Category Archives: बैठक

Noimg

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक ।। GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, परि पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया एवं अंचल निरीक्षक बिहपुर एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए। इस क्रम में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुये जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिसमें पर्यवेक्षण हेतु लंबित/प्रभार लेने हेतु लंबित कांडों में शीघ्र कार्रवाई करने। लंबित वारंट/कुर्की/ इश्तिहार का शीघ्र निष्पादन करने। बीएनएसएस की धारा-126/135 एवं सीसीए 03 के अंर्तगत नियमित रूप से कार्रवाई करने। बेल का सत्यपान/रद्दीकरण का अद्यतन स्थिति। राजसात का प्रस्ताव। गुंडा/फिरारी/ई-डोसियर की अद्यतन स्थिति। शराब की बरामदगी/विनष्टिकरण एवं हथियार बरामदगी की अद्यतन स्थिति। आई रेड इंट्री की अद्यतन स्थिति। पुलिस सत्यापन रिपोर्ट प्रतिवेदित/निष्पादन की अद्यतन स्थिति। गंभीर (हत्या/लूट/गृहभेदन/पॉक्सो/रेप एवं एससी-एसटी) […]

Noimg

सौंदर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी पहुंचे जगतपुर झील, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश ।। GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया : नवगछिया के जगतपुर में स्थित सुप्रसिद्ध प्राकृतिक झील का सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर भागलपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर सिंह ने शनिवार को झील का निरीक्षण किया। इस दौरान वे साथ में जिले के अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ मौजूद थे। उन्होंने झील के सौंदर्यीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। जगतपुर झील, जो भागलपुर-नवगछिया उच्च सड़क मार्ग के किनारे स्थित है, वर्षों से उपेक्षित रही है। यह झील हर साल शीत ऋतु में रूस, अलास्का, मंगोलिया, सेंट्रल यूरोप सहित कई देशों से आकर पक्षियों के प्रवास का प्रमुख केंद्र बनती है, जो यहां अपनी दुर्लभ प्रजातियों के साथ विचरण करती हैं। इन पक्षियों की मौजूदगी झील की सुंदरता को और बढ़ा देती है, जिससे यह पर्यटकों […]

Noimg

राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी की हुई बैठक ।। GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के आदेश के आलोक में भागलपुर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर बैठक आयोजित की गई।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की इस वर्ष 2024 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 59,488 महिला मतदाता एवं 19,367 पुरुष मतदाता तथा दो थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। इस प्रकार मतदाता सूची में भागलपुर के कुल 78856 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। जबकि 39336 मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं, जिनमें 9952 महिला एवं 2938 पुरुष एवं तीन थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम शामिल […]

Noimg

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालयों के प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की। साथ ही, स्कूलों के बच्चों के प्रदर्शन और झांकियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,” नशा मुक्ति अभियान, जल जीवन हरियाली और अन्य सरकारी योजनाओं […]

Noimg

प्राथमिकता सूची वाले कार्यों को लेकर हुई बैठकनव वर्ष के अवसर पर डीएम ने दिए कार्य करने के टिप्सजनप्रतिनिधियों को सम्मान देने एवं उनसे सहयोग लेने का दिया निर्देश   ।। GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। भागलपुर के समीक्षा भवन में गुरुवार को  जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्राथमिकता सूची वाले कार्यों को लेकर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। नव वर्ष के अवसर पर सभी पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक काम करने के साथ-साथ अपनी पहचान कायम रखने हेतु कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रतिदिन मंथन करें कि अपने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से कौन-कौन सा कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाना चाहते हैं। इसकी कार्य योजना प्रतिदिन अपराह्न 4:30 बजे तक बना लें और इसकी एक प्रति गोपनीय शाखा को भी उपलब्ध करवा दें। उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उस कार्य योजना का अनुपालन करने के निर्देश […]

Noimg

भागलपुर में दिशा समिति की बैठक आयोजित, योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर। जिला समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को समीक्षा भवन में भागलपुर सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आयोजित हुई, जिसमें सरकारी योजनाओं की प्रगति और जनता की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे सांसद अजय मंडल, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, कहलगांव विधायक पवन यादव, पिरपैती विधायक ललन पासवान, उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह और भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने संयुक्त रूप से किया। सरकारी योजनाओं की प्रगति पर जोर सांसद अजय मंडल ने कहा कि दिशा समिति का मुख्य उद्देश्य सरकार की सभी योजनाओं को सुचारु रूप से प्रगति पर […]

Noimg

निपुण भारत मिशन के तहत मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगराचौक में पीयर लर्निंग कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगराचौक में प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं वरीय सहायक शिक्षक सह मेंटर शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग के परिपेक्ष्य में निरंतर वर्ग संचालन किया जा रहा है। हाल ही में, सप्ताहिक बैठक वर्ग 3, 4 और 5 के बच्चों के साथ आयोजित की गई। इन्वॉल्व फाउंडेशन के दिशा-निर्देशों के तहत यह बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाती है, साथ ही मासिक बैठक भी समय पर संपन्न की जाती है। इस सप्ताहिक बैठक में टीम लीडर ब्रजेश कुमार, निखिल कुमार, आरती कुमारी, रोशन कुमार, रुदल कुमार, शिवानी कुमारी, शिवम कुमार, बाबूलाल, निधि कुमारी, राधिका नंदन सरस्वती, संजना कुमारी, अनुज कुमार, पलक कुमारी, चांदनी कुमारी, शालू कुमारी, पिंकु कुमार, रवि […]

Noimg

काली पूजा व छठ में शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना परिसर में काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित व संचालन सीओ लवकुश कुमार व थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। 31 अक्टूबर को काली पूजा एवं दीपावली मनाया जायेगा। वहीं प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा कमेटी को हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जिसमें विसर्जन रूट एवं विसर्जन घाट की जानकारी देनी होगी। वहीं काली पूजा के विसर्जन घाट एवं छठ घाट पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि काली पूजा एवं छठ पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अफवाह न फैलायें साथ ही किसी प्रकार की सूचना […]

Noimg

भागलपुर में शांतिपूर्ण काली पूजा के लिए जिला प्रशासन का कड़ा इंतजाम ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर जिला प्रशासन काली पूजा को शांतिपूर्वक मनाने के लिए सजग है। इस संबंध में लगातार भागलपुर जिले के अनुमंडल कार्यालय और सभी थानों में पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठकें की जा रही हैं। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया है कि प्रतिमाओं को तय समय पर स्थापित करें और विसर्जन भी निर्धारित समय पर करें। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि विसर्जन के लिए जो रूट निर्धारित किया जाएगा, वह जिला प्रशासन को सौंपा जाए ताकि सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जा सके। प्रशासन के इन कदमों से यह स्पष्ट है कि भागलपुर में काली पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीर प्रयास […]