Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर : आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की मनाई गई जयंती || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर : आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अलग- -अलग स्थानों पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में नवगछिया प्रखंड कांग्रेस कमिटि के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई. लत्तीपाकर धरहरा स्थित गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए श्री निषाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान व आजाद भारत में देश के नवनिर्माण में उनकी भूमिका की भूरि -भूरि प्रशंसा की. DESK 02

नारायणपुर: विकलांग दिवस पर बीआरसी परिसर में होगी खेलकूद प्रतियोगिता || GS NEWS

B BABUL0

प्रखंड के बीआरसी परिसर नारायणपुर में एक दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस पर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगा समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधन सेवी जयकृष्ण दुबे ने बताया कि प्रखंड के जिस भी विद्यालय में दिव्यांग छात्र हैं वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस खेल के बारे में सुचना दिया गया है. दिव्यांग छात्र इस खेल में हिस्सा लेंगे. खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. दुबे ने बताया कि जलेबी दौर, बोरा दौड़, सुई धागा दौड़, नींबू दौड़ सहित कई प्रकार का खेल प्रतियोगिता होगा इस प्रखंड स्तरीय खेल में जो भी छात्र सफल होगें वैसे छात्र भागलपुर जिला स्तरीय खेल हिस्सा लेंगें. B BABUL

गोपालपुर: हथियारों से लैस अपराधियों ने ठेकेदार से मांगी रंगदार, पीडित ठेकेदार ने थाना में दिया आवेदन

B BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव में हर घर नल का जल योजना का कार्य करा रहे ठेकेदार मुरारी यादव के मुंशी से देशी कट्टा से लैस दोपहर बाद गाली-गलौज कर देशी कट्टा सटा कर रॉकेट से पाँच सौ रुपये छीन लिया तथा मुंशी से कहने लगा कि ठेकेदार को बुलाओ और मुझे रंगदारी दिलवाओ नहीं तो काम नहीं करने देंगे तथा मुंशी को गोली मारने की धमकी भी दी. ठेकेदार मुरारी यादव ने इस बारे में गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. अपने आवेदन में ठेकेदार मुरारी यादव ने लिखा है कि पीएचईडी योजना के तहत तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात में हर घर नल का जल योजना का कार्य […]

नवगछिया: नवगछिया अंचल कार्यालय का एडीएम ने किया निरीक्षण || GS NEWS

B BABUL0

  पेंडिंग मामलों को ले कार्यालय कर्मी को लगाया जमकर फटकार राजस्व वसूली बढ़ाने एवं पेंडिंग मामलों को जल्द निष्पादन करने का दिया निर्देश  शनिवार को भागलपुर एडीएम राजेश झा राजा ने नवगछिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय में बड़ी संख्या में पेंडींग पड़े मामले को लेकर कार्यालय कर्मी को जमकर फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने एवं निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने, साथ ही साथ पेंडींग पड़े मामले को 3 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश नवगछिया सीओ विश्वास आनंद को दी. निरिक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि राजस्व कर्मचारी के पास दाखिल खारिज के 90, सीओ के पास 222 एवं कार्यालय लिपिक के पास 1719 मामले लंबित हैं. नवगछिया अंचल […]

नवगछिया में युवक की गला दबा कर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया || GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इन्टरस्तरीय विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा के पीछे एक पेड पर बीस वर्षीय युवक का शव शनिवार की अहले सुबह भैंस चराने वाले चरवाहों ने देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ततकाल गोपालपुर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे व शव को पेड से नीचे उतरवाया.शव का पैर जमीन से सटा हुआ था. जिस कारण हत्या कर शव को पेड पर लटका देने का मामला प्रतीत हो रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को लटकाने का प्रतीत हो रहा है. पेड को पास युवक की साईकिल व एक एंड्रायड व एक अन्य मोबाइल तथा उसके पाकेट में […]