

नवगछिया के गोसाईंगांव गांव की होनहार बेटी अनुप्रिया राज ने ICSE बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 94.2% अंकों के साथ सभी छह विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर “Six Pointer” की श्रेणी में जगह बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
(प्राप्तांक: 90%, 91%, 92%, 96%, 96%, 96%)
यह पहली बार है जब गोसाईंगांव जैसे ग्रामीण क्षेत्र से किसी छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल की है। अनुप्रिया ने भागलपुर के प्रतिष्ठित कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की है और प्रारंभिक कक्षा से ही इसी स्कूल की छात्रा रही हैं।
अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने कार्मेल फैमिली, अपने दादा, माता-पिता और विशेष रूप से अपने इंजीनियर बड़े भाई अमृत को दिया, जिनका मार्गदर्शन उन्हें निरंतर मिला।
अनुप्रिया का सपना IIT में प्रवेश लेकर एक सफल इंजीनियर बनने का है और वे देश की सेवा करना चाहती हैं।
इनके पिता अमर नाथ झा, भागलपुर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि माता माला कुमारी झा एक कुशल गृहिणी हैं।
गांववासियों और क्षेत्र के लोगों ने अनुप्रिया को उसकी ऐतिहासिक सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में हर्ष और गौरव की लहर है।
अनुप्रिया राज की यह उपलब्धि ग्रामीण प्रतिभाओं की शक्ति और मेहनत का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।
