Month: March 2025

Noimg

30 मार्च से श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ और श्रीराम कथा का भव्य आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया में श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्रीराम कथा की अमृत वर्षा का 50वां वार्षिकोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक घाट ठाकुरवाड़ी, नवगछिया में होगा। समिति ने बताया कि यज्ञ में पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा संगीतमय नवाह पारायण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। वहीं, प्रयागराज से पधारे स्वामी विनोदानंद सरस्वतीजी महाराज और अन्य विद्वान रात्रि 7 से 10 बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा का प्रवचन करेंगे। आयोजन से पूर्व 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे नगर का […]

तिलकामांझी विश्वविद्यालय महिला बॉल बैडमिंटन टीम तमिलनाडु रवाना, नवगछिया की साक्षी कप्तान ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय (टीएमयू) की महिला बॉल बैडमिंटन टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तमिलनाडु रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 29 मार्च से 1 अप्रैल तक ओसीपी ग्राउंड, अलगप्पा यूनिवर्सिटी, कराईकुडी, तमिलनाडु में आयोजित होगी। टीएमयू के खेल सचिव डॉ. संजय जयसवाल ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम की कमान नवगछिया की साक्षी कुमारी को सौंपी गई है। टीम में नवगछिया के जीबी कॉलेज से साक्षी कुमारी (कप्तान), अभिलाषा कुमारी, प्रज्ञा भारती और ज्योति कुमारी शामिल हैं। नारायणपुर के जेपी कॉलेज से कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी और प्रज्ञा भारती को जगह मिली है। वहीं, भागलपुर के एसएम कॉलेज से प्रिया साह और ईसीता तथा बीएन कॉलेज से मृगकी […]

Noimg

चॉकलेट चोरी के विवाद में पूरे परिवार को पीटा, चार लोग अस्पताल में भर्ती ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से एक ही परिवार के चार लोग घायल अवस्था में भर्ती हुए हैं। घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया, जहां महज 6 साल के बच्चे द्वारा दुकान से चॉकलेट चोरी करने पर दुकानदार और उसके सहयोगियों ने पूरे परिवार को बेरहमी से पीट दिया। घटना के अनुसार, मोहनपुर गांव निवासी टुनटुन मंडल की दुकान से एक मासूम बच्चे ने गलती से चॉकलेट चोरी कर ली। दुकानदार ने बच्चे को रंगे हाथ पकड़ लिया। जब उसकी मां नीतू देवी बच्चे को छुड़ाने पहुंची तो टुनटुन मंडल और भूदेव मंडल उर्फ भूतों मंडल ने उनके साथ हाथापाई की और गहने छीन लिए। नीतू देवी के चिल्लाने पर […]

Noimg

पूर्व जिप सदस्य लापता, वर्तमान जिप सदस्य पर हत्या का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरु पिछले पांच दिनों से लापता है। वह दादा टोला, जगदीशपुर का रहने वाला है। मामले को लेकर शुक्रवार को उसकी पत्नी बेबी कुमारी ने षड्यंत्र के तहत हत्या कर गायब करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेबी कुमारी ने वर्तमान जिला परिषद सदस्य शिव कुमार, निवासी पिस्ता गांव, बायपास थाना क्षेत्र, और अज्ञात को आरोपी बनाया है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को शिव कुमार, बीरु को अपने साथ ले गया था। अगले दिन बेटी से बीरु की फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि वे तारापीठ में हैं और 18 मार्च को घर लौटेंगे। हालांकि, 18 […]

Noimg

आइसक्रीम विक्रेता को मुंह में कट्टा घुसाकर मारी गोली, मौके पर मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने सरेआम आइसक्रीम विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र दुखन तांती (22) के रूप में हुई है। घटना सोमवार रात जिछो पोखर के पास आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा मेला में हुई। मृतक दुखन तांती वहां आइसक्रीम बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और फ्री में आइसक्रीम की मांग की। मना करने पर अपराधी ने पिस्तौल मुंह में घुसाकर गोली मार दी, जिससे दुखन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मुंह में ही गोली फंसी रह गई। घटना के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। […]

आइसक्रीम व्यवसायी विक्की तांती हत्याकांड का आरोपी 5 घंटे में गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर जिच्छो पोखर के पास आयोजित भागवत गीता कथा में आईस्क्रीम व्यवसायी संटू उर्फ दुःखन तांती (30 वर्ष), पिता स्व. महेन्द्र तांती, निवासी बड़ी सरधो, थाना सबौर, जिला भागलपुर, आईस्क्रीम का ठेला लगाकर बेच रहा था। सोमवार रात करीब 11:45 बजे आइसक्रीम खरीदने को लेकर पांडो यादव उर्फ पाण्डव (पिता कप्पो उर्फ कपिलदेव यादव, निवासी विशनपुर जिच्छो, थाना लोदीपुर) से विवाद हो गया। विवाद में पांडो यादव ने संटू को गोली मार दी। घटना के बाद लोदीपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों व एफएसएल टीम को सूचना दी। घायल संटू को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते […]

Noimg

मानवता को शर्मसार करती तस्वीर: विकलांग बेटी ट्राई साइकिल पर बीमार मां को इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर की सड़कों पर मानवता को झकझोर देने वाला नजारा सामने आया है। एक विकलांग महिला अपनी बीमार बुजुर्ग मां को ट्राई साइकिल पर लादकर इलाज के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे कहीं भी राहत नहीं मिल रही। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पतालों में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मामला हुसैनपुर का है, जहां शबाना खातून नामक विकलांग महिला अपनी मां अन्ना खातून को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल और कई निजी क्लीनिकों में लेकर गई, लेकिन कहीं भी उचित उपचार नहीं मिला। शबाना ने बताया कि आयुष्मान कार्ड दिखाने के बावजूद किसी भी अस्पताल ने उसका लाभ नहीं दिया। शबाना खातून का दर्द:“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना शुरू […]

Noimg

विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रक की टक्कर से महाजाम, घंटों मशक्कत के बाद यातायात बहाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार अहले सुबह दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पुल पर भारी जाम लग गया। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना करीब 7:00 बजे हुई, जब नवगछिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक (HR55 X 3431) की भिड़ंत भागलपुर से आ रही ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक की पत्ती टूट गई, जिससे पुल पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। घटना की सूचना मिलते ही […]

NAUGACHIA : कोमल ने किया कमाल: बिहार इंटर परीक्षा के कॉमर्स टॉपर में नवगछिया का नाम रोशन

नवगछियानवगछिया नगर परिषदBarun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ नवगछिया नवगछिया। बिहार इंटर परीक्षा में नवगछिया की कोमल कुमारी ने कॉमर्स टॉपर्स की सूची में (भागलपुर जिला टॉपर ) अपना स्थान बना लिया है। कोमल राजेंद्र कॉलोनी की निवासी है। उनके पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। मां मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। विषम परिस्थितियों के बावजूद कोमल ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की। कोमल की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मिठाई खिलाकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय मां के संघर्ष और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास जरूरी है। स्थानीय लोगों ने कोमल की उपलब्धि […]

BHAGALPUR NEWS : आइसक्रीम नहीं खिलाने पर अपराधियों ने विक्रेता के मुंह में कट्टा घुसाकर मारी गोली, मौत || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

भागलपुर में अपराध बेलगाम हो गया है। अपराधियों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार रात करीब 11:30 बजे मेले में आइसक्रीम नहीं खिलाने पर अपराधियों ने विक्रेता को गोली मार दी। वारदात जीछो पोखर के पास हुई, जहां श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था। मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र सन्टू तांती उर्फ दुखन तांती (28) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मेला में दुखन आइसक्रीम बेच रहा था। तभी कुछ अपराधी किस्म के युवक पहुंचे और मुफ्त में आइसक्रीम की मांग की। मना करने पर एक युवक ने दुखन के मुंह में पिस्तौल घुसाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर […]