March 23, 2025
फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल: भूमि, सौम्या, चंदन और चन्द्रदेव फाइनल में पहुंचे ||GS NEWS
DESK2025नवगछिया । बिहार दिवस के अवसर पर बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी, रामनगरी आशियाना रोड, पटना में शनिवार से 5वीं फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें भूमि गुप्ता, सौम्या चौधरी, चंदन पंडित और चन्द्रदेव प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल वर्ग में पहले सेमीफाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि गुप्ता (बिहार) ने सुचिता वर्मा (झारखंड) को 11-8, 11-9 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सौम्या चौधरी (बिहार) ने लक्ष्मी कुमारी (बिहार) को 11-7, 11-5 से मात दी। पुरुष 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहले सेमीफाइनल में चंदन पंडित (झारखंड) ने गौरव कुमार (झारखंड) को 15-9, 15-11 से हराकर फाइनल में […]