September 1, 2023
सधुआ गांव को एनएच-31 से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ गांव को एनएच-31 से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बहने से यह लगभग आठ फीट टूट गयी. सड़क सत्संग भवन रोड के सामने टूट रही है. अभी सड़क पर बाइक व अन्य छोटी गाड़ियां जा रही है. सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो पूरी सड़क बाढ़ के पानी से कट सकती है और लोगों को काफी परेशानी होगी. सड़क एनएच-31 रंगरा चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा, प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. सधुआ गांव में यूको बैंक के पास, पुस्तकालय भवन के पास बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है. बाढ़ का पानी सड़क पर आने से लोगों को […]