Month: January 2023

नवगछिया के सिमरा में 6 फ़रवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक बहेगी भक्ति की रसधारा || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 6 फ़रवरी 2023 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 10 फ़रवरी 2023 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्य मकरसंक्रांति के बाद से तैयारी शुरू कर दिया हैं । मौके पर ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य […]

Noimg

बीडीओ व सीओ ने मकान सूचीकरण को ले , दिशा-निर्देश पर अमल करने को कहा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया वार्ड नं.14 में जातीय जन गणना को ले मकान सूचीकरण कर रहें प्रगणक को दिशा-निर्देश के आलोक में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने पंजी चार्ट में परिवार संख्या और परिवार का क्रम संख्या में सटीक जानकारी भरने निर्देश दिया. अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने दिये गये निर्देश पर अमल करने को कहते हुए कि एक भी परिवार छूटे नहीं .मौके पर ज्योति कुमार ,चाँदनी कुमारी ,रुस्तम अली , इमरान अली और राजेश ऋषिदेव उपस्थित थें. वहीं शिल्प प्रशिक्षण भवन में बीडीओ , सीओ व सांख्यिकी पदाधिकारी ने जनगणना के कार्य से संबंधित प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक किया गया. सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी प्रगणक को कार्य में तेजी लाने को कहा. DESK […]

Noimg

झंडापुर बाजार के पास सड़क काट कर छोड़ देने से हो रही राहगीरों को परेशानी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- झंडापुर बाजार के पास सड़क को काट कर छोड़ देने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।नाला निर्माण करने वाले ठीकेदार द्वारा काटा गया है.जिस कारण बाइक व टोटो की पलटने की आशंका बनी हुई है.एक- दो बाइक सवार गिरकर चोटिल भी गये है।चूंकि बाजार की सड़क है.जिस कारण सैकड़ों वाहन चलती है।लोग काफी परेशान है.सड़क काट कर छोड़ देने ठीकेदार की लापरवाही सामने आ रही है. बाजार के दुकानदारों ने बताया की अगर दो दिन में सड़क नही बना तो हमलोग ठीकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. DESK 04

Noimg

जगतपुर बहियार में जबरन शीशम का पेड़ काटने के मामले में फरार दो आरोपियों के घर पुलिस ने ढोल बजा कर चिपकाया इश्तेहार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जगतपुर बहियार में नौ मार्च वर्ष 2021 को जबरन शीशम का पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने जगतपुर निवासी दो फरार आरोपियों के घर पर ढोल बजा कर इश्तेहार चिपका दिया है. दोनों फरार आरोपियों में जगतपुर निवासी कांग्रेसी पहलवान उर्फ कांग्रेसी मंडल और उमाकांत यादव उर्फ उमा है. जानकारी मिली है कि मामले की प्राथमिकी साहू परवत्ता निवासी सुबोड साहू के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी थी. मामले में दोनों फरार आरोपी अप्राथमिकी अभियुक्त है. DESK 04

लूरीदास टोला में केवाईसी के नाम पर युवक के खाते से जालसाजों ने उड़ाये ₹17030 || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ढोलबज्जा के लूरीदास टोला में जालसाजों ने बैंक कर्मी बन कर केवाईसी ने नाम से एक युवक के खाते से ₹17030 की अवैध निकासी कर ली है. घटना की बाबत युवक ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के लूरीदास टोला निवासी पीड़ित पूरन शर्मा के पिता केशव शर्मा ने सोमवार को ढोलबज्जा थाने में लिखित आवेदन दे कर जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. केशव शर्मा ने कहा कि रविवार को उसके पुत्र के मोबाइल पर एक जालसाज ने बैंककर्मी बन कर फोन किया और केवाईसी करवाने को कहा. इसके बाद जालसाज ने व्हाट्सएप्प पर एक लिंक भेज कर रकम की निकासी कर ली. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. DESK 04

नवगछिया स्टेशन के सेवा सुधार समिति के सदस्यों ने लिया जायजा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के सेवा सुधार समिति के सदस्यों के द्वारा जायजा लिया गया. जिसमें नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों के सुविधाओं को लेकर कई तरह की जानकारी दी गई. इस मौके पर सेवा सुधार समिति के डीसीआई केपी सिंह ने बताया कि स्टेशन पर जिस तरह से सेवा सुधार समिति की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्लेटफॉर्म ऑटोमेटिक टिकट वेंडर मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजने के साथ-साथ कई जगहों पर कुछ व्यवस्था में सुधार करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इस निरीक्षण के मौके पर यात्रियों के सुविधा को देखते हुए कई प्रस्ताव भेजे गए हैं. निरीक्षण में नवगछिया स्टेशन के हेल्थ इंस्पेक्टर विपिन कुमार, डीसीआई के पी सिंह, स्टेशन अधीक्षक, आई ओ डब्लू लाल बिहारी आदि लोग […]