Month: January 2023

Noimg

शौच के लिए जाने के दौरान पहले सुबह अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में शौच के लिए जाने के दौरान अहले सुबह अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विद्यार्थी जो दौड़ने के लिए जा रहे थे उन्हीं के द्वारा घर के लोगों को जानकारी दी गई वही मौके पर पहुंचे चाचा कालीचरण मंडल ने बताया कि अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से मेरे भतीजा 33 वर्षीय प्रवेज कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गई वही घटनास्थल पर पहुंचे नाथनगर थाना पुलिस ने जांच कर सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक परवेज कुमार मंडल मजदूरी क्या करता था हरिदासपुर निवासी मृतक अपने पीछे अपने 5 साल […]

Noimg

चोर ने किया मोबाइल पर हाथ साफ, वही ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा रंगे हाथों, किया पुलिस के हवाले || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर ,अगर आप भी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर या शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं तो सतर्क और चॉकन्ने हो जाएं क्योंकि मोबाइल चोर गिरोह आपके आसपास ही घूम रहा है, ताजा मामला भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है ,गौरतलब हो कि भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले में शादी का माहौल था वही एक चोर ने मोबाइल पर अपना हाथ साफ कर लिया वही ग्रामीणों ने उसे देखकर रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया, घंटों इसको लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला, पहले तो चोर ने मोबाइल लेने की बात का बुरा ही नहीं फिर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से […]

Noimg

खाद की कालाबाजारी होने पर हजारों किसानों को नहीं मिल रहे युरिया खाद || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

युरिया खाद नहीं मिलने पर हजारों किसानों का फसल होगें बर्बाद भागलपुर सुलतानगंज के विस्कोमान भवन में हजारों किसानों को नहीं मिल रहे युरिया खाद| इसको लेकर खैरिया के किसानों ने बताया कि बिस्कोमान भवन में मात्र 14 सौ युरिया का बोरा आया हुआ था| जो दो ही दिन में सभी युरिया खाद खत्म हो जाने पर हम लोगों को युरिया खाद नहीं दिया जा रहा है | बाहर के खाद दुकानों में भी युरिया खाद नहीं दिया जा रहा है | युरिया खाद कि कालाबाजारी की जा रही है| वही विस्कोमान प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि 14 सौ युरिया खाद आया हुआ था जो खत्म हो जाने पर सैकड़ों किसान खाद लेने के घुम रहे हैं खाद आने […]

Noimg

नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति राज कुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी सहित 28 वार्ड पार्षदों ने सभाली कमान, अब होगा नगर परिषद के सभी वार्डों का विकास ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

सभापति राज कुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी, 28 वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के कमान सभालते ही सभी वार्ड में युद्ध स्तर से होगे कार्य भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद के सरकार भवन में नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति राज कुमार गुड्डू, उप सभापति नीलम देवी सहित 28 वार्ड पार्षदों ने पदभार ग्रहण करते ही कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, अजगैवीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी सहित इत्यादि समाजिक संगठन एंव राजनैतिक दलों ने बुके देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दिये | साथ ही नगर सरकार भवन के प्रशाल भवन में नवनिर्वाचित सभापति राज कुमार गुड्डू एंव उपसभापति नीलम देवी ने सभी वार्ड पार्षदों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए नगर परिषद के सभी वार्ड में विकास कार्यों में तेजी […]

Noimg

उत्पाद विभाग के सिपाही को रेड के दौरान शराब माफियाओं ने डुबोकर मार डाला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर कहलगांव के रहने वाले उत्पाद विभाग के सिपाही दीपक कुमार की मुजफ्फरपुर में रेड के दौरान शराब माफियाओं के द्वारा डुबोकर हत्या किए जाने के बाद मृतक का पार्थिव शरीर एकचारी के भोलसरगांव पहुंचा।शव के पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल था। वही पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया। जिसमें गांव के लोग ने हिस्सा लिया। वहीं परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई गई है। वही गांव के लोगों का कहना है कि मौत के बाद परिवार वालों को मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांगअति शीघ्र कर रहे हैं। DESK 04

Noimg

दिमागी तौर पर बीमार है शिक्षा मंत्री, करवाना चाहिए इलाज : जदयू विधायक डॉ संजीव सिंह || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर सियासी भूचाल मचा हुआ है एक तरफ जहां ट्विटर पर ट्वीट के जरिए शिक्षा मंत्री को घेरा जा रहा है तो वही महागठबंधन में नेताओं द्वारा वार पलटवार का दौर जारी है इसी बीच परबत्ता विधानसभा से जदयू विधायक डॉक्टर संजीव सिंह ने शिक्षा मंत्री को दिमागी तौर पर बीमार बता दिया, उन्होंने कहा कि उनको बयान तो वापस लेना ही होगा साथ ही साथ दिमाग का इलाज भी कराना होगा वह चिरकुट नेताओं की तरह बयान देने लगे हैं, उनको हिंदू धर्म से दिक्कत है तो वह दूसरा धर्म कबूल कर ले। वहीं जदयू विधायक डॉ संजीव सिंह ने कहा हिंदू धर्म के सबसे प्रसिद्ध व पाक साफ ग्रंथ रामचरितमानस के श्लोक पर […]

Noimg

योजनाओं को लेकर हुई बैठक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – शिल्प भवन नारायणपुर में बीडीओ हरिमोहन कुमार और सीओ अजय कुमार सरकार के साथ सभी RTPS कार्यपालक सहायक, पंचायत कार्यपालक सहायक,पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखपाल, कचहरी सचिव, विकास मित्र के साथ बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट प्रत्येक पंचायत में 4 वार्ड चयनित कर भेजने के लिए निर्देश दिया गया.प्रखण्ड , अंचल और पंचायत स्तर पर नियमित रूप से सभी प्रकार के आवेदन (जाति ,आय, आवासीय, पेंशन, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु आदि से संबंधित ) लेने का कहा गया. निश्चय सॉफ्ट पर सभी पेयजल और गली-नाली योजनाओं को अपलोड करने के बारे में बताया गया. नियमित रूप से सभी कर्मी को अपने पंचायत क्षेत्र में रहने का सख्त निर्देश दिया गया. DESK 04