August 15, 2021
गंगा नदी के जलस्तर में उफान, बाढ का रौद्र रूप जारी गोपालपुर का प्रखंड सह अंचल कार्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालजी में स्थानांतरित
प्रखंड कार्यालय एवं बाढ़ प्रभावित प्रखंड कार्यालय के कर्मी का 9:00 पर जाते हुए ||GS NEWS
DESK 04नवगछियागंगा नदी के जलस्तर मे सर्दी होने से नदी में उफान होने के कारण बाढ का रौद्र रूप गोपालपुर प्रखंड में जारी है।चारो ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा है। प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण प्रखंड व अंचल कार्यालय को लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में शनिवार से संचालित किया जा रहा है। अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि बाढ के कारण सैदपुर, तिनटंगा करारी, सुकटिया बाजार, गोपालपुर डिमाहा, डुमरिया चपरघट व बाबू टोला कमलाकुंड पंचायतों की बडी आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रविवार से सामुदायिक किचन प्रारंभ कर बाढ पीडितों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। हालाँकि बाढ का कहर पिछले सात -आठ दिनों […]