Month: June 2023

Noimg

पुलिस की हनक अपराधियों पर तनिक भी नहीं, पहले हुआ बम धमाका अब हुई लगातार 4 गोली फायरिंग, मोहल्ले में मचा हड़कंप ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर में शनिवार की शाम जहां बम धमाके से दहला बवरगंज थाना क्षेत्र वही आज चार राउंड गोली चलने से मोहल्ले में हड़कंप मानो ऐसा प्रतीत हो रहा हो की थानेदारों का हनक अपराधियों पर नहीं दिख रहा दिनदहाड़े नशेड़ियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कभी भी हल्की-फुल्की विवाद पर गोली फायरिंग करने से पीछे नहीं हटते ताजा मामला बवर गंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर हरिजन टोला का है जहां नशे के कारोबारियों और नशेड़ीयों के बीच हल्की विवाद में लगातार 1 घंटे के अंदर शांम 5 बजे चार गोली फायर की गई हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी […]

Noimg

गाय चोरी करने के आरोप में 20 से 25 युवकों ने दो युवक की जमकर कर दी पिटाई, घायल का चल रहा मायागंज अस्पताल में इलाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक के पास गाय ले जा रहे तीन युवकों को 20 से 25 युवकों के द्वारा गाय चोरी कर ले जाने के आरोप में दो युवक की पिटाई कर दी गई। जिसमें एक युवक काफी चोटिल हो गया। दरअसल बड़ी खंजरपुर के रहने वाले मोहम्मद राशिद शाहजंगी हटिया से गाय खरीद कर अपने दो साथियों के साथ बड़ी खंजरपुर जा रहा था। इसी क्रम में खर्मांचक के पास युवकों के झुंड ने गाय चोरी कर ले जाने के आरोप में दो युवक की पिटाई कर दी। जिसमें एक युवक को ज्यादा चोट आई। वही मौके पर पुलिस जब पहुंची तब पीटने वाले सभी युवक वहां से फरार हो गए। जिसके बाद घायल युवक को परिजन […]

Noimg

दिव्यांग किसान को भी अंगवस्त्र भेंटकर किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: शनिवार की शाम प्रखंड के सोनवर्षा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ई.शैलेंद्र पहुंचे थे।बता दें कि बड़ी भगवती स्थान के समीप सोनवर्षा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा लाभांश वितरण समारोह आयोजित हुआ था।समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार व सचिव लक्ष्मण कुमार के संयोजन में आयोजित इस तृतीय लाभांश. वितरण समारोह में दुग्ध उत्पादक पुरूष व महिला किसानों के साथ साथ दिव्यांगों व महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक नीलेश कुमार की पुत्री राष्ट्रीय महिला वालीबाल खिलाड़ी खुशी व प्रेरणा को विधायक ने सम्मानित किया।इसके अलावा कई दिव्यांगोें को मंच पर बुलाकर ग्रामीण प्रबुद्धजनों के बीच सम्मानित किया गया। विधायक श्री शैलेंद्र ने विशेष रूप […]

Noimg

जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्ष के कई घायल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के वीरनगर गांव में जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये हैं.एक पक्ष के घायल महिला को मायागंज अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है।एक पक्ष के विभीषण पासवान तथा दूसरे पक्ष के सिंटू पासवान हैं।दोनों ही पक्षों के द्वारा आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन देने पर मामला दर्ज कर लिया जायेगा।पूरे मामले पर पैनी नजर रखी जा रही है। DESK 04

Noimg

ग्रामीण गार्ड की मदद से तटबंध की होगी सुरक्षा, प्रति किलोमीटर एक साइकिल चालक को रखा जाएगा गार्ड के रूप में ||GS NEWE

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अंतर्गत नवगछिया के विभिन्न तटबंधों एवं कटाव स्थलों पर बाढ से पूर्व तैयारी कर ली गई है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर के विभाग ने इस बार प्रतिवर्ष की तरह तैयारी कर लिया गया है 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बार कैलेंडर के अनुसार तैयारी किया गया है। गंगा एवं कोसी नदी में गंगा के जलस्तर को देखते हुए यहां पर 20 लाख एनसी बॉडी के साथ-साथ जिओ में पत्थर गेबीयन सहित आदि तरह की तैयारी किया गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि नवगछिया सबसे संवेदनशील इलाका है। इसलिए इस्माइलपुर से लेकर के जहान्वी चौक तक एवं इस्माइलपुर से बिंदोली […]

Noimg

शराब के अवैध कारोबार में शामिल अवैध देशी शराब के साथ पिता पुत्र सहित दो शराबी गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित व गोपालपुर थाना के एएसआई भगवान सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब कारोबार में शामिल डुमरिया निवासी महेन्द्र मंडल व उसके पुत्र दिलचंद मंडल को चालीस लीटर देशी शराब के साथ व ग्राहक करचीरा निवासी गौतम कुमार पिता गोपाल मंडल व तिरासी निवासी सुमित कुमार सिंह व अजीत प्रसाद सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों को चिकित्सकीय जांच हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर भेजा गया। DESK 04

Noimg

आशाटोल में मकई के पुआल में लगी आग, कोई हताहत नहीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल गॉव के एक बगीचे में रखे मकई के पुआल में रविवार की सुबह करीब 9:30 बज आग लगने से अफरा तफरी मच गई सुचना पर पहुंचे भवानीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव,एएसआई मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया की स्मैक पीने वाले परचलन के कारण बगीचे में रखे करीब नौ ढेरी मकई के पुआल में आग लगने से पुआल जलकर राख हो गया।मुखिया नीतिश कुमार ने आपदा पदाधिकारी सह सीओ नीतेश कुमार सेठ से दुरभाष पर बात कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है।मामले को लेकर सीओ नीतेश कुमार सेठ […]