September 29, 2020
नारायणपुर में 13 लोगों पर सीसीए कार्रवाई की अनुशंसा GS NEWS
Barun Kumar Babulनारायणपुर – विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने थाना क्षेत्र से बारह लोगों के खिलाफ सीसीए कार्रवाई की अनुशंसा के लिए जिलाधिकारी भागलपुर को सुची भेजा गया है.आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि वीरबन्ना गॉव से गिरीश यादव, मृत्युंजय यादव, बुलबुल यादव,बलहा से शुभम यादव, मधुरापुर से कुंदन यादव, राजकुमार यादव, पियूष शर्मा, अमरेश शर्मा व नगड़पारा से किशोर सिंह उर्फ विक्कल सिंह, नवटोलिया से सूरज चौधरी पहाड़पुर से रंजय ठाकुर एवं पप्पू शर्मा सहित तेरह लोग शामिल है. Barun Kumar Babul