Category Archives: सड़क दुर्घटना

नारायणपुर बीडीओ के सरकारी वाहन में कार ने मारी टक्कर,बीडीओ,चालक जख्मी,सीओ चोटिल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर- प्रखंड के राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल के पास गुरुवार की संध्या नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभुक को जमीन उपलब्ध कराने के लिए जमीन देखने गए थे ताकि गरीबों का आशियाना बन सके।बीडीओ का चालक वाहन लेकर एनएच 31 किनारे था जिसमें दोनों अधिकारी बैठे थे।वहाँ मौजूद लोग जमीन बता रहे थे।दोनों अधिकारी चालक के साथ सरकारी वाहन में थे।इसी दौरान तेज रफ्तार से अनियंत्रित कार संख्या UP16CU8237 मारुति सुजूकी ने टक्कर मार दिया।कार खगड़िया की तरफ से आ रही थी। जिससे नारायणपुर बीडीओ और चालक भ्रमरपुर का बिजय कुमार जख्मी हुआ।सीओ को मामूली चोट आयी है।लेकिन सभी खतरे से बाहर है।सुजुकी में भी बैठा सभी […]

नारायणपुर : ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक का मौत || GS NEWS

DESK 040

साली की शादी में जा रहा था कुर्सेला नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: मंगलवार की रात्रि प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप के सामने एनएच 31 पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में खगड़िया जिला अंतर्गत झंझरा निवासी करीब 35 वर्षीय बालमुकुंद मुनी का मौत हो गया जबकि उसका चचेरा भाई अंकित कुमार 16 वर्षीय चोटिल है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बालमुकुंद मुनि अपने चचेरे भाई दीपक कुमार के साथ मोटरसाइकिल से कुर्सेला साली की शादी में शामिल होने जा रहा था। भगवान पेट्रोल पंप के सामने एनएच 31 पर पहले से ट्रैक्टर लगा था। अचानक सामने ट्रैक्टर देखकर बालकुलमुनि संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर से सीधी टक्कर मोटरसाइकिल का […]

नवगछिया के रंगरा में ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत || GS NEWS

DESK 040

रंगरा के बुढ़िया काली स्थान के पास हुआ हादसा मृतक कटिहार जिले के मलिनियां गांव का है निवासी रंगरा – रंगरा गांव के बुढ़िया काली स्थान के निकट 14 नंबर सड़क पर रविवार को दिन के ग्यारह बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के मलिनियां निवासी अशोक मंडल के पुत्र 27 वर्षीय पुनपुन कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है. घटना के बाद युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गयी और उसके परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस स्तर से दी गयी. फिर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुनपुन कुमार पूर्णियां के […]

नवगछिया : कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से युवती हुई घायल, इलाज के दौरान मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेल खंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात को नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव निवासी दिलीप मंडल के 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी देर रात अपने घर से निकल कर भटक गई थी. जानकारी मिकी है कि लड़की नवगछिया स्टेशन आई थी और आरपीएफ पोस्ट के अप के मेन लाइन पार करने के दौरान 032 47 कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गयी. ट्रेन से टकराने से पर नवगछिया रेल थाना पुलिस द्वारा घायल नीतू कुमारी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पर उसका इलाज किया गया. इलाज के दौरान घायल नीतू कुमारी की मौत हो गई. मृतका नीतू कुमारी के परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी […]