ,वहाब,जियाउल, रुस्तम, रुकशार,इंसान, मज़हर, परवेज ,शमसेर,शाहीद,गुंजन कुमारी, मंटू मल्लिक, इत्यादि  ने 1414 बच्चों को ऑनलाइन क्विज मे भाग दिलवाकर पुरे बिहार मे जिला भागलपुर  को द्वितीय स्थान तक पहुचाने का काम किया. जिसमें सभी शिक्षा सेवक के प्रयास से  ऑनलाइन  क्विज मे  भाग लिए सभी बच्चों के प्रयास साराहनीय रहा .जिसके बदौलत भागलपुर दूसरे स्थान और नारायणपुर प्रखंड […]

खिलाड़ियों के दिल में बसते  हैं मेजर ध्यानचंद – जेम्स फाइटर  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खेल दिवस की पूर्व संध्या में ताइक्वांडो खिलाड़ी बालिका वर्ग में अनन्या वत्सले एवं बालक वर्ग में हरिओम कुमार को प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने मेडल देकर सम्मानित किया. प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि प्रशिक्षण के अंदर दोनों खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और साथ ही हाल ही में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जेम्स फाइटर में कहां की खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन के साथ प्रशिक्षण करना चाहिए और साथ ही समय का पालन करते हुए हर छोटे-छोटे बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए. ताकि वह हर एक टिप्स को अच्छी तरह से जाने ताकि […]

बीआरसी नवगछिया में चहक कार्यक्रम संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूल रेडिनेस मोड्यूल (चहक) कार्यक्रम का समापन बीआरसी नवगछिया में किया गया. यह प्रशिक्षण प्रखंड संकुल स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  विजय कुमार झा द्वारा संबोधन के साथ संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 44 विद्यालय से 88 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. जिसमें प्रत्येक विद्यालय से विद्यालय प्रधान तथा वर्ग प्रथम के नामित शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में सुबोध कुमार, निशात अंदर, संजीव चौधरी, सविता कुमारी, मेंटर के रूप में प्रशांत कुमार, अभिनंदन राय तथा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में राजाराम शाह ने भाग लिया. प्रशिक्षण का मूल विषय उद्देश्य निपुण भारत मिशन के बुनियादी साक्षरता एवं […]

भादी मावस उत्सव पर सजा दादी का भव्य दरबार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भादी अमावस के शुभ अवसर पर नवगछिया के राणी सती दादी मंदिर, शीतला माता मंदिर में दादी का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें समाज की सैंकड़ों महिलाओं द्वारा दादी का मंगल पाठ, व भजनों द्वारा भव्य उत्सव मनाया गया, तत्पश्चात सभी भक्त प्रसाद पाकर दादी के आशीर्वाद से सराबोर हो खुशी खुशी विदा हुए। आयोजकों में सीमा रूंगटा, बीना सर्राफ, कान्ता केजरीवाल, लता गोपालका , सुषमा अग्रवाल, मीरा तुलस्यान, मंजू, सुनीता मुनका, कुसुम मुनका, सोनी सर्राफ, कंचन खेमका, नीलम चौधरी, पिंकी व अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे. DESK 04

नवगछिया में किया गया साइकिल मैराथन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे भारत वर्ष में एक साथ एक ही दिन एक ही समय में आज साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को आज पूरे भारत बर्ष की मंच शाखाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय शाखा सहित लगभग 428 शाखाओं ने आयोजित किया. इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा एवं नवगछिया “जागृति”महिला शाखा ने भी आज संयुक्त रूप से मिलकर साइक्लोथोन का आयोजन आयोजित किया. इस साइक्लोथोन कार्यक्रम का उद्धघाटन माननीय पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. एसपी ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम एवं इसके आयोजन की रूपरेखा पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सभी शाखाओं के साथ साथ आयोजक शाखा की काफी […]

प्रधानमंत्री को मन की जगह जन की बात करनी चाहिए : रवि कुमार ||GS NEWS

दीपावली 2021बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को मन की जगह जन की बात करनी चाहिए. मोदी राज में गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम के नाम पर सिर्फ जुमले हैं. किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय केंद्र सरकार ने आजादी के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगा दिया. उज्जवला योजना के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया गया जिसके कारण एक सिलेंडर गैस की कीमत 1100 के पार हो गई. प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार लगातार सरकारी संपत्ति और संस्थानों को निजी हाथों में सौंप कर युवाओं के धोखा दे रही है. भाजपा सरकार ने रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम किया […]

29 अगस्त को पटना में सम्मानित होंगें नवगछिया के मुकुल कुमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

 बिहपुर – मेजर ध्यानचंद कि याद में कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा 29 अगस्त को राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा आडिटोरियम पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में बिहपुर, नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के एक खिलाड़ी को सम्मानित किया जायेगा, जो 24 से 28 फरवरी तक तमिलनाडु में आयोजित 66 वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी मुकुल  कुमार है. बिहार व नवगछिया का गौरव बढ़ाये थे. यह जानकारी संघ के जिला उपाध्यक्ष मो शमीम उर्फ मुन्ना  व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी. DESK 04

सुरक्षा गार्ड की मांग को लेकर, पूर्व एमएलए प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने नवगछिया एसपी आवास के आगे की धरना-प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : नवगछिया के तेतरी निवासी सह गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एमएलए प्रत्याशी रह चुके संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो के जान की ऊपर इन दिनों खतरा मंडरा रहे हैं. जिसकी खुलासा भी नवगछिया पुलिस ने करते हुए एक साजिश कर्ता को न्यायिक हिरासत में ले चूके हैं. जिसमें यह भी बात प्रकाश में आई है कि नवगछिया के कई नेता अपराधियों के टार्गेट पर थे. उक्त सभी बातों को लेकर संजीव कुमार उर्फ झाबो ने रविवार को अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए नवगछिया एसपी आवास गेट के आगे धरना प्रदर्शन किया है. जहां नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर झाबो से उसकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी लेते हुए उचित […]