Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर के गोसाईं गाँव में मुखिया धनंजन कुमार नें फहराया तिरंगा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के मुखिया सह अध्यक्ष मुखिया संघ गोपालपुर प्रखंड धनंजय कुमार उर्फ़ दमदम यादव ने 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन एवं झंडे को सलामी दी । मौक़े पर गोसाई गांव ग्राम पंचायत वार्ड के सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे, झंडोत्तोलन के बाद मुखिया ने सबों को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि देश में हमारा अखंडता में एकता वाला हिंदुस्तान है यह आजादी हमें बहुत ही कठिन परिश्रम और स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदानी पर मिली है. इसलिए भी यह हमेशा याद रहेगा म वही मौके पर वार्ड 1 की प्रमिला देवी, 2 की प्रेमा देवी, 3 की प्रेमा देवी, 4 के सरोज कुमार, 5 की गीता देवी, 6 की गिरजा देवी, 7 […]

गोपालपुर : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई : अचानक ध्वस्त हुआ सड़क दो लोग नदी में बहे ||GS NEWS

DESK 040

लगातार गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बांधों पर पानी का दबाब बढ़ता जा रहा हैं । गंगा नदी भी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बढ़ती ही जा रही है, वहीं इसी क्रम में रविवार की दोपहर को अचानक ही नवगछिया अनुमंडल के ईस्माइलपुर दियारा इलाके में रिंग बांध स्पर संख्या 2 में धसान होने के साथ ही बांध टूट गया, जिससे दियारा इलाके के खेत देखते ही देखते जलमग्न हो गए । बांध इस्माईलपुर से बिंदटोली तक फैला हुआ है जिसमें कुल 8 स्पर हैं। वहीं स्पर बांध के अचानक टूटने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । गोपालपुर इस्माईलपुर प्रखंड के अलावे जिला प्रशासन दौड़ पड़ें । मौके पर […]

गंगा नदी के जलस्तर में उफान, बाढ का रौद्र रूप जारी गोपालपुर का प्रखंड सह अंचल कार्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालजी में स्थानांतरित
प्रखंड कार्यालय एवं बाढ़ प्रभावित प्रखंड कार्यालय के कर्मी का 9:00 पर जाते हुए ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियागंगा नदी के जलस्तर मे सर्दी होने से नदी में उफान होने के कारण बाढ का रौद्र रूप गोपालपुर प्रखंड में जारी है।चारो ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा है। प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण प्रखंड व अंचल कार्यालय को लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में शनिवार से संचालित किया जा रहा है। अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि बाढ के कारण सैदपुर, तिनटंगा करारी, सुकटिया बाजार, गोपालपुर डिमाहा, डुमरिया चपरघट व बाबू टोला कमलाकुंड पंचायतों की बडी आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रविवार से सामुदायिक किचन प्रारंभ कर बाढ पीडितों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। हालाँकि बाढ का कहर पिछले सात -आठ दिनों […]

गोपालपुर : कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटा 25 किलोमीटर घूम कर आना होगा पर प्रखंड कार्यालय ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियागोपालपुर प्रखंड का कई गांव से बाढ़ के पानी आ जाने के कारण संपर्क भंग हो गया है सुकटिया बाजार सहित पुर सड़क पर 3 से 4 फीट पानी हो जाने से सभी तरह की यातायात व्यवस्था बाधित हो गया है अंचलाधिकारी ने बताया कि चिन्हित जगह पर रिपोर्ट के बाद नाव की व्यवस्था की. जा रही है समुदाय किचन की भी तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि डुमरिया सड़क पर भी पानी आ जाने से लोगों में समस्या उत्पन्न हो गया है कोई मुस्लिम टोला गोपालपुर जाने वाली मार्ग पर भी पानी तीन से चार फिर चलने के कारण यातायात बाधित है इसलिए प्रखंड मुख्यालय रंगरा चौक से मकनपुर चौक होते हुए गोपालपुर होने में 25 किलोमीटर […]

इस्माइलपुर के एक हजार से अधिक घरों में घुसा बाढ़ का पानी, इस्माइलपुर – जाह्नवी चौक रिंग बांध की स्थिति नाजुक GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के करीब एक हजार से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. तो दूसरी तरफ इस्माइलपुर अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय को दूसरे जगह शिप्ट करने को की तैयारी की जा रही है. हालांकि गुरुवार को दोपहर तक दोनों कार्यालय इस्माइलपुर से ही संचालित किया जा रहा था. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षित करीब 20 लड़कों को बचाव दल में सक्रिय किया गया है. ये लड़के लोगों को नदी में डूबने से बचाएंगे. इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर जाह्नवी चौक तटबंध की स्थिति भी […]

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में घुसा बाढ का पानी, दर्जनों गाँवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियागंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण गुरुवार की सुबह गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है‌ प्रखंड व अंचल कार्यालय के पुराने भवन व अन्य स्थानों पर पानी चारो तरफ फैल गया है. बाढ के कारण प्रखंड कृषि कार्यालय का ताला भी नहीं खुल सका। सैदपुर -सुकटिया बाजार सडक पर पानी बहने के कारण दियारा के दर्जनों गाँवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया. इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, सैदपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस व कौशल विकास केन्द्र में बाढ का पानी प्रवेश कर गया। सैदपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड […]

गोपालपुर : पुलिस ने हथियार व गोली के साथ अलग अलग मामले में तीन आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

पुलिस ने गोपालपुर थाना के सिघिंया मंकदपुर स्थित ज्योति ढाबा के पास अलग अलग मामले में हथियार गोली के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार पीसी करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुंगेर जिला के कोतवाली थाना के गंगा नगर लाल दरवाजा निवासी उद्देश्य कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल व पांच गोली बरामद किया हैं। एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर हत्या व लूट कांड के आरोपित की गिरफ्तार के लिए रविवार की रात एस ड्राइव चलाया जा रहा था। इसी दौरान ज्योति ढाबा के पास एनएच पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान बुलेट बाइक […]

गोपालपुर : व्यवसाई से हथियार सटा अपराधियों ने लूटे तीन लाख पचीस हजार रुपये ||GS NEWS

DESK 040

पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी -नवगछिया पीडब्लूडी सडक पर गोसाईंगाँव भवरा के निकट हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने अभिया बाजार निवासी अशोक कुमार भगत उर्फ बबलू से गुरुवार की रात को हथियार सटा कर तीन लाख पचीस हजार रुपये लूट लिये। अशोक कुमार भगत के द्वारा गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष दिये फर्द बयान के अनुसार सिंघिया मकंदपुर चौक पर एयरटेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है। मार्केट से प्रतिदिन पाँच लाख रुपए तगादा आता है। इस रकम को बैंक व सीएसपी संचालकों के पास जमा करता है। परन्तु गुरुवार को तीन लाख पचीस हजार रुपये बैंक में जमा नहीं कर पाया।रात्रि में दुकान बंद कर रुपये को बैग में रख […]

नवगछिया SDM के औचक निरीक्षण में अधिकारी सहित कई कर्मी मिले गायब ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने बुधवार को गोपालपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया इस मौके पर कई अधिकारी सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कई कर्मी अनुपस्थित मिले जिसको लेकर के । अनुपस्थित कर्मियों के वेतन काटने के साथ-साथ स्पष्टीकरण पूछने की बात कही है इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोपालपुर प्रखंड कार्यालय से स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायत मिल रहा था कि अधिकारी एवं कर्मी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं। जिसको लेकर के हमने जांच किया जिसके उपरांत पाया कि लेखापाल अमर कुमार जंजीर भाग सुनील कुमार आईटी अमित कुमार कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार रंजीत कुमार अनुपस्थित मिले वही विकास मित्र बबलू कुमार शोभा कुमारी रमेश कुमार अनिता कुमारी […]