Category Archives: नवगछिया

थाना बिहपुर रेलवे खेल मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग, अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा आवेदन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। गुरुवार को राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार व राजीव कुमार ने स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ठाकुर को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के नाम संबोधित आवेदन की प्रतिलिपि सौंपी। खिलाड़ियों ने मांग की कि थानाबिहपुर स्थित रेलवे इंजीनियरिंग मैदान का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जाए। उन्होंने बताया कि यह मैदान सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के समीप स्थित है, जहां रोजाना युवा दौड़ व अभ्यास करते हैं। कई स्थानीय खिलाड़ी इस मैदान पर तैयारी कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बारिश के मौसम में मैदान […]

नवोदय में संकुल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन ||GS  NEWS

DESK20250

भागलपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ प्रो. रंजीत कुमार रंजन, मवि बलाहा के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य एस.के. चौधरी एवं अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे। समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि शिक्षा में खेलों को शामिल करना न केवल सीखने के अनुभव को रोचक बनाता है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। बीते दो […]

नवगछिया नगरवासी लेंगें बेहतरीन वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग सेवाओं का आनंद ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के व्याहुत चौक पर हुआ टम्बल ड्राई का भव्य उद्घाटन नगर परिषद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव नें फीता काटकर किया उद्घाटन नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक स्थित गजाधर भगत रोड पर अन्नपूर्णा होटल के बगल में बुधवार को टम्बल ड्राई का नया आउटलेट का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन के मौके पर टम्बल ड्राई के संचालक अजीत कुमार भगत और राकेश कुमार भगत के साथ मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव उपस्थित थे। इस भव्य उद्घाटन समारोह में कई समाजसेवी और स्थानीय नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने टम्बल ड्राई के इस नए आउटलेट को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। नवगछिया वासियों के लिए खुशखबरी: अब नवगछिया और आसपास के […]

आज खाटू वाले श्याम के शीश का नवगछिया में होगा भव्य स्वागत, सांवरिया सरकार द्वारा नगर भ्रमण और भजन संध्या का आयोजन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : आज गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि बाबा श्याम के शीश का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा, और शीश को संजय खेमका के घर पर रखा जाएगा। संध्या 7:00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों का आनंद लेंगे। यह शीश सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा स्थाई रूप से लाया जा रहा है और अब यह स्थाई रूप से सांवरिया सरकार नवगछिया के पास रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार नवगछिया के सभी सदस्य जुटे हुए हैं। DESK2025

भ्रमरपुर गांव में विवाद के बाद दो पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज, पुलिस कर रही जांच ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और अन्य गंभीर आरोपों को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं। कल्याण मिश्रा की पत्नी सोना देवी ने गांव के ही गौरब मिश्रा, प्रभाष मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा सहित अन्य पर घर में घुसकर अभद्र गाली-गलौज, छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष के दिलीप कुमार मिश्रा ने भी आरोप लगाया कि गांव के ही कल्याण मिश्रा, प्रवीण कुमार उर्फ राकेश और अन्य ने घात लगाकर पिस्टल सटाकर उनसे रूपये और सोने की चैन छीनने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर […]

स्वस्तिक पॉली क्लिनिक: नवगछिया में खुला अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा केंद्र, 24 घंटे आपातकालीन सेवा  उपलब्ध ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी चौक पर स्थित स्वस्तिक पॉली क्लिनिक का भव्य उद्घाटन पूजा अर्चना के बाद चिकित्सक के परिवार जनों द्वारा किया गया । मौके पर पंडित अजीत बाबा द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ क्लीनिक का शुभारंभ किया गया । वही मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉक्टर राहुल राज ने कहा कि यहां अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ तमाम तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहाँ उपलब्ध प्रमुख विभाग एवं सेवाएं इस प्रकार हैं: विशेष सेवाएं: विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम: संपर्क करें:हेल्पलाइन नंबर: 9708064658 | 9973622731आपातकालीन सेवा: 24×7 पता: प्रोफेसर कॉलोनी चौक, नवगछिया (भागलपुर) DESK2025

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर नवगछिया पुलिस लाइन में हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस लाइन स्थित अग्निशामालय परिसर में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के मौके पर एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इस आयोजन में अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह और कई अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मियों ने भाग लिया। मैच में अग्निशामक दल और नया टोला नवगछिया टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस खेल का मुख्य उद्देश्य अग्निशमन कर्मियों के बीच टीम भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और आपसी समन्वय को बढ़ावा देना था। मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले कर्मियों में प्रधान अग्निक कोपिंद्र प्रसाद, प्रधान अग्निक मो अमान उल्लाह, अग्निक अंकित कुमार सिंह, रवि पासवान, अखिलेश पासवान, राहुल कुमार, रत्नेश पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, अग्नि चालक प्रशांत कुमार, सुन्नी राज, धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल […]

हथियार व गांजा बरामदगी मामले में चार वर्ष की सजा, 10 हजार रुपये जुर्माना ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय ने हथियार व गांजा बरामदगी के मामले में आरोपित सिंटू यादव को चार वर्ष की सजा सुनाई है। आरोपित को 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है, और जुर्माना न भरने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी परमानंद साह ने बताया कि सिंटू यादव खरीक थाना के भवनपुरा नयाटोला का निवासी है। 15 सितंबर 2021 को तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने नयाटोला भवनपुरा से आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष के बयान पर खरीक थाना में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सिंटू यादव की निशानदेही पर केले बगान से 325 ग्राम गांजा […]