November 28, 2020
नारायणपुर: वार्ड सदस्य का प्रशिक्षण संपन्न || GS NEWS
B BABULनारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में चल रहे दो दिवसीय वार्ड सदस्य का ओनलाईन प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में शनिवार को जयपुर चुहर पश्चिम, जयपुर चुहर पूरब, सिंहपुर पूरब, सिंहपुर पश्चिम, शहजादपुर, बैकठपुर दूधैला के वार्ड सदस्य को ऑनलाइन प्रशिक्षण ग्राम पंचायत विकास योजना का दिया गया. उक्त जानकारी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने दी. B BABUL