Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया : बिना चढावा के गोपालपुर प्रखंड में नहीं मिलता है पीएम आवास योजना का लाभ || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ गोपालपुर प्रखंड में गरीबों को बिना चढावा दिये नहीं मिलता है. मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी ने गाँव के गरीबों को पक्का छत उपलब्ध कराने हेतु पीएम आवास योजना के तहत तीन किश्तों में लाभुकों के खाते में एक लाख रुपए देने का प्रावधान बनाया है. साथ ही लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में बारह हजार रुपये तथा मनरेगा से मजदूरी के रूप रुपये लाभुकों के खाते में दिये जाने का प्रावधान है . परन्तु पंजीयन, जिओ टैगिंग व कागज वगैरह के नाम पर लाभुकों से दो हजार रुपये व खाते में राशि की पहली किश्त आने पर दस से […]

गोपालपुर : शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद् सदस्य का उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपाइयों ने किया प्रसन्नता व्यक्त || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार विधान परिषद् का उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपाइयों ने खुशी का इजहार व्यक्त किया. सैदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेन्द्र कुमार गौतम, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी, नवगछिया भाजपा महामंत्री आलोक सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री द्वय रंजीत झा, चंदन कुमार भगत, बादल चौरसिया, रवि कुमार साह सहित दर्जनों भाजपाइयों ने श्री हुसैन को भाजपा द्वारा बिहार विधान परिषद् का उम्मीदवार बनाये जाने पर स्वागत करते हुए कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास में उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. DESK 04

तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 की वार्ड सदस्या सोनिया देवी को हर घर नल का जल योजना को 30 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – भाजपा पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार की लिखित शिकायत पर बीडीओ प्रियंका ने जेएसएस हिलारियुस हेम्ब्रम व कनीय अभियंता से वार्ड नंबर 14 में हर घर नल का जल योजना की जाँच शुक्रवार को करवाया. जाँच के दौरान पाइप में लिकेज व घरों में नल का कनेक्शन नहीं पाया गया. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि वार्ड सदस्या सह वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति की अध्यक्षा सोनिया देवी को हर हाल में तीस जनवरी तक हर घर नल का जल योजना को पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित बिंद टोली गाँव में विकास के कार्य हर हाल में करवाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन्दिरा आवास व पीएम आवास योजना […]

गोपालपुर : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर को किया गया ग्रामीणों को समर्पित || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत तीन लाख रुपए की राशि से डुमरिया चपरघट पंचायत के कालिंदीनगर गाँव में शुक्रवार को सामुदायिक स्वच्छता परिसर को ग्रामीणों को समर्पित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार तीन शौचालय व स्नानागार पुरुषों के लिए व तीन शौचालय व स्नानागार महिलाओं के लिए बनाया गया है. मौके पर मुखिया खगेश सिंह, प्रखंड समन्वयक विकास कुमार वाररूम कर्मी राहुल कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

गोपालपुर : जल जीवन हरियाली के तहत हरेक पंचायत में लगेंगे 2400 पौधे : मनरेगा पीओ || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – वित्तीय वर्ष 2021-22 में जल जीवन हरियाली योजना के तहत मनरेगा से हरेक पंचायतों में 2400 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए मनरेगा के गोपालपुर व इस्माइलपुर पीओ ने बताया कि पौधा रोपण का कार्य निजी व सरकारी जमीन पर नियमानुसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी चापाकल के पास अधिक से अधिक सोख्ता का निर्माण आने वाले दिनों में किया जायेगा. मनरेगा से निजी जमीन पर खेत पोखरी योजना के तहत किसानों की जमीन पर पोखर खुदाई का कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के पंचायतों में बनवाये गये राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है तथा जल्द ही आधे -अधूरे भवनों […]

गोपालपुर : दिन दहाडे अभिया गांव के निकट बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना को बेखौफ अपराधियों ने दिया अंजाम || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – बेखौफ अपराधियों ने दिन के डेढ बजे हथियार के बल पर गोपालपुर स्थित बंधन बैंक कर्मी मुँगेर जिला निवासी प्रीतम कुमार व पश्चिम बंगाल राज्य के दिनाजपुर निवासी सुजय बर्मन शुक्रवार की दोपहर को अपने -अपने बाइक व स्कूटी से अभिया बाजार से बैंक का काम निपटा कर वापस गोपालपुर आ रहे थे कि लत्तीपाकर व अभिया बाजार सडक के बीच तीन बाइक पर छह हथियार बंद अपराधी पूर्व से घात लगाये बैठे थे कि दोनों बैंक कर्मी के नजदीक आते ही बेखौफ अपराधियों ने बाइक रोक कर प्रीतम कुमार के कंधे पर लटके बैग को छीन लिया. उसके बाद दूसरे बैंक कर्मी सुजय बर्मन की स्कूटी को धक्का मार कर गिरा दिया. अपने -अपने बाइक पर सवार […]

गोपालपुर : गोसाई गांव के मुखिया ने किया 500 लोगों के बीच कंबल का वितरण, लोगों से किया अपील – जरूरतमंदों के लिए आगे आएं ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के मुखिया सह गोपालपुर मुखिया संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने अपने सौजन्य से 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया । मौके पर उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय जरूरतमंदों के लिए आम लोग भी आगे आयें । यात्रा में अपने पुराने उपयोग किए गए कपड़े को साथ में लेकर चले ताकि कहीं जरूरतमंद अगर सड़क किनारे नजर आएं तो उन्हें मदद करें । ठंड बढ़ते जा रहा है इस बीच जरूरतमंदों के बीच आपका किया गया एक छोटा प्रयास भी बड़ा सार्थक होगा । मौक़े पर पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद यादव, नटवर चंद्र झा, संजय साह, राजेश कुमार झा पप्पू , […]

मृत्यु भोज सामाजिक अभिशाप कुरीति पर आधारित फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन || GS NEWS

DESK 040

फोटो भी है प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के सुदूर गाँव में मृत्यु भोज सामाजिक अभिशाप फिल्म की शूटिंग का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन सुकटिया बाजार पंचायत के आजमाबाद में समाजसेवी अश्विनी कुमार उर्फ गुड्डू राजा ने गाँव के दुर्गा मंदिर में किया. इसके साथ ही फिल्म कंपनी माँ मंजी फिल्म प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन दिवगंत मुखिया स्व गौतम शर्मा की विधवा पत्नी मंजू देवी ने किया. फिल्म के निर्देशक प्रिंस प्रिय ने इस अवसर पर कहा कि मृत्युभोज एक सामाजिक कुरीति है. इसे राजस्थान की तरह बिहार से भी खत्म करने की जरूरत है. मौके पर रूपेश सिंह, अनिल कुमार अनल, शंभू रजक, अवधेश पासवान, फिल्म के कलाकार प्रशांत अधिकारी, प्रियंका सिंह, लेखक अभिजीत कुमार बाबा, निर्माता निपुंजय, अभिनेत्री […]

गोपालपुर : पूरी राशि मिलने के बाद भी नहीं बना आवास, सवालों के घेरे में व्यवस्था || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों इन्दिरा आवास योजना से लेकर पीएम आवास योजना की महत्त्वाकांक्षी योजना यहाँ दम तोडती नजर आ रही है. पूरी राशि मिलने के बावजूद सैकडों लोगों ने आवास का निर्माण नहीं किया है. इसकी लिखित शिकायत भाजपा के पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने बीडीओ गोपालपुर से करते हुए बताया है कि तिनटंगा करारी पंचायत के बिंद टोली गाँव में वर्ष 2010-11 से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों को आवास योजना का लाभ देते हुए पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है. परन्तु लाभुकों ने अब तक आवास बनाना जरुरी नहीं समझा. पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि दर्जनों ऐसे लाभुक हैं. जो पिछले बीस -पचीस […]

गोपालपुर : पीएम आवास योजना में बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना में गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत बीडीओ गोपालपुर से तिनटंगा करारी पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने लिखित आवेदन देकर किया है. अपने आवेदन में भाजपा पंचायत अध्यक्ष ने लिखा है कि वर्षों पूर्व दूसरी जगह जाकर बसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया. उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2010-11 में महेन्द्र सिंह – शीला देवी को इन्दिरा आवास योजना के अंतर्गत पूरी किश्त दी गई. परन्तु लाभुक द्वारा निर्माण कार्य नहीं किया गया वर्ष 2011-12 में नित्यानंद सिंह -पार्वती देवी व कृष्ण मोहन सिंह -विभा देवी वर्ष2012-13 में जय कुमार सिंह नंदलाल सिंह व कन्हैया सिंह, 2014-15 में रमणी देवी -महेन्द्र सिंह, तेतरी […]