Category Archives: गोपालपुर

Noimg

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बीआरसी में किया बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीतेश कुमार ने बीआरसी गोपालपुर में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में विभागीय निर्देशों को अमल में लाने का निर्देश दिया गया. डीपीओ नितेश कुमार ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का लगातार प्रयास होना चाहिए. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों से फर्जी छात्रों के. नाम को तत्काल रद्द करने को कहा. उन्होंने नौ बिंदुओं पर प्रमुख रूप से जानकारी उपलब्ध कराने को प्रधानाध्याकों से कहा. उन्होंंने बताया कि पचास प्रतिशत से कम छात्रों की उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बंद किया जा सकता है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन, एलपीजी पर ही बनाने […]

Noimg

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, तटबंध के रीस्टोरेशन कार्य लगातार जारी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पिछले 24घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 25सेंटी मीटर की वृद्धि होने के साथ गंगा नदी इस्माईलपुर-बिंद टोली में 31.45मीटर पर बह रही है. जो कि खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे है. हालांकि वरीय अभियंताओं की देखरेख में ध्वस्त हुए तटबंध के रीस्टोरेशन का कार्य युद्ध पर जारी है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कटाव स्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद गोपालपुर के अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार से रीस्टोरेशन कार्य की जानकारी ली तथा उन्हें निर्भीक होकर कार्य कराने को कहा. मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वगैरह की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

Noimg

लूट के 36 घंटे के अन्दर लूटी गयी स्कूटी व मोबाइल के साथ घटना में शामिल सभी अपराधकर्मी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्त्ता में बताया कि गोपालपुर पुलिस ने लूट की घटना के महज 36 घंटे के अंदर लूटी गयी स्कूटी, दो एंड्रॉयड मोबाइल व अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने में उपयोग की गयी बाइक को बरामद कर बडी उपलब्धि हासिल किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26/27अगस्त की रात्रि 12.00 बजे इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडीस्थान के दो लडके अपनी स्कूटी से नवगछिया रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहे थे कि गोसाईंगांव इस्माईलपुर रोड में लोहा पुल लक्ष्मीपुर पर एक पलसर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लडके द्वारा पीछा कर रोककर उसका स्कूटी व दो मोबाइल लूट लिया. इस संबंध में […]

Noimg

गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में दूसरें दिन के झूलनोत्सव में बही भजनों की गंगा ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में रविवार एकादशी से झूलनोत्सव प्रारंभ हो गया वहीं झूलोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को ग्रामीण भजन कलाकार व ग्रामीण भजन मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की गई । मौके पर मंदिर के पुजारी विद्याधर उर्फ बौवन मिश्र में बताया कि ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव मनाया जा रहा हैं , रविवार से शुरू हुए झूम महोत्सव का आयोजन 31 अगस्त तक होगा वहीं प्रत्येक दिन भगवान को विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जायेंगें । मौके पर ग्रामीण भजन मंडली के द्वारा भजन की प्रस्तुति हो रही थी । उनोहनें कहा की इसका कई वर्षों से इतिहास रहा हैं । यहां 2 बार पूरे साल भर 365 दिनों […]

Noimg

बारिश के कारण बढ़ता जा रहा कटाव का दायरा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के बीन टोली तटबंध पर बारिश के कारण कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. स्पर छह पर लगभग दो सौ मीटर में कटाव हो रहा है. वहीं स्पर के नोज एन पर भी कटाव हो रहा है. उसे भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कटाव के कारण बांध की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. बारिश के कारण गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप तटबंध पर हो रहे कटाव का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. कांग्रेस के […]

Noimg

नवगछिया के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में शुरू हुआ झूलनोत्सव ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीण भजन का परंपरा आज भी है जारी नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में रविवार एकादशी से झूलनोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया । मौके पर मंदिर के पुजारी विद्याधर उर्फ बौवन मिश्र में बताया कि ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव मनाया जा रहा हैं , इसका कई वर्षों से इतिहास रहा हैं । यहां 2 बार पूरे साल भर 365 दिनों तक अखंड रामधुन का आयोजन किया गया हैं ।जो गाँव के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा हुआ हैं । वहीं रविवार को झूलनोत्सव के पहलें दिन दर्ज़नों ग्रामीणों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था । मौके पर झूला लगे जनक फुलबाड़ी, झूले सिया सुकुमारी न …. झूला लगे कदम के डाली ,झूले […]

Noimg

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया बिंदटोली गोपालपुर में कटाव स्थल का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के द्वारा बीनटोली गोपालपुर में कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के द्वारा कार्य में भारी लापरवाही और घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है. जहां पर बड़े स्तर पर बॉर्डर पिचिंग का काम होना चाहिए था उसे स्थान पर सिर्फ बालू की बोरियों रखी जा रही है, ताकि 1000 बोरा का हिसाब एक लाख जल संसाधन विभाग को दिया जा सके. पूरा बचाव कार्य भ्रष्टाचार में डूबा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस वर्ष भी पूरा गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ेगी. जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा ऊपर तक सिर्फ कमीशन पहुंचने का कार्य […]