September 29, 2020
नवगछिया: अमर बने रंगरा आई टी सेल प्रभारी तो रवि पंचायत प्रभारी GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के जिला जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने भवानीपुर पंचायत वासी अमर झा को आईटी सेल रंगरा प्रखंड प्रभारी एवं रवि कुमार को मुरली पंचायत का आईटी सेल प्रभारी मनोनीत किया. मालूम हो कि अमर झा ने प्लूरल्स पार्टी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थामा. मौके पर जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, नित्यानंद यादव, हिमांशु शेखर झा व अन्य उपस्थित हुए. Barun Kumar Babul