


भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के बरेहपुरा मोहल्ले में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस मकान में आग लगी वह मोहम्मद राणा का बताया जा रहा है।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने से घर में काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
