


नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के उत्क्रमित कन्या माध्यमिक उच्च विद्यालय मधुरापुर में सोमवार को बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व में
स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत बच्चों द्वारा स्वच्छता निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। मौके पर सभी शिक्षकों बच्चों द्वारा स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने एवं स्वच्छता की आदत अपनाने एवं प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक अमित शर्मा एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक निलेश कुमार यादव, सिकंदर, विनीत, मुकेश, प्रेमजीत, भरत, शबनम, विजय, रामचंद्र एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी एवं कई छात्र-छात्रा मौजूद थे।

