February 24, 2022
विक्रमशिला सेतु पर ट्रक और कार में भिड़ंत सेतु से कूदा ट्रक चालक, मौत || GS NEWS
DESK 04 Bरिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर के विक्रमशीला सेतु टीओपी के विक्रमशीला सेतु पर खम्भा नम्बर 125 पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गयी। कार में बैठे 4 लोग बाल बाल बच गए। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक के उपचालक को लोगों ने दौड़ाया तो वो पूल से निचे कूद गया। कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने पाया नम्बर 4 -5 के बीच से शव बरामद किया है। उसके पास से हजारों रुपये, मोबाइल ,आधार कार्ड और ट्रक का लाइसेंस बरामद हुआ है। लाइसेंस से प्रतित हो रहा है कि वो ट्रक का चालक है। आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान बाँका जिले के शंभुगंज निवासी वारसाबाद निवासी […]