Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर पहुँचे सिविल सर्जन नें किया औंचक निरीक्षण 2 चिकित्सकों व 3 स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर : सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा ने मंगलवार की दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर का औंचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि लंबे समय से बिना सूचना के गायब रहने के कारण डा मनोहर जायसवाल जायसवाल व एक अन्य चिकित्सक तथा तीन स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन लोगों का वेतन स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्यस्तरीय कोविड टीकाकरण हेतु सर्जेन्सी में 25000 लोगों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. गोपालपुर सामुदायिक केन्द्र को 1500 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. […]

नवगछिया : ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को दबोच कर किया पुलिस के हवाले ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव में एक बच्चे पर जानलेवा हमले के मामले में ग्रामीणों ने पकड़ा निवासी दिनेश राय दिनेश राय को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश राय ने स्वीकार किया कि वह व्यक्ति हमले में शामिल है. दूसरी तरफ पीड़ित बच्चे ने भी लड़के की पहचान की. ग्रामीणों का कहना है दिनेश राय ने स्वीकार किया कि उसके गांव का ही बबलू राय भी घटना के दिन उसके साथ था. पूछ ताछ क्रम में ग्रामीणों ने दिनेश राय को पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि ग्रामीणों द्वारा दिनेश की पिटाई किये जाने की बात कह रही है. गोपालपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. DESK […]

नवगछिया : गोसाईंगाँव में फिर मासूम पर जानलेवा हमला, पुलिस जाँच में जुटी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव में दरिदों द्वारा फिर एक मासूम की हत्या करने का असफल प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार गोसाईंगाँव पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मी के पुत्र अभिषेक कुमार को कुछ नकाबपोश अपराधियों ने उसके बासा के शौचालय में बंद कर बुरी तरह से मारपीट कर बेहोश कर दिया. शनिवार को जब वह शौच हेतु शौचालय गया था तो बाहर से नकाबपोश अपराधियों ने शौचालय का गेट बंद कर दिया. अभिषेक द्वारा शौचालय बंद करने की सूचना मोबाइल द्वारा अपनी बहन को दिया गया. बहन को फोन पर सूचना देने के बाद नकाब पोश अपराधियों ने शौचालय खोल कर अभिषेक के ऊपर कपडा लपेट कर बुरी तरह से पिटाई करने लगा. जिससे […]

नवगछिया के तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर शातिर टुनटुन मंडल सहित दो अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गोपालपुर पुलिस ने दो देशी कट्टा व दर्जनों जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गोपालपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर बड़े अपराध की योजना बनाते इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी शातिर टुनटुन यादव पिता उपेन्द्र यादव तथा लालू यादव पिता नाजो यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. तलाशी के दौरान दोनों के कमर से एक -एक देशी लोडेड कट्टा, बिनडोलिया, मोबाइल फोन व 46 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ जहाज घाट पहुंचे तथा अपराधियों को हथियार व भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार […]

नवगछिया : आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में सैदपुर में हुई मारपीट चली गोली कई घायल // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गाँव में बगीचे में आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट के साथ गोलीबारी के मामले में दोनों पक्षों के आधे दर्जन लोग घायल हो गये। इस गोलीबारी में गोली लगने से एक पक्ष के अमित कुमार पिता पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया गय। दोनों पक्ष के घायल पवन सिंह,अमित राज व शंकर सिंह सहित दुसरे पक्ष के घायल नीरज कुमार का इलाज सीएचसी गोपालपुर में किया गया। वहीं घटना की सूचना पर रंगरा इस्माइलपुर एवं नवगछिया एसडीपीओ सर्किल इंस्पेक्टर सभी लोग गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां पर घटना की जानकारी […]

गोपालपुर : निजी बैंक कर्मी से दिन दहाडे डेढ लाख रुपए लूटने व गोली मारकर घायल करने का दो आरोपितों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा मंदिर टोला से आगे दिनदहाडे सशस्त्र बाइक सवार अपराधियों ने भागलपुर स्थित निजी बैंक उत्कर्ष के कर्मी कुंदन कुमार से नगद डेढ लाख रुपये व टैब लूट कर गोली मारकर तीन जून को घायल कर दिया था. लूट की घटना में शामिल डिमाहा निवासी छोटू मंडल व उसके सहयोगी सिंघिया मकंदपुर निवासी प्रवीण कुमार को लूटी गई टैब व नगद छब्बीस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छोटू की माँ उत्कर्ष बैंक से जुड़ी हुई थी. जिस कारण छोटू को पूरी जानकारी थी कि बैंक कर्मी ग्रुप से त्रृण की वसूली के रूप में डेढ लाख रुपए […]

लूट मामले में नवगछिया एसपी ने लिया संज्ञान सभी घटनास्थल का किया जांच, अपराधी जल्द होंगें गिरफ्तार||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में गोपालपुर एवं परबत्ता थाना क्षेत्र में बुधवार एवं गुरुवार को निजी फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट के मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एसडीपीओ एवं अपने टीम सदस्यों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया । इस मौके पर इन्होंने घटना को लेकर के जल्द ही उद्भेदन करने की बात कही । उन्होंने कहा कि गोपालपुर के डिमहा अभिया जाने वाले रास्ते पर जिस तरह से गोली मारकर लूटपाट का घटना का अंजाम दिया है इसको लेकर हम लोग काफी अपराधी के नजदीक पहुंच गए हैं । 2 से 3 दिन में अपराधी की गिरफ्तारी के साथ-साथ रुपया रिकवरी कर लिया जाएगा । एसपी ने बताया कि इस लूट में स्थानीय अपराधियों का हाथ है इसलिए हम […]

नवगछिया : बैंक से रुपया लेकर घर जा रहे शिक्षक से 50 हज़ार रुपये रखें थैले की झपटमारी // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया मुख्य बाजार स्थित इंडियन बैंक से गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर निवासी शिक्षक मोहन पंडित अपने खाते से 50 हजार रुपया निकालकर टोटो से घर वापस आ रहा था कि घात लगाए झपटमार अपराधी ने बड़ी मकंदपुर गांव के समीप टोटो को ओवरटेक कर नवगछिया के तरफ मोटरसाइकिल घुमा कर शिक्षक के हाथ से झपट्टा मारी कर रुपया का झोला लेकर चलता बना घटना को लेकर के शिक्षक के द्वारा घटना की सूचना गोपालपुर पुलिस को दी गयी । गोपालपुर थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मामले को लेकर के शिक्षक के द्वारा आवेदन दिया गया हैं मामले की जांच की जा रही है । Barun Kumar Babul

नवगछिया के गोपालपुर में फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को मारी गोली, डेढ़ लाख लुटे // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

दो मोटरसाइकिल पर सवार, चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत डिमहा मंदिर टोला के समीप घात लगाए अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपया एवं मोबाइल की लूट कर लिया । गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घायल फाइनेंस कर्मी कुंदन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया । वहीं घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना के इंस्पेक्टर भारत भूषण, दिलीप कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे जहाँ फाइनेंसकर्मी का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल फाइनेंस कर्मी ने बताया कि मेरा घर खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर है मैं भागलपुर के एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्य […]