Category Archives: सड़क दुर्घटना

Noimg

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर ट्रक-हाइवा टक्कर में खलासी की मौत, चालक घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जयमंगल टोला के समीप विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर खड़े ट्रक में हाइवा के टक्कर मारने से खलासी की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। घटना में हाइवा का खलासी राकेश राय पुत्र स्व. शंकर राय की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका भाई और हाइवा चालक सिंटू राय गंभीर रूप से घायल हो गया। हाइवा बांका से बालू लेकर कुरसेला के भटगामा जा रहा था। जयमंगल टोला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश राय की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सिंटू राय को तुरंत भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने […]

Noimg

टेंपो और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

Manjusha Mishra0

रिपोर्ट –शयामानंद सिंह भागलपुर भागलपुर में सड़क दुर्घटना हमने का नाम नहीं ले रही कुछ दिन पहले ही ओवरलोड हाईवे की चपेट में आने से 6 लोगों ने अपनी जान गवा थी तो अब नौलखा के समीप सड़क पर एंबुलेंस और टेंपो की हमने सामने की टक्कर हो गई इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, यह घटना तब हुई जब यात्री से सवाद टेंपो भागलपुर स्टेशन से सबर की ओर जा रहा था इसी दौरान नौलखा के समीप तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टेंपो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी इस टक्कर में टेंपो का आधा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया तो वहीं एंबुलेंस भी बाय ओर से क्षत्रिग्रस्त हो गई इस टक्कर में टेंपो […]

शिक्षकों को विद्यालय जा रही टोटो पलटने से कई घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड चौक से शिक्षकों को मध्य विद्यालय मनोहरपुर ले जा रहे टोटो अनियंत्रित होकर नारायणपुर- मनोहरपुर रोड में नारायणपुर के नेपाली यादव के बासा से आगे लगभग पचास मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे मध्य विद्यालय मनोहरपुर की शिक्षिका सह बांका जिला के सजौर निवासी राकेश कुमार की पत्नी रंजना व उनकी पांच वर्षीय पुत्री प्राव्या प्रांजल घायल हो गयी. अन्य सवार शिक्षकों को भी चोट आयी. सूचना पर शिक्षकों व ग्रामीणों के सहयोग से घायल शिक्षिका व उनकी बेटी को निजी वाहन से पीएचसी पहुंचाया गया.जहां पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने कहा कि शिक्षिका के दायें हाथ की हड्डी टूट गयी है. उपचार के बाद […]

Noimg

मतदान केंद्र पर जा रहे दो मतदानकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : मतदान केंद्र पर जा रहे दो मतदानकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घायल मतदानकर्मी जगदीशपुर के सीताराम मंडल का पुत्र रवि कुमार है. डीईओ आफिस भागलपुर के अमरनाथ यादव के पुत्र रवि कुमार है. दोनों मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्र जा रहे थे. गोसाइगांव 14 नंबर सड़क पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल नवगछिया से दोनों घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. वही दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिमरा निवासी युवा चीकू टाइगर के साहसी […]

नारायणपुर : सड़क दुर्घटना में मामला दर्ज || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नारायणपुर : एनएच 31 स्थित नारायणपुर चौक पर मंगलवार की रात्रि तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार एक दैनिक अखबार के पत्रकार सह अधिवक्ता बलाहा निवासी राम प्रकाश सिंह उर्फ सिंटू को धक्का मार दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और पटना में ईलाजरत हैं. मामले में जख्मी के पिता के आवेदन पर ट्रक चालक के विरूद्ध लापरवाही व तेज रफ्तार ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया गया. इसी आलोक में छपरा जिला के गरखा थाना अंतर्गत मजलिसपुर निवासी रामसेवक राय के पुत्र लालबाबु राय को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.जानकारी भवानीपुर पुलिस ने दी. Manjusha Mishra

Noimg

पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार सहित पैदल पूजा करने जा रही मां-बेटी सहित चार को रौंदा, एक की मौत, तीन इलाजरत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 महंत बाबा स्थान चौक के समीप सोमवार सुबह करीब 06:10 बजे तेज रफ्तार एक पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे पैदल जा रहे मां-बेटी सहित चार लोगों को रौंद दिया। घटना में मोटरसाइकिल सवार भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कुसाहा निवासी मुकेश शर्मा के पुत्र जिप्शन कुमार 21 वर्ष और सड़क किनारे पैदल जा रही माँ-बेटी भ्रमरपुर निवासी अंजली देवी पति शशिकांत मिश्रा 55 वर्ष, अन्नू कुमारी 22 वर्ष और बिहपुर नन्हकार के फुचो दास पिता राजेंद्र दास 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से बांका जा रही पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या- बीआर 01 जीजी 4623 काफी तेज रफ्तार में […]

Noimg

डिवाइडर से टकरा पिकअप पलटी, एक महिला मजदूर की मौत,पांच घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के बाबा विशु राउत पहुँच पथ के समीप घटी घटना नवगछिया थाना के बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकरा पिकअप पलटने से एक महिला मजदूर की मौत,पांच घायल हो गई. मृतक महिला मजदूर मधेपुरा जिला के चौसा थाना के धनेशपुर निवासी विजल मंडल की पत्नी सुमित्रा देवी उर्फ खैरा देवी (50) है. घायल महिला मजदूर गांव के ही आशा देवी, रीता देवी, कल्पना देवी, अन्यया कुमारी, कविता देवी है. सभी घायल महिला मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल महिला का इलाज किया. इलाज के उपरांत सभी महिला मजदूर को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया गया कि सभी महिला मजदूर […]

Noimg

गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेम्पू दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत 6 घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ वैभव होटल के समीप घटी दुर्घटना नवगछिया के जहान्वी चौक महादेव पुर घाट से गंगा स्नान कर वापस लौट रहें श्रद्धालु से भरी टेम्पू को वैभव होटल के समीप एक हाइवा नें थोक मार दिया । वहीं इस सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत व छह लोग घायल हो गये. मृतक सुपौल लालगंज के स्व नागेश्वर झा की पत्नी शांति देवी (55 वर्ष) है. घायल प्रिया कुमारी (17), कंडेला देवी (55), रंजू देवी (50) वर्ष और मैनी देवी (50), राधा देवी और तारा देवी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. प्रिया कुमारी, कंडेला देवी, रंजू देवी, मैनी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल […]