Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नारायणपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलटा, चालक सुरक्षित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बस स्टैंड से मधुरापुर बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर हाईस्कूल नारायणपुर के सामने रविवार की संध्या एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर गंगा दियारा की ओर से आ रहा था। रास्ते में बैलगाड़ी को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर का चक्का सड़क किनारे से फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद चर्चा है कि ट्रैक्टर पर नमक लदा हुआ था। इस हादसे से सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। DESK 04 B

Noimg

ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक स्थगित रहेगा शैक्षणिक गतिविधि ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी तक कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड पड़ने से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए ज्ञापांक डीबी नंबर 18/न्या/विधि के तहत आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, 8वीं तक की कक्षाओं के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षा 9 और उससे ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 […]

Noimg

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के बलाहा स्थित आशा उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ई. शैलेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कथा व्यास सुश्री शीतली भारती ने प्रवचन में कहा कि ईश्वर कण-कण में व्याप्त हैं और समस्त जीवों के प्राणाधार हैं। उन्होंने भगवान के अवतार और दिव्य लीलाओं पर प्रकाश डाला। संत संसदानंद जी महाराज ने अंगराज कर्ण की दानवीरता का मार्मिक प्रसंग सुनाया, जबकि साध्वी सुमति भारती ने श्री राम कथा और गीता ज्ञान यज्ञ को जीवन का सार बताते हुए इसे आत्मा की शुद्धि का माध्यम कहा। कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से संध्या 4 बजे […]

Noimg

कुशहा गांव में गोलीबारी का मामला: 12 लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : कुशहा गांव में 5 जनवरी को वासुदेव शर्मा के घर हुई गोलीबारी के मामले में उनकी पत्नी नूतन देवी ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही 12 लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। नूतन देवी ने आवेदन में कहा कि आरोपितों ने मिलकर उनके घर पर गोली से हमला किया, जिससे जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया था। नूतन देवी के अनुसार, गोलीबारी दोनों तरफ से हुई थी, हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई, लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यह विवाद भातुबाबा स्थान के पास की जमीन को लेकर चल रहा है, जिसमें आरोपितों ने एक लाख रुपये की […]

Noimg

सेवानिवृत्त रेलकर्मी का इलाज के दौरान मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर चौहद्दी निवासी वृद्ध सेवानिवृत्त रेलकर्मी नरेश साह (77) का रविवार को छत पर से गिरने पर इलाज के दौरान मौत हो गया है. मृतक का भतीजा प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि वृद्ध टहलने के क्रम में असंतुलित होकर छत पर से गिर गये. परिजन आनन फानन में पीएचसी लाये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया . मायागंज में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी सुशीला देवी , पुत्र अशोक साह ,राजू रंजन साह , पुत्री मीरा, शीला व नीलू समेत अन्य परिजनों को छोड़कर चले गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. DESK 04 B

Noimg

भवानीपुर में देवर-भाभी का प्रेम प्रसंग: भागने की कोशिश में ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देवर-भाभी के प्रेम प्रसंग ने गांव में हलचल मचा दी। शनिवार की संध्या, गांव के लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर दोनों पक्ष के अभिभावक भवानीपुर थाना पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधि और समाजसेवी प्रेमी युगल को समझाने में जुटे हुए हैं। घटना का विवरण:गांव के एक युवक का अपनी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की शादी केवल आठ महीने पहले हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी, जबकि महिला का पति परदेस में मजदूरी करता है। रिश्ते में देवर-भाभी बताए जा रहे इस जोड़े ने शादी की नियत से घर छोड़ने का प्रयास किया था। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी, तो […]