Category Archives: बिहार

मुंबई ओपन पिकलबॉल में बिहार के लाल अविनाश को रजत पदक, देशभर में बढ़ाया गौरव ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : मुंबई के विले पारले स्थित प्रबोध ठाकरे कीड़ा संकुल में ऑल इंडिया पिकलबॉल संघ द्वारा आयोजित मुंबई ओपन ऑल इंडिया पिकलबॉल प्रतियोगिता में बिहार के अविनाश कुमार ने हरियाणा के रितम चावला के साथ मिलकर पुरुष युगल वर्ग में रजत पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया। फाइनल मुकाबले में मेजबान मुंबई के आदित्य और अर्जुन की जोड़ी ने अविनाश-रितम की जोड़ी को 15-10 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, सेमीफाइनल में बिहार-हरियाणा की इस जोड़ी ने महाराष्ट्र के जीएन पटेल और रवि को 15-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। रोहतास जिले के छोटे से गांव राजपुर निवासी अविनाश कुमार ने कठिन परिश्रम से पिकलबॉल जैसे उभरते खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय […]

आप का शहर-आपकी बात” कार्यक्रम हुआ संपन्न ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। भागलपुर के टाउन हॉल परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में ‘आपका शहर-आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भागलपुर नगर निगम के महापौर, नगर आयुक्त एवं सभी पार्षद शामिल हुए। कार्यक्रम में महापौर डॉ वसुंधरा लाल एवं वार्ड पार्षद प्रीति शेखर, वार्ड पार्षद संजय सिंह, वार्ड पार्षद अनिल पासवान ने अपनी अपनी बात रखी। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम स्वायत्त संस्था है, आप स्वयं कर संग्रह करते हैं, सरकार अनुदान देती है। आप अपने वार्ड में विकास के लिए स्वयं योजना बनाते हैं, प्राथमिकता के अनुसार चयन करते हैं और योजना का क्रियान्वयन करवाना भी आपका ही काम है। अपने मोहल्ले को स्वच्छ एवं साफ […]

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने बैडमिंटन हॉल का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल भागलपुर, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी से कार्य की अद्यतन स्थिति और पूर्णता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि खेलों के आयोजन में कोई रुकावट न हो। निरीक्षण के क्रम में सैंडिस कंपाउंड में खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे शौचालय का भी उन्होंने जायजा लिया। कार्यपालक अभियंता से उन्होंने शौचालय निर्माण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। […]

जिला स्तरीय पदाधिकारी के समन्वय को लेकर हुई बैठक ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी के समन्वय को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि अगर उनके विभाग में अन्य विभागों से समन्वय का कोई मुद्दा है, तो उसे बताएं। साथ ही यह भी बताएं कि उस विभाग से कार्य करवाने को लेकर क्या प्रयास हुआ? कब कब पत्राचार किया गया? कब बैठक कार्रवाई की गई और संबंधित विभाग का रिस्पांस क्या था ? अद्यतन स्थिति क्या है? कितने दिन का समय दिया गया था? भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद के मामलों की प्रविष्टि के मामले में थानों की शिथिलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी 39 थाना […]

नीतीश ही रहेंगे सीएम चेहरा, राहुल गांधी की नागरिकता पर तंज — भागलपुर में बोले केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दुबे ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इसी कड़ी में भागलपुर पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही आज भी मुख्यमंत्री हैं और चुनाव में भी उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा । वर्ष 1990 से 2005 तक बिहार में जंगलराज की स्थिति थी, जिसे नीतीश कुमार ने नियंत्रित किया। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के नीतीश को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने दो टूक कहा —“जेपी नड्डा ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है, अब इसके आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं है।” राहुल गांधी की नागरिकता पर लखनऊ कोर्ट में पूछे गए सवाल पर कटाक्ष राहुल गांधी […]

एनटीपीसी कहलगांव के खिलाफ केडिया व लगमा पंचायत के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: कहलगांव स्थित एनटीपीसी के खिलाफ वर्षों से उपेक्षित मांगों को लेकर केडिया और लगमा पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार सोमवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एनटीपीसी की कोयला आपूर्ति के मुख्य मार्ग एनजीआर रेलवे ट्रैक को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक ट्रैक जाम रहेगा। सीधा असर एनटीपीसी के संचालन पर गौरतलब है कि इसी रेलवे ट्रैक के जरिये एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति होती है। ऐसे में यह जाम एनटीपीसी के संचालन पर बड़ा असर डाल सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन वर्षों से केवल आश्वासन देता आ […]

मोजाहिदपुर में प्रेमी जोड़े को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस जांच में जुटी ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े को लेकर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दिल्ली में शादी कर लौटे युवक-युवती का जब अपने परिजनों से आमना-सामना हुआ, तो इलाके में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, मौसम कुमारी नाम की युवती करीब एक साल पहले अपने प्रेमी अजय के साथ घर छोड़कर दिल्ली चली गई थी। वहां दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर लिया। सोमवार को जब दोनों भागलपुर लौटे, तो लड़की के परिजन भड़क उठे और उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे। हालांकि, मौसम ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया और अजय के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर […]

चोर ने चलती ट्रेन से छात्रा को दिया धक्का, प्लेटफॉर्म पर घायल होकर तड़पती रही, एंबुलेंस के इंतजार में तोड़ा दम ||GS NEWS

DESK20250

परिजनों ने रेल पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप भागलपुर: सबौर स्टेशन पर रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां 21 वर्षीय छात्रा काजल की प्लेटफॉर्म पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। काजल खगड़िया जिले की रहने वाली थी और बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर से पूजा कर गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रही थी। घटना तब हुई जब ट्रेन सबौर स्टेशन पर रुकी थी। इसी दौरान एक चोर काजल का बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। बैग में मोबाइल और जरूरी कागजात थे। जैसे ही चोर भागा, काजल ने बिना देर किए उसका पीछा किया। लेकिन तभी चोर के एक साथी ने पीछे से काजल को धक्का […]

बाल भारती नवगछिया में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्र छात्राओं नें लिया संकल्प || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया (22 अप्रैल): नवगछिया के  पोस्ट ऑफिस रोड में स्थित  बाल भारती  के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि “पृथ्वी हमारी माँ है, जैसे हम अपनी माँ का सम्मान करते हैं, वैसे ही पृथ्वी माँ का भी सम्मान होना चाहिए।” विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुँगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका और सदस्य नरेश केडिया ने पृथ्वी के महत्व पर प्रकाश डाला। छोटे बच्चों ने “जल-जीवन-हरियाली” और “पॉल्यूशन विद सोल्यूशन” थीम पर चित्र प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य […]

जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट परबत्ता: ऋषि की विस्फोटक बल्लेबाजी से ज्योति फाइटर बना चैंपियन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के परबत्ता में आयोजित जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुमन इलेवन और ज्योति फाइटर के बीच खेला गया, जिसमें ज्योति फाइटर ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज्योति फाइटर की टीम की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर बल्लेबाज ऋषि ने केवल 22 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 48 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसने टीम को मजबूत आधार दिया। मिडल ओवर में सागर सावन ने तीन और सुशील ने दो विकेट लेकर रनगति पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया। इसके बावजूद लेफ्टी बल्लेबाज मनखुश ने आखिरी ओवरों में तूफानी अंदाज दिखाया और 17 गेंदों पर 48 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को निर्धारित 15 […]