Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर : पुलिस मुख्यालय की सूचना पर गोपालपुर पुलिस ने यूपी के ट्रक चालक को वरुण मंडल के घर से कराया मुक्त || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – यूपी के कासगंज जिला के अंतर्गत ढोलना गाँव निवासी गुरुविंदर सिंह के द्वारा पुलिस मुख्यालय पटना को दी गई सूचना पर पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के बाद गोपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव से अपहृत दो ट्रक चालकों व उसके अन्य सहयोगियों के सकुशल बरामद कर थाना लाया. हालाँकि अभी तक इस मामले में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक सह गोपालपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामला काफी गंभीर था. मंगलवार की देर रात को वरीय पदाधिकारियों की सूचना पर ट्रक चालकों सहित चार लोगों को गोपालपुर के वरुण मंडल के घर से करा कर थाना लाया. परन्तु इन लोगों के द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा […]

गोपालपुर : बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने गोपालपुर थाना के प्रवेश द्वार पर ताला तोड फायरिंग, दहशत में ग्रामीण, एक गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – शनिवार की सरेशाम को बाइक सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने गोपालपुर थाना के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट ताबड़तोड़ फायरिंग किया और अवैध हथियार लहराते हुए भाग निकले .फायरिंग के बाद आसपास में दहशत फैल गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार थाना के प्रवेश द्वार पर फायरिंग होने से हमलोग अब अपने को असुरक्षित समझने लगे हैं. फायरिंग के बाद अपराधियों की धर पकड हेतु गोपालपुर, रंगरा, इस्माइलपुर थाना पुलिस द्वारा नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक सुशान्त कुमार सरोज के निर्देश पर तिनटंगा करारी गाँव में छापेमारी अभियान चलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार तिनटंगा करारी के बाहुबली पूर्व मुखिया अखिलेश यादव का पुत्र मिथुन यादव अपने सहयोगियों के साथ बाइक पर नवगछिया की ओर से वापस अपने […]

गोपालपुर : आग लगने से गंगा कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड व सैदपुर बुद्धूचक गाँव के दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग लगने से स्पर संख्या सात के निकट तटबंध के आसपास रह रहे गंगा कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत व सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक गाँव के दो दर्जन से अधिक घर जल कर पूरी तरह से राख हो गया. घर में रखा नगदी, अनाज व कपडा पूरी तरह से दल गया . ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार को दी गई. उन्होंने ततकाल आग पर काबू पाने हेतु दो दमकल को भेजा. जानकारी मिलते ही गोपालपुर के अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल व गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा घटना की जानकारी पीडित परिवारों से लिया. ग्रामीणों के सहयोग से दमकल द्वारा काफी मशक्कत […]

गोसाईंगाँव भाजपा शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गुरुवार की दोपहर को गोसाईंगाँव पंचायत प्रमुख अभिनंदन भारद्वाज की अध्यक्षता में शक्ति केन्द्र की बैठक संपन्न हुई. बैठक बूथ कमिटि के विस्तार, 28 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात, छह अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयन्ती मनाने तथा 23 जून को पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, मंडल अघ्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन भगत, बूथ अध्यक्ष रूपेश कुमार, आलोक झा, अनिल जायसवाल, रजनी रमण झा उर्फ मुन्ना, सुबोध सिंह, भोला सिंह, अनिल जायसवाल, गीता देवी वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

गोपालपुर : कैच-अप कोर्स के संचालन हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – कोविड -19 के कारण विद्यालयों में उत्पन्न शैक्षणिक परिस्थितियाँ, चुनौतियों, संभावनाएं एवं अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के द्वारा गोपालपुर प्रखंड संसाधन केन्द्र के अंतर्गत संकुल केन्द्र मध्य विद्यालय सैदपुर, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर, लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर व मध्य विद्यालय तिरासी में एक दिवसीय. उन्मुखीकरण कार्यक्रम कैच -अप कोर्स के संचालन हेतु आयोजित किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि अप्रैल, मई व जून में पिछली कक्षा की पढाई पूरी करने का गुर कैच अप कोर्स में शिक्षकों को बताया गया. DESK 04

गोपालपुर : विधान सभा में विपक्ष के विधायकों की पिटाई का कांग्रेस कार्यकर्ताओं जताई आपत्ति ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के विधायकों को पटना पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कडी आपत्ति जताई है. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायकों पर लाठी चार्ज की निंदा प्रस्ताव पारित किया. इस मौके पर श्री निषाद ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार लाठी -गोली से विपक्ष की आवाज दबाने में लगे हैं. विधान सभा के अंदर पटना के डीएम व एसपी की मौजूदगी में महिला विधायकों के साथ भी बदसलूकी किया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार का दिन बिहार के लिए काला दिन के रूप […]

गोपालपुर : शादी के नाम पर झांसा देकर किया यौन शोषण || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटेंगा बिंदटोली गांव की एक लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित लड़की ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बिंदटोली निवासी रवि कुमार उर्फ मंटा को नामजद किया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि रवि कुमार ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. प्रमे जाल में फंसाने के बाद उन्होंने मुझसे शादी करने . का वादा किया. शादी करने की बात कह कर उन्होंने मेरा साथ शारारिक संबंध बनाए. पीड़िता ने कहा कि शादी का झांसा देकर उन्होंने मेरा लगातार यौन शोषण किया. इस दौरान मै गर्भवती हो गई. […]

गोपालपुर : झारखंड के सीएम प्रतिनिधि के चचेरे भाई के अपहरण कर हत्या का आरोपित शराब के नशे में चढा गोपालपुर पुलिस के हत्थे || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – झारखंड के सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा का अपहरण कर हत्या कर शव को सात फीट गड्ढा कर ठिकाने लगाने वाला झारखंड के साहिहगंज जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी आदित्य कुमार यादव पिता दशरथ यादव शराब के नशे में रविवार की देर शाम को गोपालपुर पुलिस के हत्थे चढा. इसकी जानकारी देते हुए गोपालपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मकंदपुर चौक पर एटीएम के नजदीक शराब पीकर हंगामा एक युवक द्वारा हंगामा करने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचने पर उक्त युवक से पूछताछ करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. तदुपरांत सीएचसी गोपालपुर में उसका मेडिकल करवाया गया. पूछताछ के दौरान वह दिल्ली जाने […]