Category Archives: नारायणपुर

Noimg

भीषण गर्मी के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों हो रहे बेहोश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : प्रखंड में भीषण गर्मी के दिनों विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों बेहोश हो रहे है.बुधवार को मध्य विद्यालय आशाटोल के शिक्षक कुणाल कुमार गर्मी से विद्यालय में ही बेहोश हो गये. मध्य विद्यालय चौहद्दी मेंवर्ग अष्टम के छात्र सुमन कुमार व वर्ग छह की छात्रा भारती कुमारी बेहोश हो गयी. शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए परिजनों को सूचना दी. परिजन बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज कराया.प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया से पैदल घर लौट रहे छात्र पसीने से नहा लिया था. मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में सीनियर बच्चे विद्यालय में परेशान हो रहे थे. छोटे नामांकित बच्चे खासे परेशान दिखे. विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों को संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा […]

Noimg

एक शिक्षक व दो छात्र गर्मी से बेहोश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड में भीषण गर्मी के दिनों विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों बेहोश हो रहे है.बुधवार को मध्य विद्यालय आशाटोल के शिक्षक कुणाल कुमार गर्मी से विद्यालय में ही बेहोश हो गये. मध्य विद्यालय चौहद्दी में वर्ग अष्टम के छात्र सुमन कुमार व वर्ग छह की छात्रा भारती कुमारी बेहोश हो गयी.शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए परिजनों को सूचना दी. परिजन बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज कराया.प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया से पैदल घर लौट रहे छात्र पसीने से नहा लिया था. मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में सीनियर बच्चे विद्यालय में परेशान हो रहे थे. छोटे नामांकित बच्चे खासे परेशान दिखे. विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों को संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा […]

Noimg

अलग अलग गॉव में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र केबलाहा गॉव में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर बलाहा निवासी जख्मी कविता देवी ने गॉव के ही सत्तन सिंह समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज की है।दुसरी और नवटोलिया गॉव के ब्राह्मण टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर नवटोलिया निवासी जख्मी अविनाश झा ने गॉव के ही विष्णुदेव झा,रामदेव झा,ऋषिदेव झा के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। इधर गनौल गॉव में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर गनौल निवासी सोनम सहनी ने गॉव के ही मो.आलम समेत आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते […]

बाईक सवार झपटमारों द्वारा रूपया छीनने का प्रयास ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर शुक्रवार को एक किसान से बाईक सवार झपटमारों द्वारा रूपया छीनने का प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के स्व महाराज मंडल के पुत्र किसान शिव शंकर मंडल दोपहर में एसबीआई बैंक शाखा सिंहपुर मधुरापुर से चालीस हजार रूपया नगद निकासी कर वापस घर लौट रहा था तभी बाइक सवार दो अज्ञात झपटमारों ने रूपया छीनने का असफल प्रयास किया.बताया गया कि किसान रूपया बचाने के क्रम में झपटमारों के बाइक से करीब पांच से सात मीटर घसीटता चला गया.जिससे वह जख्मी हो गया.शोर मचाने पर दुकानदार व ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार झपटमार तेजी से भाग खड़ा हुआ. मामले की सूचना पीड़ित द्वारा दी जाने पर भवानीपुर […]

Noimg

बिहपुर-नारायणपुर प्रखंड के ग्रामीण सड़कों पर आवारा सांड मचा रहे आतंक ||GS NEWS

DESK 04 B0

एक माह में दर्जनों लोगों पर सिंग से किया हमला दो वृद्ध की हो चुकी है मौत दर्जनों हैं इलाजरत ग्रामीणों ने अनुमंडल व जिला प्रशासन से लगाई गुहार नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर इनदिनों आधा दर्जन आवारा सांड खूब आतंक मचा रहा है। यह कुख्यात सांड क्षेत्र की सड़को पर वास करने व खूंटे में बंधे रहने वाले मवेशियों के बीच खड़ा रहता है। वही आने जाने वाले राहगीरों, साइकिल व मोटरसाइकिल सवार के पीछे अचानक सरपट दौड़ लगाता है और अगले ही पल लोगो को अपने सिंग पर उठाकर फेंक देता है। ऐसे दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों पर यह हमला कर चुका है। कई लोगो की मौत हुई है। दर्जनों […]

Noimg

सड़क हादसा : तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री बस को मारा जोरदार टक्कर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री बस को टक्कर मार दिया. जिससे दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे गिर गयी. घटना में बस चालक लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना के आनंदपुर के स्वर्गीय विष्णुदेव यादव के पुत्र मनोज यादव (54) व उपचालक पूर्णियां जिला के बनमंखी बाजार निवासी सुधीर पोद्दार का पुत्र अमित कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य यात्री वैशाली के घुरण रजक के पुत्र विनोद कुमार ( 29 ) सहित अन्य यात्री घायल हो गये है. बाकी घायलों का इलाज नवगछिया में हुआ.सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. जहां […]

Noimg

अंचल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में अंचल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार की दोपहर सीओ विशाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी की योजना बनाने पर चर्चा की गयी. बाढ़ संपूर्ति पोर्टल पर लाभूकों की सूची अपडेट करने का दिशा-निर्देश पंचायत जनप्रतिनिधि व संबंधित कर्मी को प्राप्त हुआ . गंगा के बाढ़ से प्रभावित बैठकपुर दुधैला व शहजादपुर पंचायत में क्रमश: कोदराभित्ता पंचायत सरकार भवन में बाढ़ आश्रय स्थल व हवाई अड्डा भागलपुर को आश्रय स्थल बनाया जा सकता है. गंगा- कोशी में चलित निबंधित नावों की सूची तैयार कर नाविक की प्रशिक्षण व कौशलता का जांच करने का निर्देश पदाधिकारी द्वारा दिया गया. एससी, एसटी व दिव्यांगों का सूची तैयार कर विभाग को […]

Noimg

कोसी धार में डूबने से दो बच्चे की मौत, घंटों बाद एसडीआरएफ नें किया शव बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर कोसी घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान दो बच्चा नदी में डूब गया । घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस पदाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी को दी गई । वही मौके पर नदी थाना अध्यक्ष, खरीक अंचलाधिकारी खरीक थाना अध्यक्ष सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । पहले ग्रामीण गोताखोर द्वारा शव का खोजबीन किया गया लेकिन शव नहीं मिला । वहीं एसडीआरएफ की टीम के आने के बाद दोनों किशोर का शव बरामद किया गया । नदी में डूबने वालों में अविनाश कुमार पिता चंद्रशेखर मंडल, उम्र 12 वर्ष घर चोरहर एवं रोहित कुमार पिता बमबम मंडल उम्र 13 वर्ष चोरहर का ही रहने वाला है । घटना के […]