Month: February 2025

Noimg

केसरिया साफा पहनकर मातृशक्ति नें स्कूटी से शहर में किया भ्रमण, पीएम मोदी के कार्यक्रम में आनें की अपील ||GS NEWS

आयोजनDESK 1010

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को होने वाले भागलपुर आगमन को लेकर एनडीए की महिला मातृशक्ति ने एक अनोखा और जोशपूर्ण तरीका अपनाया। महिला मोर्चा की सैकड़ों सदस्य केसरिया रंग का साफा पहनकर स्कूटी पर सवार हो कर शहर में भ्रमण करते हुए लोगों से पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। इससे पहले महिला मोर्चा ने ‘नमो मेहंदी’ और पीले अक्षत के साथ स्वागत की शुरुआत की थी, और अब स्कूटी पर घूमते हुए उन्होंने शहरवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया। महिलाओं का यह अनोखा अंदाज शहर में चर्चे का विषय बना और पूरा शहर केसरिया रंग में रंग गया। पीएम मोदी भागलपुर में किसानों […]

Noimg

शहरी क्षेत्र में बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध, परिक्षार्थियों को पैदल जाना होगा परीक्षा केंद्र ||GS NEWS

भागलपुरDESK 1010

300 ट्रैफिक जवान करेंगे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन भागलपुर: 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पैदल यात्रा करनी होगी। नवगछिया से गंगा पार आने वाली वाहनों को महिला आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस, पॉलिटेक्निक, और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रोक दिया जाएगा। वहीं, कहलगाव से आने वाली वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटी, और माउंट असीसी में रोका जाएगा। शहर के लिए जिला स्कूल, सीएमएस स्कूल और लाजपत पार्क में पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। […]

Noimg

मिरहट्टी गांव में बिजली बोर्ड में चिंगारी लगने से एक घर जलकर राख, ग्रामीणों ने की मदद ||GS NEWS

आगजनीDESK 1010

भागलपुर: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में शनिवार रात बिजली बोर्ड में चिंगारी लगने से एक घर जलकर राख हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस और दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार, बंटी यादव पिता मन्नी यादव, जो वार्ड 11 के निवासी हैं, के घर में बिजली बोर्ड से चिंगारी निकलने के कारण आग लगी, जिससे उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। अब तक किसी भी सरकारी सहायता का कोई एलान नहीं किया गया है, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी मदद के लिए आगे आकर सहयोग किया है। इस दौरान कई स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे और घटनास्थल पर राहत कार्य जारी […]

Noimg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर में सुरक्षा और तैयारियों का पूरा खाका, शहर में वाहनों की आवाजाही होगी प्रतिबंधित || GS NEWS

आयोजनभागलपुरDESK 1010

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, जहां वे किसानों के साथ-साथ आम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल, जो भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में स्थित है, पूरी तरह से सज चुका है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चार लेयर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए 300 जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही, हवाई अड्डा मैदान पर स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा और अन्य आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। कृषि विभाग द्वारा […]

Noimg

बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा निकाली गई भव्य निशांत शोभायात्रा, शहरवासियों ने खेली फागुन की पहली होली ||GS NEWS

आयोजनभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

रंग गुलाल और ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते दिखे भक्त, भंडारा और भजन संध्या का आयोजन भागलपुर: बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा रविवार को गौशाला प्रांगण से 11वीं भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई, जो बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई। यात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया, जिनमें युवा, वृद्ध, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। सभी भक्तों ने पीले परिधान पहन रखे थे और कंधे पर निशान लेकर यात्रा में शामिल हुए। शिव भक्तों ने यात्रा के दौरान बाबा महादेव की भव्य आरती की और इस मौके पर फागुन की पहली होली का उत्सव मनाया। भक्तों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया। यात्रा के दौरान फूलों की बारिश की गई और भक्त रंग गुलाल से सजे हुए […]

Noimg

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के कृषि उत्पादन में मिले जीआई टैग पर बनाए गए हैं प्रवेश द्वार ||GS NEWS

आयोजनकिसानDESK 1010

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के तहत किसानों और आमजनों के प्रवेश के लिए कई विशेष द्वार बनाए गए हैं। इन द्वारों की खास बात यह है कि उनका नाम बिहार के कृषि उत्पादों पर आधारित जीआई (गैजेटेड इंडीकेटिव) टैग से जुड़ा हुआ है। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के 24 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम से जुड़ी हुई है, जिसमें वह किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन वितरण करेंगे और साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह द्वार बिहार के प्रमुख कृषि उत्पादों के प्रति सम्मान और मान्यता को व्यक्त करते हैं। मुख्य द्वार का नाम “केला द्वार” रखा गया है, जो बिहार के केला उत्पादन को दर्शाता है, जिसे जीआई टैग […]

Noimg

जीबी कॉलेज नवगछिया द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन हुई कई गतिविधियाँ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई जीबी कॉलेज नवगछिया द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत “एन एस एस लक्ष्य जीत” से की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा के नेतृत्व में मिल टोला में एक मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। इस अभियान में स्थानीय लोगों को अपने मतदान अधिकार के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद, स्वयंसेवकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कंप्यूटर के बेसिक की जानकारी गोपेश कुमार द्वारा दी गई, ताकि वे नई तकनीकी जानकारी से अपडेट हो सकें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। […]

Noimg

कदवा थाना में नशा मुक्ति अभियान चलाकर मनाया पुलिस सप्ताह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना में में नशा मुक्ति अभियान चलाकर पुलिस सप्ताह मनाया. कदवा थाना अध्यक्ष सुजीत वारसी की अध्यक्षता में गुरु थान कदवा में बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के उपलक्ष्य में गुरु थान कदवा मध्य विद्यालय, इन्टर स्कूल प्रताप नगर एवं कोचिंग संस्थान में नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया. छात्र छात्राओं को शराब के दुष्प्रभाव के बारे में बताया. शराब जो पिया उसका उजारा घर परिवार के नारा लगाए गया. कम उम्र के बच्चों को स्मैक, गांजा व अन्य नशीली प्रदार्थ के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया. DESK2025

Noimg

बिजली करंट के संपर्क में आने से एक युवक की मौत जबकि दूसरा झुलसा ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नारायणपुर के शाहपुर सिलिंग गंगा दियारा में शनिवार की संध्या बिजली करंट के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक झुलस गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या खगड़िया जिला के परबत्ता कज्जलवन निवासी रामानंदी मंडल का पुत्र शंभु मंडल ( 22) नारायणपुर प्रखंड के शाहपुर निवासी नाना गोरेलाल मंडल के यहां रहकर अपना खेतीबाड़ी कर जीवनयापन करता था. शनिवार को चचेरा मामा सिकंदर मंडल का पुत्र पिंटूश मंडल के साथ खेत का पटवन करने शाहपुर सीलिंग दियारा गया था. जहां वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई . जबकि मृतक का चचेरा मामा पिंटूश करंट की चपेट में आने से झुलस गया. […]

Noimg

गेंद के चोट लगने से एक छात्रा बेहोश||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय तिरासी में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जब विद्यालय के मैदान में क्रिकेट खेल रहे मनचले युवकों की गेंद एक छात्रा को लग गई, जिससे वह बेहोश हो गई। यह घटना उस समय हुई जब छात्रा कक्षा से निकलकर पानी पीने के लिए जा रही थी, तभी क्रिकेट खेल रहे युवकों द्वारा गेंद फेंकी गई, जो सीधे उनके गले और सिर में लगी। इस चोट के कारण छात्रा तुरंत बेहोश हो गई। विद्यालय के प्रशासन ने तुरंत छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया, और बाद में वह होश में आई। इस घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रूपेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के ग्राउंड में दिनभर क्रिकेट खेलना छात्रों के लिए समस्या पैदा […]