Category Archives: गोपालपुर

Noimg

गोपालपुर: विभिन्न दलों के नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान प्रारंभ

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा अपने -अपने समर्थकों द्वारा जोर शोर से व्यापक जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जदयू प्रत्याशी के सुपुत्र की अगुआई में जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता अपने विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को विजयी बना कर पुनः सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं तो राजद उम्मीदवार शैलेश यादव तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार बनाने के लिये राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्व में दिन रात जनसंपर्क में लगे हैं. वहीं राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ सैदपुर व आसपास के गाँवों में जनसंपर्क किया. B BABUL

गोपालपुर: वामपंथ के गढ में वामपंथियों की जमीन खिसकी

B BABUL0

कभी वामपंथियों का गढ रहे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में अब वामपंथियों का जनाधार समाजवादी विचारधारा से जुडी पार्टियों में शिफ्ट होने के कारण यहाँ वामपंथियों का जनाधार सिमट गया है. कभी कांग्रेस हराओ तो कभी भाजपा हराओ मुहिम के कारण गठबंधन की राजनीति का खामियाजा वामपंथियों को गोपालपुर विधानसभा चुनाव में भुगतना पड रहा है. कभी गरीब -गुरुबों के संघर्ष के प्रतीक के रूप में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में वामपंथी नेताओं की पहचान थी. परन्तु सुविधा की राजनीति के कारण वामपंथियों का किला ध्वस्त हो गया. आजादी के ततकाल बाद हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में 1957 ई में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सैदपुर निवासी का मणिराम सिंह उर्फ गुरूजी को गोपालपुर […]

नवगछिया : गोसाईं गाँव के लापता युवक नटवर का शव पानी से बरामद GS NEWS

B BABUL0

सोमवार की शाम से लापता गोसांयगांव के युवक नटवर यादव का शव बुधवार की सुबह उसके बासा के निकट खेत में जमे पानी से बरामद हुआ. मृतक युवक नटवर यादव सोमवार की शाम को मकंदपुर चौक से सामान लेकर वापस बासा के आया. परन्तु रात में घर भोजन के लिए नहीं जाने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर कुछ भी पता नहीं चलने पर मंगलवार की शाम को पत्नी सोनी देवी ने अपने पति नटवर यादव के गुमशुदगी का रिपोर्ट गोपालपुर थाना में दर्ज करवाया था. बुधवार की सुबह उसका शव उसके बासा के निकट ही पानी से बरामद हुआ. हालांकि उसके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान मौजूद नहीं है. परन्तु उसकी पत्नी व अन्य परिजन उसको विश्वास […]

गोपालपुर: गोसाईंगाँव के पशुपालक नटवर के अपहरण कर हत्या की आशंका, पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को आवेदन देकर लगाई गुहार GS NEWS

B BABUL0

गोसाईंगाँव निवासी पशुपालक नटवर यादव का अपहरण पीडब्लूडी सडक पर स्थित बासा से सोमवार की शाम को अपहरण कर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए पत्नी सोनी देवी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पति नटवर यादव को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार नटवर सोमवार को दोपहर के बाद अपने घर से साइकिल से सामान लाने मकंदपुर चौक गया था. मकंदपुर चौक से वापस अपने बासा पर आया. क्योंकि बासा पर साइकिल पर टँगा सामान व उसका चप्पल सही सलामत रखा हुआ है. परन्तु नटवर यादव गायब है और अबतक उसका कोई अता पता नहीं चल रहा है. मकंदपुर चौक से उसे अपने बासा पर आते उसके भतीजा ने भी देखा था. […]

गोपालपुर: सिंघिया मकंदपुर में आपसी अदावत में सरेशाम बमबारी, दहशत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – सरेशाम बेखौफ अपराधियों ने आपसी अदावत में गोपालपुर थाना क्षेत्र के भीड़ भरे सिंघिया मकंदपुर चौक पर मूढी मिल के निकट आपसी अदावत में बमबाजी कर दहशत फैला दिया. घटनास्थल पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंसपैक्टर भारत भूषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती सहित नवगछिया थाना व अन्य कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल के कारण सिंघिया मकंदपुर व भवानीपुर के युवकों के बीच विवाद हो गया था. इसी बीच बाइक लेकर आये एक युवक ने यह कहते हुए बम पटक दिया कि मैं उसे नहीं छोडूँगा. इस घटना में रूपेश किराना स्टोर में सामान ले रहे गोसाईंगाँव के महादलित सुनील डोम नामक व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना से सिंघिया मकंदपुर […]

नवगछिया: घर के किचन को रखे सुरक्षित, पाइप रेगुलेटर पर रखें ध्यान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गांधी जयंती के अवसर पर आरबीएस इण्डेन गैस एजेंसी के द्वारा सुरक्षा होज की तारीख रखिए याद कार्यक्रम के तहत उपभोक्ताओं को किचन की सुरक्षा की जानकारी दी. कार्यक्रम में आए इण्डेन गैस के भागलपुर एरिया सेल्स मैनेजर आलोक राज ने उपभोक्ताओं को गैस उपयोग करने के संदर्भ बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. मौके पर उन्होंने कहा कि हर पांच वर्ष में गैस चूल्हा की पाइप को बदलने एवं पाइप एवं रेगुलेटर पर हमेशा ध्यान रखने की सलाह दी. मौके पर आरबीएस इण्डेन एजेंसी संचालक राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार ओझा, केवल कुमार सिंह, बिहपुर गैस एजेंसी के संचालक मो शमशाद आलम, नारायणपुर गैस के संचालक मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में […]

ढोलबज्जा थाना चौक पर जमा बारिश की पानी, ग्रामीणों ने पंपिंग सेट लगाकर फेंका GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : थाना चौक समीप सड़कों पर जमा हुए बारिश की पानी को वहां के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंपिंग सेट लगाकर बाहर फेंका. ग्रामीण जयलाल शर्मा, जयचंद यादव, वीरेंद्र भगत, संतोष गुप्ता व ललित पासवान के साथ अन्य ने बताया की- यह बाजार जाने वाला मुख्य सड़क हैं. जहां 25 दिनों से बारिश का पानी सड़कों पर जमा रहने से सड़कों के गड्ढे का पता नहीं चलता था. जिसमें अब तक दर्जनों लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं तो, वहीं अन्य राहगीरों व स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पानी का निकास नहीं रहने से यह पानी थाना परिसर के भोला बाबा मंदिर में भी फैला हुआ था. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: सड़क दुर्घटना में भांजे का मौत, मामा फरार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया व खगड़ियॉ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पसराहा थाना अंन्तर्गत एन एच 31 सतीश नगर चौक के पास शुक्रवार की दोपहर मानसी से नवगछिया की और जा रही बी आर 10 एफ 5058 मोटरसाईकिल पर सवार सहरसा के सिमरी बतियारपुर निवासी अमित कुमार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गया. प्रत्यदर्शीयों ने बताया कि महेशखूंट की और से बाईक पर सवार दो युवक जा रहा था.सामने से तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रक आई अचानक बाइक का बेलेंस बिगड़ने से पीछे बैठे युवक बाइक से नीचे गिर गया जिसे ट्रक रोंदते हुए फरार हो गया. जख्मी हालत में साथ आए युवक ने अपने को घर चुकती और मृतक का […]