Category Archives: नारायणपुर

Noimg

धर्म समागम सह रामोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भ्रमरपुर गांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी मैदान से बुधवार की सुबह श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित विराट धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश शोभा – यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकलकर नन्हकार गंगाघाट पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया। वहां से आपस लौटने के क्रम में करीब एक हजार एक महिला व युवती कलश यात्रियों के जत्था का जय श्रीराम जय घोष के साथ नगर भ्रमण कराया गया। मनोहर झा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम का नेतृत्व संजय झा कर रहे है। कार्यक्रम के प्रधान संरक्षक स्वामी आगमानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा गुरूवार को विधिवत उद्घघाटन किया जायेगा। […]

रेल पुलिस के नहीं रहने से नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर अपराधियों का बोलबाला ||GS NEWS

DESK 04 B0

खुलेआम छिनतई की घटना को देते हैं अंजाम चलती ट्रेन से झपटमारों ने यात्री का मोबाइल झटका नवगछिया । बरौनी-कटिहार रेलखंड के मध्य नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है। स्टेशन परिसर में रेल पुलिस के सक्रिय नही रहने के कारण अपराधी खुलेआम छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही रेल पुलिस इस तरह की घटना से अंजान हो नारायणपुर स्टेशन पर सक्रिय नही रहते हैं जिस कारण यहां हर सप्ताह छिनतई जैसी घटना आम बात हो गई है। बीते दिनों ही स्टेशन परिसर में भवानीपुर ओपी क्षेत्र के चौहद्दी निवासी एक महिला के दोनो कान से सोने की बाली झपटकर तीन उचक्के फरार हो गए थे। वही घटना को लेकर जब पीड़ित महिला के […]

Noimg

अग्निपीड़ित से मिले सीओ ने बांटें कंबल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के बैठकपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या सात कोदराभित्ता गॉव में शनिवार की संध्या हुई अगलगी को लेकर रविवार कच नारायणपुर सीओ विशाल कुमार अग्रवाल राजस्व कर्मचारी व पुलिस बल के साथ कोदराभित्ता गॉव पहुंच आगलगी की घटना का अवलोकन कर अग्नीपीड़ीत से मिलकर मुखिया अरविंद मंडल की देखरेख में सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया और अग्नीपीड़ीत के बीच कंबल,प्लास्टिक सीट,सुखा राशन समेत अन्य सामग्री का वितरण किया।मौके पर समाजसेवी अरूण मंडल, प्रभारी अंचल निरीक्षक भरत कुमार झा,राजस्व कर्मचारी अमित कुमार,रविशंकर कुमार,धीरज कुमार समेत अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

भवानीपुर थाना का एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने रविवार को नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री झा ने बताया कि मुख्यालय की ओर से भवानीपुर ओपी को थाना बनाया गया है। थाने में जो व्यवस्था या अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अब इस थाना में कांड दर्ज हो सकेगा। इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को थानाध्यक्ष बनाया गया है। सबों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग देने की बात एसपी ने कही। उद्घाटन के मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार, बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, मैनेजर रॉबिन पांडे सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि भवानीपुर थाना पूर्व […]

Noimg

औलियाबाद निवासी नीतीश कुमार की मौत मामले में घटना के तीसरे दिन पिता ने दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

झंडापुर के दो व्यक्ति पर पुत्र की हत्या करने का लगाया आरोप नवगछिया। विगत 21 फरवरी को झंडापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत अरसंडीह ढाला के पूरब रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर झंडापुर ओपी क्षेत्र के औलियाबाद निवासी कंपनी सिंह के पुत्र नीतीश कुमार अधमरा हालत में मिला था। जिसकी ईलाज के लिए जाने के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में मौत हो गई थी। मामले में घटना के तीसरे दिन मृतक के पिता कंपनी सिंह ने झंडापुर थाना में आवेंदन देकर हत्या का केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि घटना की रात परिवार में श्राद्ध कर्म था। जिसको लेकर मृतक नीतीश देर रात तक भोज के आयोजन में मौजूद था। वही परिवार वालों के द्वारा अगले दिन मछली […]

Noimg

श्री सत्यनारायण पूजन, सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ महोत्सव की यज्ञ शांति ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : श्री पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में आयोजित त्रिदिवसीय श्री रामजानकी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के उपरांत शनिवार को पूर्वाह्न काल में मुख्य यज्ञमान शंकर साह सपत्नीक सह श्रीधर शर्मा सपत्नीक ने पुरोहित निर्मल झा के सन्निधि में श्री सत्यनारायण प्रभु का पूजन किया गया। साथ ही साथ श्री सत्यनारायण प्रभु के पूजनोपरांत मंदिर के पुजारी निर्मल झा जी के उपस्थिति में सनातन सेवा समिति, गुरुगेह, नगरह के सदस्यों के मुखारविंद से एकाह सुंदरकांड पाठ का पारायण किया गया। सुंदरकांड पाठ में निर्मल बाबा के साथ- साथ सौरभ ठाकुर, अभिनव मानस, सोनू, अंकित, अभिषेक, शरद और अन्य भक्तजन मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

नवोदय विद्यालय में कौशल शिक्षा कार्यशाला ||GS NEWS

DESK 04 B0

जीवन को सफलता से सार्थकता की ओर ले जाती है: डॉ देबज्योति मुखर्जी सम्पूर्ण विकास के लिए जरूरी है जीवन कौशल शिक्षा: प्राचार्य नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर)में शनिवार को 11बजे जीवन कौशल शिक्षा को लेकर प्राचार्य रौशनलाल की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।प्राचार्य रोशन लाल ने छात्रों एवं अभिभावकों से आगन्तुक अतिथि डा.देवज्योति मुखर्जी का परिचय कराते हुए बताया की जीवन कौशल व्यक्तिगत, पेशेवर और सामाजिक जीवन में चुनौतीपूर्ण स्थितियों में छात्रों के मानस को सशक्त करने के साधन हैं। जीवन कौशल शिक्षा के लोकप्रिय प्रशिक्षक सह अतिथि डा. देवज्योति मुखर्जी ने बताया की अपने जीवन को और सरल एवं सहज बनाना ही जीवन कौशल है। जीवन कौशल […]

Noimg

दुधैला के कोदराभित्ता में भीषण अग्निकांड ||GS NEWS

DESK 04 B0

करीब 60 घर समेत सारा समान जलकर हुआ राख नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या सात कोदराभित्ता गॉव में शनिवार की संध्या भीषण अग्नीकांड का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों की सुचना पर अग्नीकांड की घटना को लेकर नाथनगर एवं सुल्तानगंज थाना से पहुंचे फायर ब्रिगेड दमकल ने घंटो मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।अगलगी की सुचना मिलते ही मुखिया अरविंद मंडल,समाजसेवी अरूण मंडल, क्षेत्रीय सांसद अजय कुमार मंडल घटनास्थल पहुंचे व अग्नीपीड़ीत परिवार को आवास योजना के तहत मकान निर्माण का आश्वासन दिया और अग्नीपीड़ीत परिवार के लिए पका पकाया भोजन की व्यवस्था की।वहीं समाजसेवी अरूण मंडल ने अग्नीपीड़ीत परिवार के बीच चुड़ा,शक्कर,दालमोट,पानी का बोतल,आटा चावल समेत अन्य सुखा राशन का वितरण किया।अगलगी की घटना […]