Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया: गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर कमी के साथ ही कटाव शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– सकुचा के पास कोसी नदी में हुए जिओ बैग का कार्य हुआ ध्वस्त – इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या पाँच एन वन पर  कटाव जारी नवगछिया  : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में आई कमी के बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर नदी का कटाव शुरू हो गया है. कोसी के जल स्तर कम होने से नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के पास कटाव को रोकने के तीन साल पूर्व करोड़ों की लागत से किए गए जियो बैग से कटाव निरोधी कार्य नदी की तेज कटाव में ध्वस्त  होकर नदी में विलीन हो गया है. कोसी नदी कटाव करते हुए तीव्रगति से गांव की ओर बढ़ रही है. कोसी नदी का कटाव शुरू हो जाने […]

नवगछिया: गोशाला रोड में किराना दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है चोरी की घटना, एक चोर का चेहरा भी है स्पष्ट नवगछिया थाना क्षेत्र के गौशाला रोड में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने किराना दुकान का ताला काटकर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना के संदर्भ में दुकान संचालक प्रदीप कुमार भगत ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकान संचालक प्रदीप कुमार भगत ने बताया कि वह मंगलवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना मुझे दी. सूचना मिलने पर मैं दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ […]

नारायणपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारी की बैठक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर -प्रखंड कार्यालय के वेश्म में बुधवार को  बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने चुनाव तैयारी को लेकर बीआरपी व सीआरसीसी के साथ बैठक के साथ समीक्षा की व विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बैठक में कहा गया कि प्रखंड के विभिन्न गॉव में इस बार कुल एक सौ पंद्रह बूथ होगा.जिसमें 72 मुख्य बूथ और 72 सहायक बूथ होगा. कोरोना संक्रमण के कारण 72 सहायक बूथ को बढ़ाया गया है. बूथ पर  आधारभूत एवं मूलभूत सुविधा को विधालय के प्रधानाचार्य से दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. जिसमें रैंप,शुद्ध पेयजल,बिजली,फर्नीचर शामिल है.साथ ही कहा गया है कि जो कमी बूथ पर है उसके बारे में सात दिनों के अंदर रिपोर्ट करें जिससे सुविधा उपलब्ध कराने में […]

नारायणपुर: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज आम लोगों को करेंगें सहयोग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के मरवाड़ी ठकुरबाड़ी बलाहा में बुधवार को मंडल अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता की बैठक की गई.बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने बताया कि  गुरुवार 17 सितंम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता चौक चौराहे की सफाई,निसहाय व बीमार लोगों के बीच फल वितरण के साथ साथ संध्या में अपने अपने गॉव के  शिवालय में 70 दिपक जला कर सफल बनाने की अपील की. मौके पर गया यादव,द्रोपदी मंडल, दिनेश यादव, राजेश यादव, शशिभूषण यादव, कुमार गौरव, मनोहर झा, प्रभू पोद्दार, रंजीत गुप्ता, शशि मंडल सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे. Barun Kumar Babul

खरीक: सड़क पर पानी बहाने का विरोध करने पर व्यवसाई पर गोलीबारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक थाना से उत्तर 200 मीटर की दूरी पर सड़क पर पानी बहाने का विरोध किया तो मनचले युवकों ने खरीक बाजार के व्यवसायी राजकिशोर पोद्दार पर गोलीबारी करने की घटना को अंजाम दिया. इस संदर्भ में व्यवसाई ने बताया कि सोमवार की सुबह 1:00 बजे सुधीर पधार का पुत्र संजीव कुमार उर्फ फुचका सड़क पर गाड़ी धोनी के बहाने बेतरतीब तरीके से सड़क पर पानी बहा रहा था.सड़क पर पानी बहाने का विरोध किया तो तो आरोपित संजीव पोद्दार अन्य 5 मनचले लड़कों को साथ में लेकर बाहर आया और उसके के साथ मारपीट करने लगा. विरोध करने पर संजीव पोद्दार और उसके सहयोगी सोनू कुमार राजा कुमार ने गोली फायर कर दिया जिससे वह व्यवसाई बाल-बाल बचा. गोलीबारी […]

सदर अस्पताल का बंद रहा ओपीडी इमरजेंसी में इलाज के लिए रही लंबी कतार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मुंगेर: सदर अस्पताल में बुधवार को ओपीडी सेवा बंद रही। इस कारण इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के लिए इमरजेंसी में इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। डॉ. रौशन मरीजों का उपचार कर रहे थे। लेकिन, मरीजों को चिकित्सक तक पहुंचने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा था। डॉ. रौशन ने कहा कि सुबह दस बजे तक 80 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। ओपीडी बंद रहने के कारण इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। तीन माह से अस्पताल में नहीं हो रहा ऑपरेशन चिकित्सकों की कमी के कारण बीते तीन माह से सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो रहा […]

कोरोना संक्रमण: बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर 91.16% हुई, अब तक 848 की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार को बढ़कर 91.16 फीसदी हो गयी। पिछले 24 घंटे में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पूर्व स्वस्थ होने की दर 90.96 फीसदी थी। वहीं, 1531 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। 12 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,632 और मृतकों की संख्या बढ़कर 848 हो गयी। जबकि राज्य में अभी 13 हजार 526 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा  रहा है।  दो जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिलेराज्य के दो जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें पटना में सर्वाधिक 218 […]