April 22, 2025
चोर ने चलती ट्रेन से छात्रा को दिया धक्का, प्लेटफॉर्म पर घायल होकर तड़पती रही, एंबुलेंस के इंतजार में तोड़ा दम ||GS NEWS
DESK2025परिजनों ने रेल पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप भागलपुर: सबौर स्टेशन पर रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां 21 वर्षीय छात्रा काजल की प्लेटफॉर्म पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। काजल खगड़िया जिले की रहने वाली थी और बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर से पूजा कर गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रही थी। घटना तब हुई जब ट्रेन सबौर स्टेशन पर रुकी थी। इसी दौरान एक चोर काजल का बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। बैग में मोबाइल और जरूरी कागजात थे। जैसे ही चोर भागा, काजल ने बिना देर किए उसका पीछा किया। लेकिन तभी चोर के एक साथी ने पीछे से काजल को धक्का […]