Category Archives: नवगछिया

खरीक पीएचसी में एएनएम और पुर्जा काटने वाला समेत पाँच लोग कोरोना पाॅजिटिव, सीएस के आदेश से ओपीडी,लेबर रूम समेत अन्य सेवाओं को किया गया बंद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि: खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पूजा काटने वाला कर्मी समेत 5 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पीएससी में दहशत है . लोग एक दूसरे को शक की निगाह से देखने लगे . कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते हैं एक स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई .चिकित्सक द्वारा उत्साहित करने पर उसकी स्थिति ठीक हुई। खरीक पीएचसी से बीते 13 जुलाई को भेजे सैंपल जाँच रिपोर्ट में बुधवार को पाँच लोगों का पाॅजिटिव रिपोर्ट आया है जिसमें 30 वर्षीय एक एएनएम, 29 वर्षीय एक डेटा ऑपरेटर,45 वर्षीय एक स्वास्थ कर्मी के अलावे खरीक बाजार का एक 30 वर्षीय युवक एवं यमुनियां का एक 17 वर्षीय युवक शामिल है.डॉ नीरज कुमार सिंह ने बताया […]

लोकमानपुर में 200 घरों में घुसा बाढ़ का पानी, दहशत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि:कोसी नदी में उफान और नेपाल द्वारा अतिरिक्त वाटर डिस्चार्ज होने से खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मानपुर के तकरीबन 200 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोकमानपुर बालू टोला समेत निचले इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने से दहशत हो गया है लोग अपने-अपने घरों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं। पिछले इलाके के घरों में तकरीबन 3 फीट से 4 फीट तक पानी प्रवेश कर गया है. लोकमानपुर के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने की मांग की है बाढ़ का पानी फैलने से पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया.लोकमानपुर के बालू टोला […]

एएनएम की ब्लड कैंसर से मौत, कई एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कि GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर पीएचसी में कार्यरत एएनएम नीलम चौधरी की मौत ब्लड कैंसर से हो गई.मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई की देर रात को उन्होंने अपने जीरोमाइल स्थित आवास पर अंतिम साँस ली.वे पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहीं थीं.उनके पार्थिव शरीर को बुधवार की दोपहर को गोपालपुर पीएचसी लाया गया। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ,चिकित्सक डा उदय राज ,स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ,एलटी आशीष चौधरी व अाशा स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं ,एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.सैदपुर स्थित स्पर संख्या पाँच के निकट उनका अंतिम संस्कार किया गया .वे अपने पीछे भरा -पूरा परिवार छोड गई हैं.पीएचसी में उनके निधन की सूचना मिलते ही ओपीडी सेवा […]

नवगछिया के इस्माइलपुर -बिंद टोली में चेतावनी स्तर से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा नदी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर के इस्माइलपुर -बिंद टोली में बुधवार की सुबह गंगा नदी चेतावनी स्तर से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.हालाँकि जलस्तर के बढने के रफ्तार में कमी दर्ज की गई हैं स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में आधा सेंटीमीटर की बढोत्तरी हुई है.जबकि पहले 24 घंटे में एक सेंटीमीटर की वृद्धि होती है। गंगा नदी का पानी तेजी से दियारा के मैदानी इलाके में फैलने लगा है.जिस कारण दियारा में बासा बनाकर रहने वाले पशुपालक किसान अपने -अपने पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.डुमरिया चपरघट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता ने बताया कि बाढ के हजारों एकड में लगी मकई की फसल में बाढ […]

नवगछिया में कोरोना फैलाने के नाम पर मारपीट कर लहूलुहान किया, जानलेवा हमला का आरोप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड 21 में कोरोना संक्रमण से उबरे मरीज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वार्ड 21 निवासी अवधेश गुप्ता के पुत्र कुणाल कुमार ने इस मामले में तीन लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। कुणाल का गोदाम अशोक भगत के मकान में है, जहां उसने बुधवार की दोपहर अपने कर्मचारी को सामान लाने भेजा था। उसे गाली देकर लौटाए जाने के बाद वह खुद सामान लाने पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान अशोक भगत, उसके बेटे बाबू विधान चंद्र और भाई विकास भगत उर्फ पिंकू भगत ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। तीनों ने कहा कि तुम कोरोना मरीज हो, यहां क्यों आए हो, यहां से […]

Noimg

संत जोसफ स्कूल कहलगांव के अमन वर्मा 98.6 फीसदी अंक सीबीएसई 10 वीं में लाकर बने जिला टॉपर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सीबीएसई 10वीं के बुधवार को जारी हुए रिजल्ट में एक बार फिर से संत जोसफ स्कूल एनटीपीसी कहलगांव ने बाजी मार ली। यहां के अमन वर्मा 98.6 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर बने। पिछले साल भी यहां का छात्र जोन का तीसरा टॉपर था। जानकारी हो कि अमन वर्मा ने कंप्यूटर में सौ अंक प्राप्त किया है। वह साइंस में 99, गणित में 99, संस्कृत में 99, सोशल स्टडीज में 95, अंग्रेजी में 94 अंक हासिल किया है। वहीं जिले में दूसरे टॉपर डीएवी स्कूल भागलपुर के हैं। इसी स्कूल के अभिवन आनंद और ऋतिका देव को एक समान 98.2 फीसदी अंक आये हैं।वहीं तीसरे स्थान पर भी संत जोसफ स्कूल एनटीपीसी कहलगांव के ही एक छात्र मोनीर अख्तर हैं। […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाल भारती विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री नवनीत सिंह ,प्रशासक डी पी सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। प्रियांशु राज ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, साक्षी कुमारी ने 95% अंक लाकर दूसरा स्थान अक्षय कुमार गर्ग ने 94.4 प्रतिशत लाकर तीसरा स्थान, आस्तिक सिंह एवं नीतीश कुमार ने 94.2%प्रतिशत अंक लाकर चौथे स्थान पर, स्वास्तिक आनंद एवं राधिका सर्राफ 93.8 प्रतिशत लाकर पांचवें स्थान प्राप्त किया। 90% से ज्यादा अंक लाने वाले दूसरे छात्र छात्राओं में अर्चित मावंडिया 93.6%, स्वपनील 92.8%, ऋतुराज 92.8%, कृष्णम नयन 92%, मानसी सिन्हा 91.6℅, वर्षा राजन […]