April 21, 2025
जमीनी विवाद में घर में घुसकर डकैती, गोलीबारी व लूटपाट करने का न्यायालय में किया झूठा नालसी केस ||GS NEWS
DESK2025सगा भाई और भतीजा बना झूठे केस का गवाह ग्रामीणों में आक्रोश नवगछिया । आजकल झूठे केस दर्ज करवाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे निर्दोष लोगों को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। झूठे आरोपों के कारण ही कई निर्दोष लोग सालों तक कानूनी लड़ाई में फंसे रहते हैं, जिसके चलते उनका करियर और निजी जीवन खराब हो जाता है। इस प्रकार के मामलों में लोग ना केवल न्याय व्यवस्था का दुरुपयोग करते हैं, बल्कि दोषियों को बचने का मौका भी देते हैं। ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवटोलिया का है। मिली जानकारी के अनुसार नवटोलिया वार्ड संख्या- 13 निवासी विजय चौधरी उर्फ माटो पिता स्व नागेश्वर चौधरी […]