October 2, 2020
नवगछिया: घर के किचन को रखे सुरक्षित, पाइप रेगुलेटर पर रखें ध्यान GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया : गांधी जयंती के अवसर पर आरबीएस इण्डेन गैस एजेंसी के द्वारा सुरक्षा होज की तारीख रखिए याद कार्यक्रम के तहत उपभोक्ताओं को किचन की सुरक्षा की जानकारी दी. कार्यक्रम में आए इण्डेन गैस के भागलपुर एरिया सेल्स मैनेजर आलोक राज ने उपभोक्ताओं को गैस उपयोग करने के संदर्भ बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. मौके पर उन्होंने कहा कि हर पांच वर्ष में गैस चूल्हा की पाइप को बदलने एवं पाइप एवं रेगुलेटर पर हमेशा ध्यान रखने की सलाह दी. मौके पर आरबीएस इण्डेन एजेंसी संचालक राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार ओझा, केवल कुमार सिंह, बिहपुर गैस एजेंसी के संचालक मो शमशाद आलम, नारायणपुर गैस के संचालक मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में […]