Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर : ई किसान भवन में पीएम नरेन्द्र मोदी के संबोधन को किसानों ने उत्साहपूर्वक सुना || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित के लिए लाये गये बिल व किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव किसानों व एनडीए के नेताओं ने सुना. इस अवसर पर नवगछिया के प्रभारी अभय बर्मन, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अनिल यादव, उप प्रमुख दयानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि अशोक दादा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता अजीत कुमार, नितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ गुलाबी, मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, चंदन जायसवाल, रंजीत झा, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, कृषि समन्वयक क्रमशः रंजीत कुमार मंडल, शंभूनाथ कुमर, अविनाश कुमार निराला, योगेश्वरी […]

गोपालपुर : मृतक बबलू मंडल की पत्नी के लिखित आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – रंगरा के झललूदास टोला में गोपालपुर पकड़ा बासा निवासी किसान बबलु मंडल की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहा दिए जाने के मामले में मृतक की पत्नी वीणा देवी के लिखित आवेदन पर रंगरा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. नेता की पत्नी ने पकड़ा टोला निवासी टुनटुन मंडल, कटिहार के कुर्सेला शेरमारी निवासी गुड्डू मंडल, अशोक मंडल, मुल्ला उर्फ लिकलिकिया मंडल को नामजद किया है. वीणा देवी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कोसी नदी में बहा दिया. वीणा देवी ने बताया है कि टुनटुन मंडल के साथ मछली का तालाब खरीदा था. जिसमें टुनटुन मंडल के साथ मेरे […]

गोपालपुर : प्रभारी पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में गली -नाली व मनरेगा की योजनाओं का किया जाँच || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर : प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मो मोइस जिया ने बुधवार को गोसाईंगाँव पंचायत में गली -नाली व खेतों में मनरेगा के तहत किये दो युनिट वृक्षारोपण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया तथा डुमरिया चपरघट पंचायत के पोखरिया गाँव में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य किस परिस्थिति में अब तक नहीं हुआ. यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि अभिलेख तो आधार पर जाँच कर रिपोर्ट डीएम साहब को सौंपी जायेगी. जाँच से पंचायतों में हडकंप मच गया है. DESK 02

गोपालपुर : वरीय अपर समाहर्त्ता ने गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – बुधवार की दोपहर को डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर वरीय अपर समाहर्ता राजेश कुमार झा राजा ने गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के पाँच सौ से अधिक मामले लंबित रहने पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को जम कर फटकार लगाई तथा ततकाल सभी लंबित मामलों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस्माइलपुर अंचल कार्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि जिले में ही राज्यस्तर पर इस्माइलपुर में शत प्रतिशत दाखिल खारिज के मामले निष्पादित किये जाते हैं. उन्होंने राजस्व वसूली के लक्ष्य को भी 31 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खास महाल के अंतर्गत संबंधित अंचल के अधीन पंचायत […]

गोपालपुर : अवैध देशी शराब बनाने की भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, मामला दर्ज || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – नवगछिया एसपी के द्वारा गठित पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालिंदीनगर (कालूचक) बहियाँ में देशी शराब बनाने की तीन अलग- अलग भट्ठियों के ध्वस्त किया. मिली जानकारी के अनुसार टीम का नेतृत्त्व इंसपैक्टर मारकंडेय सिंह कर रहे थे. टीम में गोपालपुर व रंगरा ओपी के पुलिस पदाधिकारीव जवान शामिल थे. इंसपैक्टर मारकंडेय सिंह ने बताया कि कालूचक के मिथिलेश सिंह के खेत से चालीस लीटर देशी शराब व निर्माण सामग्री बरामद किया गया. शंकर सिंह व छंगूरी महतो के खेत से देशी शराब व निर्माण सामग्री बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नवगछिया आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. […]

गोपालपुर : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला के विरोध में भाजपाइयों ने ममता का पुतला फूंका || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के गुड्डों द्वारा हमला किये जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवगछिया जिलाध्यक्ष रूपेश रूप के नेतृत्त्व में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर में फूँका. गोपालपुर मंडल अघ्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूरज कुमार झा, आईटी सेल के जिला संयोजक कल्याण झाँक, राजेश पासवान, रितुरंजन भगत, चंदन भगत, रंजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रवि साह, बादल चौरसिया सहित बडी संख्या में भाजपाइयों की मौजूदगी देखी गई. DESK 02

नवगछिया : सैदपुर में एनसीसी कैडेट ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सैदपुर में स्वच्छ भारत पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों ने शुक्रवार को रैली निकाली । रैली में एनसीसी क्रेडेंटों ने लोगों से अपने घरों और आसपास में कूड़ा नहीं फेंकनें की अपील की हैं । साथ ही इस महामारी के दौरान मास्क पहनने व सामाजिक दूरी रखने की लोगों से अपील की है । मौके पर रैली की अगुवाई 4th बिहार बटालियन के एनसीसी ऑफिसर अखिलेश कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी कर्मी मौजूद थे । जुड़ें जीएस न्यूज के विभिन्न प्लेटफॉर्म से व्हाट्सएप के लिएhttps://chat.whatsapp.com/HidG4nFXduc5PRAvzwlyDj फ़ेसबुक पेज से जुड़ेhttps://www.facebook.com/gosaingaonsamacharGS/ वेबसाइट से जुड़ेgs-news.in/ DESK 02

नवगछिया : बीआरसी में गुरु गोष्ठी आयोजित, प्रधानाध्यापकों को बीईओ ने दिये आवश्यक निर्देश || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – बीआरसी गोपालपुर में शनिवार की दोपहर को प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी आयोजित किया गया. बीईओ विजय कुमार झा ने गुरु गोष्ठी के बाद बताया कि गोष्ठी में पोशाक मद, छात्रवृत्ति मद, पाठ्यपुस्तक मद व विद्यालय विकास अनुदान मद का उपयोगिता प्रमाण -पत्र प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर जमा करने का निर्देश दिया गया. समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समय पर शिक्षकों को विद्यालय में आने व जाने का सख्त निर्देश दिया गया. बीईओ विजय कुमार झा ने बताया कि मेरी दूरदर्शन मेरा बिहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को डीडीवन बिहार चैनल से जोड कर पठन पाठन की व्यवस्था करने […]