Month: April 2023

Noimg

मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय में झड़प, पथराव की हुई घटना, झड़प में एक महिला घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया में दो समुदायों का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले दो दिनों के अंदर नवगछिया में अलग अलग थाना क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगो के बीच झड़प का दो मामला सामने आया है। जिसमे पहला मामला रामनवमी के मौके पर परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में बिजली के खंभे पर भगवा ध्वज लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे नवगछिया पुलिस प्रशासन ने बड़ी हीं तत्परता से हालत पर काबू पा लिया था। वहीं ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में रामनवमी के मौके पर भगवान श्रीराम की […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरशिक्षासमाज सेवाBarun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

Noimg

टोटो रिक्शा नहीं रोकने पर बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी सिर में गोली ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर ब्रेकिंग एक तरफ जहां पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है फिर भी अपराधियों का अपराध कम नहीं हो रहा है ,आए दिन भागलपुर में गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है , एक महीने के अंदर गोलीबारी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है । ताजा मामला भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज का है, भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज पीपल गाछ के पास अपराधियों के द्वारा गोविंद कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति का कहना है कि कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था और वह अपने घर के पास थे। इसी […]

Noimg

दसवीं के बोर्ड परीक्षा में पीयूष कुमार ने लाए 460 अंक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ज्ञानदेव ने छात्र को दिए बधाई और घर पर जाकर खिलाई मिठाई प्रखंड के बिहपुर जमालपुर वार्ड नंबर 9 के पीयूष कुमार ने 2022-23 के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 460 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया,शिक्षक सोनू ने कहा कि अभय कुमार 399, विक्की कुमार 396, आयुष कुमार 392, इन सभी छात्रों ने अपने कोचिंग से लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया,जानकारी के लिए बता दें पीयूष कुमार के पिता जी मजदूरी करते हैं और पीयूष कुमार अपने ननिहाल बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर 9 में मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करते हैं। पीयूष कुमार ने कहा कि कि मैं आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहता हूं बधाई देने पहुंचे राज्य बॉल बैडमिंटन संघ […]

Noimg

नवोदय विद्यालय की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

मास्टर निपुण बने नवोदय विद्यालय टॉपर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा प्राचार्य रोशन लाल ने किया. जिसमें कक्षा छठी में प्रथम स्थान शिवांश दुबे,द्वितीय अरस्तु बालियान, एवं तृतीय स्थान रुद्रदेव ने प्राप्त किया. कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान सोनाक्षी कुमारी, द्वितीय जागृति राज एवं तृतीय साक्षी आनंद ने प्राप्त किया . कक्षा अष्टम में प्रथम स्थान पर निपूण, द्वितीय सुदर्शन कुमार एवं तीसरा स्थान पुष्पा कुमारी ने प्राप्त की. कक्षा नवम के आर्यन भास्कर प्रथम स्थान, आस्था राज द्वितीय एवं आशीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान में प्रथम स्थान शिवानी कुमारी, द्वितीय स्थान मासूम कुमारी व अन्नुराज और तृतीय स्थान आदर्श आनंद का रहा. कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य […]

Noimg

भागलपुर ने लत्तीपुर को हराया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर – सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर में चल रहे स्व. अभय कुमार यादव मेमोरियल क्रिकेट मैच का दुसरा लीग भागलपुर बनाम लत्तीपुर के बीच खेला गया. आयोजक गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव ने बताया कि शुक्रवार को लत्तीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओभर में कुल 10 विकेट. खोकर 88 रन बनाए जवाब में भागलपुर के टीम ने 04 विकेट खोकर 14 ओभर में जीत दर्ज किया. भागलपुर टीम से गोविन्दा ने 07 विकेट चटका कर मैन ऑफ द मैच पर कब्जा किया.मैच में अम्पायर की भूमिका में मो. शोएव अली एंव इजहार अली रहे.मिथुन यादव व मो. जलाल ने कमेंट्री किया. वही मिथलेश कुमार स्कोरिंग कर रहे थें. DESK 04

Noimg

शिक्षक निर्वाचन चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

79.7 प्रतिशत शिक्षक मतदाताओं ने किया वोट नारायणपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को कोशी शिक्षक निर्वाचन चुनाव बूथ संख्या 91 पर संपन्न हुआ. चुनाव में शिक्षक मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. पीठासीन पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने बताया कि कुल 133 मतदाताओं में से 106 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया हैं. जिसमें 91 पुरूष और 15 महिला मतदाता शामिल है. कुल 79.7% मतदान का प्रयोग मतदाताओं ने किया. वोट डालने के बाद शिक्षक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि रामनवमी के छुट्टी में घर चला गया था.स्पेशिली वोटिंग के लिए यहां आया. दिवाकर कुमार ने इसे लोकतंत्र का महापर्व बताया. भाजपा ,जदयू , व प्रो. योगेन्द्र सहित अन्य उम्मीदवार के सर्मथक वोटरों को आशा भरी निगाहों से देख […]

Noimg

दूसरे जुमे की नमाज अदा करने उमड़े नमाज़ी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड स्थित जामा मस्जिद में माह – ए – रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गई यहॉ बडी संख्या में नमाजी पहुंचे .जामा मस्जिद में इमाम हज़रत मौलाना अबूसालेह फरीदी के नेतृत्व में लौगो ने नमाज़ अदा किया.प्रखंड के मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, नया टोला गौरीपुर, औलियाबाद, नंनकार, सहोडी ,मोमिन टोला,लत्तीपुर, मिराचक ,जमालपुर, हिरदीचक आदि मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई. बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान के जुमे की हर घडी दस दस हजार जहन्नमी को जहन्नम से निजात (छटकारा ) मिलती हैं इस महिने लौगो को घरों व […]

Noimg

बिहार लोक कला महोत्सव में औलियाबाद के कलाकारों ने किया महोत्सव का ताज अपने नाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर ‘ हमराही सांस्कृतिक संस्था ‘ द्वारा व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के प्रयोजक में बेगूसराय में 27 से 28 मार्च 2023 तक बिहार लोक कला महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया .जिसमें औलियाबाद के डी फॉर डांस एकेडमी के कलाकारों ने खुब तालियाँ बटोरी। डी फॉर डांस एकेडमी के द्वारा तीन एकल डांस और दो ग्रुप डांस जिसमें अंगिका लोकगीत ‘ सोनवा के कँगनवा लानी रे दी हो ना ‘ और जग में जहवा पहिले उगे किरनियां ‘ पर. नृत्य कर के कलाकारों ने सभी का दिल जीत लिया और इस नृत्य को स्थानीय लोगो द्वारा खुब पसंद किया गया। डी फॉर डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर रोहित कुमार निषाद, प्रोडयुसर कन्हैया […]

Noimg

गृह कलह से आजिज मधुरापुर के कपड़ा व्यवसायी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के फुटवेयर विक्रेता बलाहा के प्रदीप कुमार बजाज उर्फ पप्पू बजाज (56) ने गृह कलह के कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं वे पप्पू बजाज अपने कमरे के छत में साड़ी का फंदा बना कर झूल गए. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. भवानीपुर ओपी थाने के राजीव कुमार यादव ने घटनास्थल पहुंच छानबीन की. एक परिजन ने बताया की पति-पत्नी के बीच करीब ढाई वर्ष से विवाद चल रहा था. डेढ वर्ष पुर्व 25 वर्षीया पुत्री अंकिता बजाज की शादी के बाद मृतक की पत्नी संगीता बजाज ने 22 वर्षीय पुत्र आशीष बजाज के साथ मायके बेगूसराय चली गई […]