Month: January 2023

कुहासे की वजह से टेंपू पलटी, तीन लोग घायल, एक की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | परबत्ता थानां के बिकमशीला सेतु पहुँच पथ पर टेक्नो मिशन के पास मंगलवार के सुबह कुहासे में नवगछिया से भागलपुर जा रही यात्रियों से भरी टेम्पू के पलट जाने से टेम्पू में सवार चार यात्री घायल हो गए।घायलो को स्थानीय लोगो और परबत्ता पुलिस के सहयोग से जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर भेजा गया।अस्पताल में सभी घायलो का ईलाज किया गया। ईलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल पीरपैंती परसबन्ना निवासी शिव नारायण यादव 77 वर्ष की मौत हो गयी। मृतक नवगछिया से टेम्पू से भागलपुर आ रहा था वहां से वह पीरपैंती जाता। इसी दौरान वह दर्घटना का शिकार हो गया।परबत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटना के सम्बंध में बताया कि दर्घटना में सभी को हल्का […]

स्वच्छता प्रर्यवेक्षिका ने मुखिया पर जान मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, एसपी को दिया आवेदन || GS NEWS

जामनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | शौचालय जांच प्रर्यवेक्षिका ने मुखिया पर केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाई। इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाई है। पीड़िता ने नवगछिया एसपी को बताई कि भवानीपुर थाना के पहाड़पुर निवासी अनिल दास की पत्नी निशा कुमारी हूं। अनुसूचित जाति की हूं। शौचालय जांच पर्यवेक्षक कर्मी के पद पर नियुक्त हूं। मुझे जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत, सिहपुर, पिश्चिम, भवानीपुर नगर पूरब पंचायत का शौचालय जांच कर बीडीओ को रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। जयपुर चौहर पश्चिम पंचायत में मुखिया नितिश कुमार से आवेदन की मांग की। किंंतु मुखिया ने आवेदन ना देकर धमकी देने लगा तथा […]

Noimg

नाथनगर प्रखंड के ट्राइसम भवन में अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई वार्ता || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर,नाथनगर प्रखंड के ट्रायसम भवन में अनुश्रवण समिति की बैठक की गई,बैठक नाथनगर प्रमुख दुर्गा दयाल की अध्यक्षता में की गई,इस दौरान नाथनगर बीडीओ अंतिमा कुमारी अंचलाधिकारी स्मिता झा ,उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद धनंजय मंडल उप प्रमुख संगीता राय और सभी जनप्रतिनिधि मुखिया और पंचायत समिति मौजूद थे, अनुश्रवण समिति को बैठक में नाथनगर प्रखंड के 14 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों को समस्याओं से बीडीओ से अवगत कराया और सबसे ज्यादा समस्या पीएचडी विभाग की लापरवाही बताया और कजरैली व निःसंबे पंचायत में बिजली के हाईटेंशन तार कई घरों के ऊपर जाने की समस्या बताया गया,वही इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी, एमओ समेत कई पदाधिकारी अनुपस्थिति रहे ,जिसको लेकर बीडीओ ने कहा की सभी अनुपस्थिति पदाधिकारी को शोकॉज […]

Noimg

सिल्क कारोबारी अफजाल अंसारी के हत्यारे इरशाद हुसैन को पुलिस ने किया पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केबी लाल रोड में बीते साल 14 सितंबर की रात सिल्क कारोबारी मोमिन टोला निवासी अफजाल अंसारी की सरेराह हत्या मामले में कांड में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी इरशाद हुसैन को ट्रांजिट रिमांड पर रविवार सुबह भागलपुर लाया गया था। वहीं, सोमवार को नाथनगर रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बीते शुक्रवार को आरोपी इरशाद को पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान थाना क्षेत्र के दुबराज दिग्घी से गिरफ्तार किया था। अफजाल हत्याकांड में पूर्व में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक ने कोर्ट में सरेंडर किया […]

Noimg

वर्षों से जल रहा विश्वविद्यालय बना प्रदर्शनकारियों का अड्डा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी सैकड़ों की संख्या में आयशा के छात्रों ने किया विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का घेराव, आगजनी कर घंटों किया कार्य बाधित भागलपुर,वर्षों से आग की लपटों में तिलकामांझी विश्वविद्यालय चल रहा है आए दिन विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन निरंतर जारी है ,कभी यहां के कर्मचारी तो कभी छात्र प्रदर्शन करते दिखते हैं, ताजा मामला तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर का है जहां आयशा के छात्र संगठनों के द्वारा आज दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने आगजनी कर घंटों कार्य बाधित किया साथ ही प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़. दिया जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, आगजनी के […]

Noimg

2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा का होगा सफाया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर – 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा का सफाया हो जायेगा.उपरोक्त बातें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में नवगछिया के खगडा स्थित एक निजी होटल में कहा. उन्होंने कहा कि भारत जोडो यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. खासकर युवाओं, महिलाओं व मजदूरों का झुकाव कांग्रेस की ओर हुआ है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की वापसी निश्चित है. उन्होंने बताया कि 2014के बाद देश में नफरत व घृणा की राजनीति के खिलाफ, बढती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की […]

Noimg

जिस उम्र में जरूरत होती है परिवार के साथ रहने की, उस उम्र में वृद्ध जनों का आशियाना बना वृद्धाश्रम || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर,आधुनिक भागदौड़ भरी जिंदगी में धन-संपत्ति के लोभ में रिश्ते में दरार आ रही है ।जिस माता पिता ने अपनी खुशियां का त्याग कर जीवन भर लाड़- प्यार कर बच्चों की परवरिश कर उन्हें मंजिल तक पहुंचाया बड़ा आदमी बनाया वही संतान अपने माता पिता को सम्मान नहीं दे रहे हैं ।जीवन की धूप- छांव में मां बाप तमाम कष्ट झेल कर बच्चों को हर खुशियां दी लेकिन वही बच्चे अब माता-पिता को फूटी आंख से नहीं सुहा रहे हैं ।इनमें निम्न से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग के परिवार शामिल हैं ।हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर बेटा बहू ताना देते रहते हैं कभी दवा को लेकर तो कभी अच्छा खाना नहीं मिलने की बात पर लड़ाई झगड़ा होना आम […]

Noimg

मेडिकल में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ठगी करने वाले ठग को लोगों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,तातारपुर थाना क्षेत्र के परबती मोहल्ले में ठगी का शिकार हुए युवकों ने ठग को पकड़ लिया। वही युवकों ने ठग को पुलिस के हवाले कर दिया है। ठगी का शिकार हुए युवकों का कहना है कि बेगूसराय के रहने वाले इंदर कुमार ने 2 दर्जन से अधिक छात्रों को मेडिकल में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 से 25 हजार रुपए लिए थे और युवकों को ट्रेनिंग के लिए पटना और मोतिहारी ले गया था। वहां 15 दिनों तक एक रूम में रखता था और ट्रेनिंग के नाम पर एक कॉलेज के रूम में ले जाता था। लेकिन जब युवकों ने नौकरी दिलाने की बात कही तब ठग के द्वारा और युवकों को इसमें जोड़ने की बात कहने लगा। […]

Noimg

जीवन जागृति सोसायटी द्बारा गरीबों के बीच कंबल का किया गया वितरण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जीवन जागृति सोसायटी की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है सोसायटी के अध्य़क्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार कंबल वितरण के तहद आज ईशाकचक थाना के सामने में 30असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया गया .ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर सोसायटी द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। सोसायटी अध्य़क्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है। मानव सेवा करना परमधर्म है। इस अवसर पर […]

Noimg

BALL BADMINTON : विश्वविद्यालय पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम मैंगलोर रवाना, टीम की कमान अंकित को || GS NEWS

खेल कूदखेल खिलाड़ीनवगछियानारायणपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

13 से 17 जनवरी तक मैंगलोर विश्वविद्यालय मैंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर पुरूष टीम मंगलवार को मैंगलोर के लिए रवाना हुए। यह जानकारी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने बताया पुरूष टीम इस प्रकार :- अंकित कुमार शर्मा(कप्तान),सूरज कुमार,मो0 सैफ अली,अभिनाश कुमार,पुष्कर कुमार,गुलश कुमार,अभिषेक कुमार,दिव्यांशु कुमार,रोहन कुमार व प्रणब  कुमार टीम कोच नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमारव मैनेजर डॉ0 विपिन कुमार मंडल सामिल हैं। टीम रवाना होने पर  टी0एम0बी0यू0 स्पोर्ट्स काउंसिल के पूर्व सचिव रवींद्र पाल सिंह,कमर आजम,कीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ0 दिव्य प्रियदर्शी,नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,खेल परिषद के सहायक अभिमन्यु सिंह,अशोक पंडित,दिनेश मंडल आदि ने टीम […]