Category Archives: नवगछिया

पद्मजा को टीएमबीयू के दीक्षांत समारोह में मिला स्वर्ण पदक, गुरु और माता-पिता को किया समर्पित ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के पूर्व प्रशाखा पदाधिकारी एवं समाजसेवी दिवाकर पाण्डेय की पुत्री पद्मजा कुमारी को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 48वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। उन्होंने जंतु विज्ञान विषय में सत्र 2019-21 के स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सम्मान हासिल किया। दीक्षांत समारोह में बिहार के महामहिम राज्यपाल द्वारा पद्मजा कुमारी को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर पद्मजा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि यह पदक वह अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को समर्पित करती हैं, जिनके आशीर्वाद और प्रोत्साहन से यह सफलता संभव हो पाई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह जंतु विज्ञान विषय में पीएचडी कर रही हैं और भविष्य […]

एनएच-31 पर खड़ी बालू लदी ट्रक चोरी, चालक के लौटने पर ट्रक गायब||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर गुरुवार रात एक खड़ी ट्रक की चोरी हो गई। ट्रक बालू लोड करने कटिहार से जमुई जा रही थी, जिसे नारायणपुर बस स्टैंड चौक से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे खड़ा किया गया था। शुक्रवार सुबह चालक के लौटने पर ट्रक गायब मिला। इस संबंध में ट्रक मालिक जयकिशोर चौधरी, पिता स्व. तनिकलाल चौधरी, निवासी खुश्मलपुर बारी नगर, थाना बरारी, जिला कटिहार ने भवानीपुर थाना में अज्ञात चोर व उसके गिरोह के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि ट्रक संख्या BR11GD 4821 को नवगछिया से काम करवा कर ड्राइवर जंतोश यादव (गौरा चौकी, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर) के साथ बालू लोड करने जमुई भेजा गया था। गुरुवार दोपहर करीब […]

पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को बाल भारती विद्यालय ने दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। बाल भारती विद्यालय में शुक्रवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डी. पी. सिंह ने इस अमानवीय आतंकी घटना की तीव्र निंदा की। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति, सामाजिक एकता और सहिष्णुता जैसे मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूरा वातावरण भावुक और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। DESK2025

अभाविप महिला कॉलेज नवगछिया ने निकाला आक्रोश मार्च ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नवगछिया महिला कॉलेज इकाई की छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाला। एमएएम कॉलेज परिसर से शुरू हुए इस मार्च के दौरान छात्राओं ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नक्सलवाद और आतंकवाद के प्रति गहरी नाराजगी जताई गई। आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए अभाविप महिला कॉलेज अध्यक्ष सह एसएफडी प्रमुख कुसुम ने कहा कि, “धर्म के आधार पर किया गया यह हमला न सिर्फ निर्दोष नागरिकों की हत्या है, बल्कि हिंदू समुदाय को डराने की साजिश भी है। पूरा देश इस घटना से आक्रोशित है और भारत सरकार से न्याय की मांग कर रहा […]

50 लीटर देशी शराब एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद ||GS NEWS

DESK20250

150 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को किया विनष्ट नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में अवैध शराब का सेवन, निर्माण बिक्री व भंडारण के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत लगातार की जा रही छापेमारी एवं कार्रवाई के क्रम में भवानीपुर थाना टीम द्वारा गंगा दियारा स्थित भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी बिट्टु यादव पिता नोखे यादव के खेत से कुल 50 लीटर देशी शराब एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद कर 150 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 79/25, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

कोसी त्रिमुहान घाट पर डूबे दूसरे किशोर का शव 24 घंटे बाद मिला, गांव में पसरा मातम ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो त्रिमुहान कोसी घाट पर गुरुवार को स्नान के दौरान डूबे किशोर साकिब अंसारी (15 वर्ष) का शव शुक्रवार दोपहर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया। शव घाट से कुछ दूरी पर मिला। इससे पहले डूबे दो किशोरों में एक का शव गुरुवार को ही बरामद हो गया था, जबकि साकिब की तलाश शुक्रवार तक जारी रही। गौरतलब है कि झंडापुर चकप्यारे वार्ड संख्या 4 निवासी चार दोस्त — साकिब अंसारी पिता मो. आलम अंसारी उर्फ बित्तु, मो. साकिर (16 वर्ष) पिता मो. कयूम, आफताब मंसूरी (16 वर्ष) पिता रुस्तम मंसूरी और जैद मंसूरी (13 वर्ष) पिता जुबैर मंसूरी — एक बाइक पर सवार होकर कोसी नदी में स्नान […]

आगलगी की घटना में फूंस का घर जलकर राख, 9 बकरियों की मौत ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता वार्ड संख्या 6 में गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे अचानक आग लगने से एक फूंस का घर जलकर राख हो गया। आग की लपटों में घर में रखा फर्नीचर, कपड़े, बर्तन, अनाज सहित तमाम घरेलू सामान जल गया। वहीं आग की चपेट में आकर 9 बकरियां भी जिंदा जल गईं। घटना स्थानीय निवासी हीरा मंडल, पिता स्व. माधो मंडल के घर में हुई, जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। आग लगते ही सभी ने किसी तरह बाहर भागकर अपनी जान बचाई। जबतक ग्रामीण आग बुझाने के लिए जुटे, तब तक सबकुछ खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। […]