Month: March 2023

Noimg

जेपी कॉलेज में प्राचार्य की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र राजद के कार्यकर्ता || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जीएस न्यूज नारायणपुर जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्राचार्य की मांग को लेकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद ने धरना दिया छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के द्वारा हमेशा जेपी कॉलेज नारायणपुर के साथ भेद भाव किया जाता हैं। जहां एस एम कॉलेज भागलपुर का प्राचार्य का निलंबन 29 जनवरी को होता है और 1 तारीख को उस एस एम कॉलेज को नया प्राचार्य दिया जाता है, वहीं जेपी कॉलेज नारायणपुर का प्राचार्य का निलंबन 31 तारीख को होता है लेकिन अभी तक नया प्राचार्य बहाली नहीं किया गया विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताना चाहता हूं की अगर जल्द से जल्द प्राचार्य का बहाली नहीं हुआ तो हमलोग […]

Noimg

बिहपुर के अमरपुर में अतिक्रमण हटाने को मिला 6 दिनों का अल्टीमेटम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के अमरपुर में सड़क को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन दलबल के साथ पहुंचे.जैसे ही जेसीबी से मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई तो जेसीबी के पाइप फट गया.जिस कारण जेसीबी खराब हो गई.हालांकि छत का थोड़ा सा हिस्सा ही टूट पाया.उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग जुट गये और प्रशासन के लोगों से बहस करने लगे.ग्रामीणों ने आरोप सरकारी अमीन पर आरोप लगाया की शाम के समय मापी कर दिया था. किसी को मापी का नोटिस भी नही दिया था.सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर गांव के कुमार गौरव के शिकायत पर अतिक्रमण मुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.सड़क पर सुबोध चौधरी का घर […]

Noimg

सीएस ने की अफवाह ही जांच, कहा – चमकी बुखार कोई नहीं है पीड़ित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जीएस न्यूज , नवगछिया नवगछिया : चमकी बुखार से दो दर्जन बच्चों के पीड़ित होने की अफवाह फैलने के बाद भागलपुर की सीएस डा अंजना कुमारी ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की है. मामले में चिकित्सकों से भी पूछ ताछ की गयी और पीएचसी स्तर की टीम को जांच के गोपालपुर भी भेजा गया. जहां कई घरों में कथित रोग से पीड़ित बच्चों की खोज की गयी लेकिन चमकी बीमारी से पीड़ित कोई नही मिला. बात सामने आयी है कि अनुमंडल अस्पताल में किसी भी चिकित्सक और कर्मियों ने यह स्वीकार नहीं किया कि चमकी बुखार से कोई पीड़ित हुआ है या किसी के पीड़ित होने की संभवना है. मालूम हो कि पोखरिया के […]

Noimg

क्रांतिकारी कवि श्याम नारायण तूफान का निधन || GS NEWS

नवगछियानिधनबिहारभागलपुरDESK 040

जीएस न्यूज , नवगछिया नवगछिया व आस पास के इलाके के जाने माने कवि रंगरा के सधुवा निवासी श्याम नारायण तूफान नहीं रहे. गुरूवार को उन्होंने अपने पैतृक आवास पर देह त्याग किया. वे 82 वर्ष के थे. शुक्रवार को उनका दाह संस्कार गंगा घाट पर किया गया. मालूम हो कि इलाकाई कविता और साहित्य जगत में श्री तूफान करीब सात दशकों तक सक्रिय रहे. उन्होंने स्थानीय स्तर से निकलने वाली कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन भी किया. वर्ष 1990 के दशक में उनकी इनकलाबी कलम नामक साहित्यिक पत्रिका काफी लोकप्रिय हुई थी. मंच पर वे क्रांतिकारी कवि के रूप में विख्यात थे. सामाजिक विसंगती और आवाम की आवाज को उठाया करते थे. एक वर्ष पहले तक वे इलाके में […]

नवगछिया में खुला “खुशी ऑटोमोबाइल”, अब सस्ते और आसान किस्तों में खरीदे टोटो रिक्शा || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गौशाला रोड साउथ प्वाइंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के नजदीक वार्ड नंबर 20 में खुशी ऑटोमोबाइल का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन के मौके पर प्रोपराइटर मनीष कुमार ने सपत्नीक पूजा अर्चना की व प्रोपराइटर के पिता नवीन चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया । मौके पर जोनल डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार ने बताया कि उनके शोरूम में सिटी लाइफ़ टोटो रिक्शा उपलब्ध है । जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है । सिटी लाइफ़ में 1 हजार वाट का CY GOLD मोटर कंट्रोलिंग पावर है एवं हाई सस्पेंसर लगे हुए हैं । वाटरप्रूफ वायरिंग एवं हेवी ड्यूटी बॉडी चेसिस है । इसके अलावा सिटीलाइफ एम एस और एसएस स्टील में उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि माइलेज […]

Noimg

होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज में बनाने लगा बड़कुल्ला ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जैसा की ज्ञात हो कि इस बार पूरे भारतवर्ष में होलिका दहन सोमवार की मध्यरात्रि के बाद प्रातः 4:45 के बाद यानी मंगलवार की सुबह 4:45 से होलिका दहन का समय सुनिश्चित रखा गया है। होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज के द्वारा गाय के गोबर से विभिन्न आकृतियां बनाई जाती है जिसे बड़कुल्ला कहते हैं। जिसमें मुख्य रूप से होलिका माता भक्त प्रल्हाद खेल खिलौने ढाल आदि बनाए जाते हैं। जिसके बनाने का नियम और तिथि भी निश्चित रहती है। इसी संदर्भ में आज से पूरे भारतवर्ष में इसे बनाने की प्रथा शुरू हुई है। और आगामी होलिका दहन के दिन विधिवत पूजा कर अग्नि में इसे दहन किया जाएगा। शास्त्र कहता है कि भक्त प्रल्हाद विष्णु के अनन्य […]

Noimg

बीएसएससी की परीक्षा 5 मार्च को, सभी केंद्रों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसएससी की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द हो गई थी। जिसके बाद एक बार फिर से 5 तारीख को परीक्षा होनी है। जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी की जा रही है। जिससे इस बार कहीं से भी कोई गड़बड़ी सामने ना आए। इसको देखते हुए डीडीसी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी डीएसपी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सेंटर सुपर डेंट के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए गए। वही परीक्षा के दौरान मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर रोक रहेगी। वही कदाचार मुक्त परीक्षा […]

Noimg

तमिलनाडु में बिहारियों को पीटे जाने पर अभाविप द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा तमिलनाडु में बिहारियों को पीटे जाने एवं हत्या किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का पुतला दहन किया गया।कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की एवं घटना को बिहारियों के लिए अपमानजनक बताया। विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने प्रश्न करते हुए कहा की माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखते हैं की ये सब अफवाह है जबकि दूसरी और बिहार के मजदूर चीख चीखकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की गवाही दे रहे हैं एवं सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।आश्चर्य है की उन्हें बिहारियों,मजदूरों पर विश्वास नहीं है और वो तमिलनाडु सरकार के पक्ष में खड़े हैं। वे जवाब […]