Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया : माँ के फर्द बयान पर पचास हजार रुपये दहेज की माँग के कारण फाँसी लगा कर हत्या करने का मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गाँव में पिछले दिनों दहेज के रूप में पचास हजार रुपये नहीं देने पर पुत्री बॉबी देवी को फाँसी लगा कर हत्या करने का मामला माँ शूरमा देवी पति स्व श्रीकांत मंडल ग्राम महेशखोर थाना सनोखर के फर्द बयान पर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार माँ शुरमा देवी ने अपने फर्द बयान में बताया है कि 10 जून 2017 को हिन्दू रीति रिवाज से मेरी पुत्री की शादी हरनाथचक के पवन सिंह के पुत्र संटू सिंह के साथ हुई थी। मेरी पुत्री को तीन साल की बेटी है। परन्तु ससुराल के लोग पचास हजार रुपये बतौर दहेज के रूप में लाने हेतु बराबर प्रताडित करते […]

गोपालपुर : आपसी विवाद के कारण पत्नी ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई मौत ||GS NEWS

DESK 040

आपसी विवाद में गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गाँव में सिटू सिंह की पत्नी बॉबी देवी के बीच हुए आपसी विवाद में पत्नी बॉबी देवी ने फाँसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया।जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा फंदे से उतार कर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।बरारी पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। DESK 04

गोपालपुर में पंचायत चुनाव की कवायद प्रारंभ, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने किया सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियागोपालपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सबसे अंतिम चरण में है। प्रखंड के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीणा चौधरी ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में थानाध्यक्ष नीरज कुमार की मौजूदगी में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के नौ पंचायतों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सभी सेक्टरों के लिए अलग अलग पदाधिकारियों को सेक्टर पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा व कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। बीडीओ ने बताया कि पर कुल 122 मतदान केंद्र है जिसमें 119 मतदान केंद्र 3 अस्थाई मतदान के अंद […]

गोपालपुर : साइबर ठगों ने डुमरिया के विकलांग युवक के खाते से उड़ाए 43 हजार रुपये ||GS NEWS

DESK 040

कोराना का 35 सौ रूपया देने का झांसा देकर, पे फोन से बनाया ठगी का शिकार। पीड़ित व्यक्ति ने गोपालपुर थाना में घटना के विरुद्ध दिया आवेदन। गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के एक विकलांग युवक बीते शनिवार को साइबर ठगी का शिकार हो गया। मामला तब प्रकाश में आया जब युवक को एहसास हुआ कि उनके खाते से एक मोटी रकम निकल गई है। जिसके लिए युवक थाना का चक्कर लगाने लगा। पीड़ित युवक चमक लाल मंडल के 21 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद मंडल है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि बीते 10 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर 8209559521 पर सुबह के करीब 7:00 बजे मनीष कुमार नाम के किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9832746053 नंबर से […]

गोपालपुर थाना की पुलिस नें हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना की पुलिस हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित तिनटंगा करारी निवासी सुनील यादव हैं। आरोपित मुकेश मंडल हत्याकांड में नामजद आरोपित हैं। जनवरी माह में बाहर शीट बहियार में मुकेश मंडल की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। जिसमें सुनील यादव नामजद आरोपित था।गोपालपुर थाना की पुलिस ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। वहीं शराब कारोबारी को भी गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित करारी तिनटंगा निवासी बांके यादव हैं। इस संबंध में गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि समकालिन अभियान के तहत आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया। DESK 04

गंजी अंडरवियर मामले में बोले विधायक गोपाल मंडल : सच बोलने से फाँसी नहीं हो जाएगी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

तेजस ट्रेन में गंजी और अंडरवियर पहनकर घूमने वाले नीतीश के लाडले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने अपनी शर्मनाक हरकत पर सफाई दी है. विधायक ने ट्रेन में कपड़े उतारकर घूमने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे ही गंजी और अंडरवियर में घूम रहे थे. उन्होंने कहा, ‘सच में मैं अंडरवियर पहने हुए था. मेरा पेट खराब था. ट्रेन में सवार होने के कुछ देर बाद ही मुझे बाथरूम जाना पड़ा. मैं झूठ नहीं बोलता. जो भी बोलता हूं सच बोलता हूं. ट्रेन वाली बात स्वीकार लेने से मुझे कोई फांसी नहीं हो जाएगी. पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल […]

गोपालपुर : मिलेगा स्थाई निदान होगा तटबंध का सुरक्षित निर्माण बोले मंत्री संजय झा ||GS NEWS

DESK 040

मंत्री संजय झा ने पत्रकारों को बताया कि जिस तरह से यहां पर कटाव एवं बाढ़ के लिए पिछले 10 वर्षों से काम किया गया है उसके तहत अभी तक कोई फलाफल नहीं मिल पाया है इसलिए इसके स्थाई निदान पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा । उन्होंने भागलपुर जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त को जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ गोपालपुर प्रखंड के समीप ब्रम्होतर तटबंध को भी अधिग्रहण कर उसे भी निर्माण कराने को कहा गया । उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमें गोपालपुर इस्माइलपुर को बाहर से बचाना है इसके लिए जो भी हमारे प्रक्रिया होगी हम पूरा करेंगे और भारत सरकार से भी इसमें सहयोग लेंगे । वही इस्माइलपुर से जानवी चौक एवं इस्माइलपुर से […]

गोपालपुर : जल जमाव की समस्या एवं रिंग बांध से बाहर व प्रखंड मुख्यालय से लेकर अन्य गांव के बीच बांध बनाने की मांग ||GS NEWS

DESK 040

गुरुवार को इस्माइलपुर से बिंद टोली रिंग बांध स्पर संख्या 2 और 3 के बीच डिमांड गांव के पास रिंग बांध के कटाव स्थल पर जल संसाधन विभाग संजय झा के द्वारा निरीक्षण किया गया । इस दौरान स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई प्रकार की मांगे रखी गई स्पर संख्या 4 और 5 के बीच स्लुइस गेट बनाने की मांग की गई तथा रिंग बांध पर जाह्नवी चौक से सैदपुर बिन टोली तक पक्की सड़क बनाने की मांग भी की गई तथा रिंग बांध में बोल्डर पिचिंग कार्य कराने की. मांग की गई तथा मुखिया प्रतिनिधि मनोहर मंडल ने रिंग बांध से बाहर इस्माइलपुर पश्चिमी भीठ्ठा के ग्राम इस्माईलपुर, फुलकिया ,रामनगर, रामदिरी सहित पूर्वी भिट्ठा पंचायत के मन्धत […]