


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा स्नान कर गंगाजल संग्रह किया और फिर अजगैबीनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलार्पण कर सुख-शांति एवं मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान और भगवान शिव को जल अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस अवसर पर कई श्रद्धालु अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाते नजर आए। भीड़ को देखते हुए पूरे इलाके में भक्तों में खासा उत्साह और आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला।

पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की थी। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में गंगा घाट से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
नगर परिषद द्वारा घाट और आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई कराई गई थी, वहीं अंचल पदाधिकारी रवि कुमार की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम को भी गंगा घाट पर तैनात किया गया था।
कुल मिलाकर अक्षय तृतीया का यह पर्व अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
